Header Ads

P.G. Diploma in Teaching English : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी एवं आवेदन लिंक यहाँ देखिये

New - ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  में वृद्धि अब 31 July 2024 तक कर सकते हैं आवेदन
Post Graduate Diploma in Teaching English (शासकीय शिक्षकों के लिए एक वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश)

Post Graduate Diploma in Teaching English 

(शासकीय शिक्षकों के लिए एक वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश)

P.G. Diploma in Teaching English के लिए ऑनलाइन आवेदन समय सारणी 

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि - 06 June 2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 July 2024 (संशोधित)

P.G. Diploma in Teaching English के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एवं पात्रता की पूरी जानकारी के लिए यह पोस्ट अंत तक पढ़िए.

Post Graduate Diploma in Teaching English

यदि आप प्रदेश के किसी शासकीय विद्यालय (स्कूल शिक्षा विभाग / जनजातीय कार्य विभाग) में व्याख्याता / शिक्षक / प्रधान अध्यापक / उच्च माध्यमिक शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक  हैं और अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि धारक होने के साथ कम से कम एक वर्ष से अंग्रेजी विषय का अध्यापन करा रहें है तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.

राज्य शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत कार्यरत आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (English Language Teaching Institute) एक राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान है। यहाँ पर एक वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश (One Year In-Service Training, Post Graduate Diploma in Teaching English) के लिए rsk.mponline.gov.in पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को अंग्रेजी भाषा शिक्षण की नवीन पद्धतियों, नवाचारों व भाषा के विभिन्न कौशलों से अवगत कराया जायेगा। प्रशिक्षणोपरांत इन शिक्षकों को अंग्रेजी शिक्षण प्रशिक्षण व पाठ्यपुस्तक लेखन के कार्य में नियोजित किया जायेगा।

एक वर्षीय सेवाकालीन प्रशिक्षण, Post Graduate Diploma in Teaching English 2024-25 के लिए निर्धारित मानदण्ड इस प्रकार निर्धारित है –

अंग्रेजी विषय का अध्यापन कर रहे शिक्षक पात्र 

5.1 संस्थान के एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शासकीय सेवारत (स्कूल शिक्षा विभाग / अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग) सभी व्याख्याता /शिक्षक/प्रधानाध्यापक / उच्च माध्यमिक शिक्षक/ माध्यमिक शिक्षक पात्र होंगे जो विद्यालय में अंग्रेजी विषय का अध्यापन कर रहें हों, तथा जिन्हे 01 जुलाई 2024 को या इसके पूर्व न्यूनतम 1 वर्ष का अंग्रेजी विषय के शिक्षण का अनुभव हो ।

प्राथमिक शिक्षक भी कर सकते हैं आवेदन 

5.2 संस्थान की सीटे रिक्त रहने पर कंडिका 5.1 में उल्लखित संवर्ग की उपलब्धता न पाये जाने पर परस्पर तथा शासकीय सेवारत प्राथमिक शिक्षक संवर्ग से सीटे भरी जा सकेंगी । बशर्ते उन्होने अहर्ताकारी उपाधि प्राप्त कर ली हो तथा उन्हे माध्यमिक अथवा उच्च / उच्चतर स्तर में एक जुलाई 2024 से पूर्व न्यूनतम एक वर्ष का पढ़ाने का अनुभव हो ।

पाठ्यक्रम पूर्ण करना अनिवार्य

5.3 शासकीय शिक्षक द्वारा प्रवेश लेने के उपरांत पाठ्यक्रम पूर्ण करना अनिवार्य है। अपवाद स्वरूप उचित कारण होने पर पाठ्यक्रम के दौरान अभ्यर्थी को संस्थान से मूल संस्था की ओर मुक्त किया जा सकेगा। शासकीय सेवक को उसके लिए निर्धारित सभी आनुशासनिक/ आचरण नियमों का पालन करना होगा ।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु 

5.4 अभ्यर्थी के लिए पाठ्यक्रम का सत्र प्रारम्भ होने के वर्ष की दिनांक 01 जुलाई 2024 को अधिकतम आयु 50 वर्ष अथवा उससे कम होनी चाहिए।

6- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश में प्रवेश हेतु शैक्षणिक अर्हता  -

एम० ए० अँग्रेजी में न्यूनतम 50% अंको के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उपाधिधारी।

7- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश हेतु आवेदन की प्रक्रिया -

प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को एम पी आनलाइन के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्यवाही करनी होगी। इस हेतु अभ्यर्थी स्वयं के निवास पर उपलब्ध इन्टरनेट सुविधा अथवा एम पी आनलाइन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से निम्रानुसार कार्यवाही कर सकते हैं :-

7.1 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश हेतु ऑनलाइन पंजीयन - सभी अभ्यर्थियों को http://rsk.mponline.gov.in पर आनलाइन पंजीयन करना होगा। पंजीयन हेतु एम पी ऑनलाइन द्वारा निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा।

अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज

7.2 पंजीयन करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज़ यथा कक्षा-10, 12, एवं स्रातक, स्नातकोत्तर इत्यादि की अंकसूची, संस्था प्रधान द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र , अनुभव प्रमाण पत्र तथा अन्य बांछित दस्तावेज़ एम पी आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

7.3 पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर अभ्यर्थी को एसएमएस द्वारा जानकारी प्राप्त होगी।

8- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश सीट आबंटन -

8.1 अभ्यर्थियों के प्रवेश अहर्ताकारी परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर निर्मित मेरिट सूची के अनुसार गुणानुक्रम में निर्धारित काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश होंगे।

8.2 समान संवर्ग के अभ्यर्थियों के अहर्ताकारी परीक्षा में अंक समान होने पर नियुक्ति तिथि को वरीयता दी जाएगी ।

8.3 निर्धारित तिथि तक आबंटित सीटों के विरूध्द पर्याप्त मान्य आवेदन न होने की स्थिति में रिक्त रह गई सीटों को कंडिका 5.1 एवं 5.2 के आधार पर काउन्सलिन्ग के अन्य राउंड में भरा जाएगा।

8.4 सीट आबंटन के आधार पर एम पी आनलाइन द्वारा अभ्यर्थी के लिए आनलाइन अलॉट्मेंट लेटर जारी किया जाएगा एवं पोर्टल पर दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एस एम एस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

9. संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया :

9.1 संस्थान में प्रवेश लेने हेतु एम पी ऑनलाइन पोर्टल http://rsk.mponline.gov.in पर (प्रवेश प्रारम्भ एवं समाप्ति की तारीख) अवधि प्रदर्शित की जाएगी, जिसमे अभ्यर्थी को ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना होगा।

9.2 संस्थान को एम पी ऑनलाइन द्वारा आवंटित अभ्यर्थियों की सूची मेल पर उपलब्ध कराई जाएगी। संस्थान द्वारा संधारित मेल आई डी rsk.elti@mp.gov.in एवं eltibhopal@gmail.com एम पी ऑनलाइन से पत्र व्यवहार हेतु मान्य होंगे।

9.3 अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु पात्र होने पर पोर्टल से सीट अलॉट्मेंट लेटर प्राप्त होगा। इसके आधार पर अभ्यर्थी को संस्थान में उपस्थित होकर सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन कराना पड़ेगा।

9.4 अभ्यर्थियों को इसके पश्चात नियमानुसार निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करने के उपरांत अभ्यर्थी की सीट संस्थान द्वारा लॉक की जाएगी | सीट लॉक होने पर आवेदक का प्रवेश मान्य होगा तथा इसकी सूचना अभ्यर्थी को मेल एवं एसएमएस द्वारा दी जाएगी।

10- शुल्क -आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान में प्रवेश के उपरांत राज्य शासन एवं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क देय होगी।

P.G. Diploma in Teaching English : Online Application Link

आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान, राज्य शिक्षा केंद्र - पी.जी. डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाइन आवेदन लिंक (सर्वर रिस्पांस धीमा होने से Link ओपन होने में समय लग रहा है.)

👉P.G. Diploma in Teaching English हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए https://rsk.mponline.gov.in/ पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.