Header Ads

HGHV 2020-21 (परिपत्र क्र.-2) - हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम अंतर्गत red zone / Containment Area के लिए गृह संपर्क के सम्बन्ध में निर्देश एवं HGHV शिक्षक (फीडबैक) डायरी का प्रारूप

HGHV 2020-21 (परिपत्र क्र.-2) - हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम अंतर्गत red zone / Containment Area के लिए निर्देश एवं HGHV शिक्षक (फीडबैक) डायरी प्रारूप.
Hamara Ghar Hamara Vidyalay Yojna – यदि शिक्षक या विद्यार्थी red zone / Containment Area में रहते हैं तो हमारा  घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत गृह संपर्क के सम्बन्ध में निर्देश.

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आदेश क्रमांक / पा.पु. / रा.शि.के. / 2020 / 869 (HGHV 2020-21 परिपत्र क्र.-2) भोपाल दिनांक 07/07/2020 द्वारा निम्नानुसार निर्देश जारी किए गए -
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षकों को प्रतिदिन 5 – 5 विद्यार्थियों के घर जाकर संपर्क करने तथा हमारा घर हमारा विद्यालय अवधारणा पर संचालित कार्यों का अवलोकन एवं आंकलन करने तथा अपना फीडबैक शिक्षक डायरी में संधारित करने के निर्देश दिए गए हैं.
उपरोक्त निर्देश में RSK द्वारा दिनांक 07/07/2020 को जारी HGHV 2020-21 (परिपत्र क्र.-2) द्वारा निर्देशित किया गया है कि –
1. यदि शिक्षक red जोन / कन्टेनमेंट क्षेत्र में आते हैं तो उन्हें विद्यार्थियों के घर न जाकर दूरभाष पर विद्यार्थियों से संपर्क करके कार्यों का अवलोकन तथा उनका आंकलन करना होगा.

2. इसी तरह से जो विद्यार्थी कन्टेनमेंट क्षेत्र में आते हैं तो उनके घर शिक्षकों को जाने की आवश्यकता नहीं है. उनसे टेलीफोनिक संपर्क स्थापित करके कार्यों का परिक्षण एवं निरिक्षण किया जा सकता है.
HGHV शिक्षक (फीडबैक) डायरी प्रारूप  
HGHV शिक्षक (फीडबैक) डायरी प्रारूप  – हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम अंतर्गत छात्र / छात्राओं से प्रतिदिन किए जाने वाले संपर्क का विवरण शिक्षक को शिक्षक (फीडबैक) डायरी में अंकित करना है, इस शिक्षक (फीडबैक) डायरी में किन बिन्दुओं के आधार पर फीडबैक लिखा जाए इसके लिए एक प्रारूप यहाँ दिया जा रहा है. यह एक मानक प्रारूप है, आप अपने अनुसार इसमें सुधार / संशोधन कर सकते हैं.
हमारा घर हमारा विद्यालय शिक्षक (फीडबैक) डायरी का प्रारूप देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep के Telegram ग्रुप / चैनल  पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे Telegram ग्रुप / चैनल  को ज्वाइन कीजिए । 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.