Teachers Registration on MASHIM Portal – जानिए MP Board की नई Website MASHIM Portal पर शिक्षक पंजीयन के बारे में
MASHIM Portal पर Teachers Registration – जानिए MP Board की नई Website MASHIM Portal पर शिक्षक पंजीयन के बारे
में
MP Board द्वारा लाँच की
गई नवीन वेबसाइट Mashim पोर्टल के माध्यम से Student Registration, Enrollment, Exam Form, आंतरिक मूल्याङ्कन आदि सभी कार्य होने हैं. इसके लिए MP Board के नए पोर्टल Mashim पर School Sign up के साथ ही माशिम पोर्टल पर शिक्षकों का भी पंजीयन होना है. यह जानकारी आप
septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं. माशिम पोर्टल पर पंजीकृत शिक्षक Assignment work / Question Paper अपलोड करना, Students के आतंरिक मूल्याङ्कन के अंक
पोर्टल पर अपलोड करना, शिक्षण सम्बन्धी ऑडियो-वीडियो अपलोड करना आदि कार्य कर
सकेंगे. अभी माशिम पोर्टल पर अपडेशन चल
रहा है, सभी आप्शन अभी एक्टिव नहीं हुए हैं.
MASHIM पोर्टल पर नवीन शिक्षक पंजीयन – माशिम पोर्टल
पर शिक्षकों का पंजीयन प्रारंभ हो चूका है, MASHIM Portal पर Teachers Registration की लिंक आगे दी जा रही है.
शिक्षक पंजीयन लिंक पर जाने पहले यह जान लीजिए कि
पंजीयन के समय आपको कौन-कौन सी Details दर्ज करना है.
माशिम पोर्टल पर
शिक्षक पंजीयन Details – शिक्षक पंजीयन हेतु आपको निम्न जानकारियाँ दर्ज
करना है –
Basic Details – बेसिक डिटेल्स के अंतर्गत नाम, उपनाम,
जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, Employee Code आदि जानकारीयाँ दर्ज
करना है.
Employment Type (रोजगार का प्रकार) एवं पद – रोजगार के प्रकार में Regular (नियमित), Samvida (संविदा), Contract (अनुबंध) और Guest (अतिथि) में से select करना है. जबकि पद के अंतर्गत Pricipal
HSS, Principal HS, Leturer, HM (MS), Teacher (UDT), HM (PS), Asstt. Teacher
(LDT), Varishtha Adhyapak, Adhyapak, Sahayak Adhyapak, Shiksha Karmi (1, 2, 3),
Samvida Shikshak (1, 2, 3), Sr. Lect., Jr. Lect, Guruji और Asstt.
Teacher (Science) में से select करना है.
Educational
Qualification (शैक्षणिक योग्यताएं) - Qualification
Type / योग्यता प्रकार में Basic (इसके अंतर्गत शिक्षक की शैक्षणिक
योग्यताएं आएगी, जैसे Graduate, Post Graduate, HSS आदि के
साथ विषय समूह और विषय चयन करना है), Professional योग्यता के अंतर्गत B.Ed.,
D,Ed., M.Ed., M.Phil, Ph.D. आदि और अन्य में Diploma, Post
Diploma, PGDCA आदि आयेंगे. योग्यता के साथ उत्तीर्ण वर्ष भी दर्ज
करना होगा. एक योग्यता दर्ज करने के बाद योग्यता जिदने के लिए दिए गए + पर क्लिक कर और योग्यता जोड़ी जा सकेगी.
उपरोक्त सभी
जानकारियां दर्ज करने के बाद पंजीयन करे पर क्लिक करे पर क्लिक करने पर आपकी
जानकारी Save हो जाएगी.
(नोट - अभी शिक्षक पंजीयन के लिए स्कूल लॉगिन आवश्यक है, स्कूल लॉगिन के बाद संस्था द्वारा शिक्षक प्रबन्धन मॉड्यूल के अंतर्गत अपनी संस्था के शिक्षकों का पंजीयन किया जा सकेगा. माशिम पोर्टल पर स्कूल साईन अप के बाद लॉग इन हो सकेगा, यदि आपने अभी तक माशिम पोर्टल पर स्कूल लॉग इन के लिए नया पासवर्ड नहीं प्राप्त किया है तो यहाँ क्लिक कर माशिम पोर्टल पर School Signup की जानकारी देखिए)
(नोट - अभी शिक्षक पंजीयन के लिए स्कूल लॉगिन आवश्यक है, स्कूल लॉगिन के बाद संस्था द्वारा शिक्षक प्रबन्धन मॉड्यूल के अंतर्गत अपनी संस्था के शिक्षकों का पंजीयन किया जा सकेगा. माशिम पोर्टल पर स्कूल साईन अप के बाद लॉग इन हो सकेगा, यदि आपने अभी तक माशिम पोर्टल पर स्कूल लॉग इन के लिए नया पासवर्ड नहीं प्राप्त किया है तो यहाँ क्लिक कर माशिम पोर्टल पर School Signup की जानकारी देखिए)
(School Login के बाद Modules के अंतर्गत शिक्षक प्रबन्धन Modules ओपन कर संस्था के शिक्षकों का पंजीयन कर सकेंगे)
Mashim Portal School
Login - पर सफलता पूर्वक शिक्षक पंजीयन होने के बाद शिक्षक की जानकारी
School Login पर प्रदर्शित होगी, प्राचार्य द्वारा शिक्षक प्रबन्धन मोड्यूल के
अंतर्गत शिक्षक / स्टाफ पंजीयन, शिक्षक / स्टाफ की जानकारी देखना एवं अपडेट करना
तथा शिक्षक को विषय आवंटन किया जा सकेगा.
Mashimपोर्टल पर School Login की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
NEW - MASHIM Portal पर Teacher SignUp की जानकारी - माशिम पोर्टल पर School Signup के साथ स्कूल के
शिक्षकों द्वारा भी साइन अप किया जाना है, आगे दी जा रही लिंक से आप शिक्षक साइन
अप कर सकते हैं. MASHIM PORTAL पर Teacher SignUp की Step
By Step Process जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए –
Please share on whatsapp - यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे
तो प्लीज इसे अपने मित्रों को whatsapp पर share जरुर कीजिए, इस जानकारी को whatsapp पर share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment