Header Ads

Update Student Profile for Scholarships 2024 – Mobile से Shiksha Portal पर Students Profile कैसे Update करें?

Update Student Profile for Scholarships – Mobile से Shiksha Portal पर Students Profile कैसे Update करें?; Update Student Profile for Scholarships – Mobile से Shiksha Portal पर Students Profile कैसे Update करें?, Update Bank Account And IFS Code of Student

Update Student Profile for Scholarships – Mobile से Shiksha Portal पर Students Profile कैसे Update करें?

Shiksha Portal पर students Profile Update शुरू हो चूका है, निश्चित समय अवधि में सत्र 2024-25 में Scholarship के लिए शिक्षा पोर्टल पर विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट की जाना है. इस कार्य में शिक्षकों की मदद के लिए MP Education Gyan Deep द्वारा Shiksha Portal पर Students Profile Update करने की जानकारी दी जा रही है. वैसे तो प्रोफाइल अपडेशन का कार्य PC/Laptop के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है, किन्तु यदि आप इसे अपने Mobile के माध्यम से Shiksha Portal पर Students Profile Update करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में उसके लिए एक ट्रिक (तरीका) दिया गया है. जिसके माध्यम से आप आसानी से मोबाइल से भी प्रोफाइल अपडेशन का कार्य कर सकेंगे. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

Students Profile Update के लिए आपको http://shikshaportal.mp.gov.in पर लॉग इन करना होगा, लॉग इन के बाद Main Menu पर क्लिक करने के बाद ओपन होने वाले आप्शन में से  Student Profile Mgmt  पर क्लिक करने पर Student Profile Management System पेज ओपन होगा. यहाँ प्रदर्शित आप्शन Student Profile पर क्लिक करने पर निम्न आप्शन शो होंगे -

1. Download Student Roll list of a school

2. List Of Students (Approved / Rejected) E-KYC

3. Update Student Profile for Scholarships

4. Get Updated Samagra Profile of a Student

5. Update Bank Account And IFS Code of Student

6. Update Mobile Number of Student

7. View History of all Bank Account Details Changed / Update By You

8. View History of all Bank Account by Samagra ID

9. View Bank Account Details Validate Via Bank

10. View List of Students who are using this Bank Account

11. Review SDMIS Profile of Students in Your School

12. Update Student Profile For Exam (Class-5 And Class-8)

13. Update Student Class For Exam (Class-5 And Class-8)

यहाँ आप्शन 3. Update Student Profile for Scholarships पर क्लिक कर आगे दी प्रकिया अनुसार Student Profile Details Update की जा सकती है.

1.2 Update Student Profile for Scholarships

इस आप्शन के माध्यम से आप शाला में मैप्ड Students की प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं. प्रोफाइल अपडेशन के लिए आपको शिक्षा सत्र का चयन कर Student की 9 Digit Student Id (समग्र आई डी0 दर्ज कर Show Draft Profile of Student पर क्लिक करना है. आपके सामने Student की Academic Details (School Name & DISE Code) प्रदर्शित होगा. Edit Profile Details of Students पर क्लिक करने पर Student की Profile ओपन हो जाएगी. 

Student प्रोफाइल में निम्न जानकारियां अपडेट करना है –

कक्षा का सेक्शन, विद्यार्थी का 12 अंकों का Aadhar Number, पिता का स्टेट्स, पिता का व्यवसाय, परिवार की वार्षिक आय, माता का व्यवसाय, जाति (03 ST होने पर उपजाति), Digital Caste Certificate Number, धर्म, मातृभाषा कोड, क्या पिता या पालक आयकर दाता है अथवा 10 एकड़ से अधिक भूमि है?, क्या परिवार से केवल दो ही छात्रों द्वारा छात्रवृति ली जा रही है, बसाहट का नाम जिसमे छात्र निवास करता है, क्या विमुक्त/घुमक्कड/अर्ध-घुमक्कड जाति है, कितने भाई/बहन हैं, गत वर्ष में विद्यार्थी की उपस्थिति दिवस, विद्यार्थी के शिक्षण का माध्यम, निःशक्तता का प्रकार, निःशक्त विद्यार्थी दिये गए उपकरण, विद्यार्थी को नि:शुल्क हॉस्टल सुविधा, विद्यार्थी बेघर है?, गत कक्षा की परीक्षा का वर्ष, गत वार्षिक परिणाम, उत्तीर्ण प्रतिशत, क्या विद्यार्थी नवीन व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम में पंजीकृत है आदि जानकारियां दर्ज / सेलेक्ट करना है. 

Students Bank Account Number - क्रमांक 50 पर विद्यार्थी का बैंक खाता क्रमांक तथा क्रमांक 51 पर बैंक का IFS कोड प्रदर्शित होगा. Bank Account Number या IFS Code त्रुटिपूर्ण होने पर पेज पर दी लिंक (लाल रंग में) पर क्लिक कर खाता नम्बर अपडेट किया जा सकता है. 

इसके बाद  विद्यार्थी/ पालक/ अभिभावक का मोबाइल नंबर तथा विद्यार्थी/ पालक/ अभिभावक की ईमेल आई डी आदि उपलब्ध होने पर दर्ज कर Submit पर क्लिक करने पर Student की Profile जानकारी Update हो जाएगी तथा साथ ही Screen पर विद्यार्थी को प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति योजना व राशि भी शो होगी.

Shiksha Portal पर Login के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. (यदि आप मोबाइल के माध्यम से प्रोफाइल अपडेट करना चाहते हैं, तो पहले आगे दी जानकारी अवश्य पढ़िए)

Mobile के माध्यम से Students Profile Update करना

शिक्षा पोर्टल पर Students Profile Update के लिए PC या Laptop के प्रयोग से आसानी रहती है और मोबाइल से अपडेशन में Students Profile आप्शन क्लिक ही नहीं हो पाता. इसके लिए Puffin Browser का प्रयोग कर Puffin Browser में उपलब्ध Mouse आप्शन का प्रयोग कर मोबाइल से छात्र प्रोफाइल अपडेशन का कार्य किया जा सकता है, किन्तु Puffin Browser में भी इस कार्य में कठिनाई आती है. इसलिए हम आपको बिना Puffin Browser के मोबाइल से Chrome या अन्य ब्राउज़र के माध्यम से मोबाइल से प्रोफाइल अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.

Shiksha Portal पर Mobile के माध्यम से Students Profile Update कैसे करें?

मोबाइल के द्वारा स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आगे दो लिंक दी जा रही है, आपको दोनों लिंक का उपयोग करना है. सबसे पहले नीचे दी Link 1  पर क्लिक करने पर Shiksha Portal पर Login का पेज ओपन होगा, जहाँ आप अपनी Unique ID और Password का प्रयोग कर लॉग इन कीजिए. लॉग इन के बाद आप मोबाइल के Home बटन से ब्राउज़र को मिनी माइज करना है (बिना बेक बटन के सीधे बाहर होना). इसके बाद आपको पुनः यही पोस्ट ओपन करना है और इस बार Link 2 पर क्लिक करना है. दूसरी लिंक से सीधे Student Profile अपडेशन का पेज ओपन होगा. यहाँ सबसे पहले ब्राउज़र के मेनू (Chrome में ऊपर कोने पर बनी तीन लाइन से) Desktop Site आप्शन को टिकUpdate Student Profile for Scholarships – Mobile से Shiksha Portal पर Students Profile कैसे Update करें?, Update Bank Account And IFS Code of Studentकीजिए. ऐसा करके आप आसानी से अपने मोबाइल से Student Profile Update कर सकेंगे.

Link 1 – Shiksha Portal पर login के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Link 2 – शिक्षा पोर्टल पर लॉग इन हो जाने के बाद ब्राउज़र को सीधे बंद (मिनी माइज) कर पुनः पोस्ट ओपन कर इस लिंक पर क्लिक कीजिए. 

MP Education Gyan Deep की अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा Telegram Group Join कीजिए, टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.