Header Ads

MP Board की वेबसाइट mpbse.nic.in के लिए School Login हेतु नया पासवर्ड कैसे प्राप्त करें? MPBSE की वेबसाइट पर School Signup की जानकारी,

MP Board की वेबसाइट mpbse.nic.in पर School Signup की जानकारी

MP Board की वेबसाइट mpbse.nic.in के लिए School Login हेतु नया पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MP Board) द्वारा प्रवेश, नामांकन, परीक्षा आदि कार्यों के सम्पादन के लिए नवीन वेबसाइट लाँच की है, इस वेबसाइट के माध्यम से ही बोर्ड से संम्बन्धित समस्त कार्य सम्पादित होने हैं. पूर्व में बोर्ड परीक्षा सम्बन्धी कार्य mpbse mponline वेबसाइट के माध्यम से किए जाते थे. जिसके लिए बोर्ड द्वारा प्रत्येक शाला को लॉग इन आई डी तथा पासवर्ड जारी किये गए थे. वेबसाइट के लिए पूर्व बने पासवर्ड वर्क नहीं करेंगे, mpbse.nic.in पर School Login के लिए मण्डल से नयाआई डी पासवर्ड प्राप्त होगा.


mpbse.nic.in वेबसाइट पर School Sign up करना – नई वेबसाइट पर लॉग इन के लिए स्कूल को न्य पासवर्ड प्राप्त करने हेतु mpbse.nic.in पर School Sign up करना होगा, School Sign up के लिए लिंक आगे दी जा रही है, School Sign up के लिए आपको बोर्ड से प्राप्त 6 अंकों का School Code दर्ज कर View पर क्लिक करना है.यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं।

View पर क्लिक करने पर स्कूल का नाम, जिला, ब्लाक, विद्यालय प्रमुख का नाम तथा विद्यालय प्रमुख का मोबाइल नम्बर प्रदर्शित होगा, साथ ही इस पेज पर एक बॉक्स दिया होगा जिसमें विद्यालय प्रमुख का पंजीकृत मोबाइल नम्बर लिख कर Request OTP / ओटीपी प्राप्त करे पर क्लिक करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा.
(ध्यान दीजिए, संस्था प्रमुख का स्वीकृत मोबाइल नम्बर वही दर्ज करना है जो mpbse पर रजिस्टर्ड है यदि मोबाइल नम्बर परिवर्तित करना है तो मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए DEO कार्यालय से सम्पर्क कीजिए)


नया पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर SMS द्वारा प्राप्त होगा - OTP दर्ज कर सबमिट करने पर संस्था प्रमुख के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर SMS के माध्यम से यूजर आई डी व पासवर्ड प्राप्त होगा जिसका प्रयोग कर आप mpbse.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन कर नामांकन, प्रवेश सूची, परीक्षा फॉर्म आदि कार्य कर सकेंगे.
MP Board नामांकन वर्ष 2020-21 - MP Board द्वारा नामांकन की प्रक्रिया mponline के स्थान पर बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in के माध्यम से पूर्ण करने के निर्देश जारी किए है। mpbse वेबसाइट से Students Enrollment (नामांकन) की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -

MASHIM App / MASHIM Website पर Teachers Registration (माशिम पर शिक्षक पंजीयन) - माशिम एप / वेबसाइट पर स्कूल साइन अप के साथ ही स्कूल के सभी शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन भी होना है, mashim पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद शिक्षक असेसमेंट पेपर व विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करना जैसे कार्य कर सकेंगे। Teachers Registration की लिंक उपलब्ध हो गई है, शिक्षक पंजीयन की पूरी जानकारी व पंजीयन लिंक के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -



NEW - MASHIM Portal पर Teacher SignUp की जानकारी -  माशिम पोर्टल पर School Signup के साथ स्कूल के शिक्षकों द्वारा भी साइन अप किया जाना है, आगे दी जा रही लिंक से आप शिक्षक साइन अप कर सकते हैं. MASHIM PORTAL पर Teacher SignUp की Step By Step Process जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए –



आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो प्लीज इस पोस्ट की लिंक को whatsapp पर ग्रुप्स में share जरूर कीजिए।

ये जानकारियां भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.