Header Ads

MP Board School Manyata Aawedan : MP Board की वेबसाइट पर School Profile Update करने तथा विद्यालय मान्यता / संबद्धता हेतु आवेदन की जानकारी.

Application for School Recognition / Affiliation:
विद्यालय मान्यता / संबद्धता हेतु आवेदन

MP Board द्वारा विद्यालय मान्यता / संबद्धता हेतु आवेदन विद्यालय से सम्बन्धित विवरण अपडेट करना होगा. पूर्व में स्कूल मान्यता / संबद्धता नवीनीकरण हेतु आवेदन mpbse mponline वेबसाइट के माध्यम से करना होता था, किन्तु अब माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट mpbse.nic.in के माध्यम से विद्यार्थी नामांकन, स्कूल मान्यता / संबद्धता नवीनीकरण आदि कार्य  हेतु आवेदन की लिंक उपलब्ध कराई गई है. साथ ही mpbse द्वारा स्कूल मान्यता / संबद्धता नवीनीकरण के साथ ही School Profile Update करना अनिवार्य किया गया है. MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट में हम MPBSE वेबसाइट पर स्कूल मान्यता / संबद्धता नवीनीकरण हेतु आवेदन दर्ज करने से सम्बन्धित जानकारी Share की जा रही है, आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
इस पोस्ट में आप जानेंगे –

School Profile Update करना - विद्यालय मान्यता / संबद्धता नवीनीकरण (Renewal) हेतु आवेदन के लिए 6 अंकों का School Code दर्ज करने पर विद्यालय का नाम / पता व विद्यालय का प्रकार प्रदर्शित होगा. नवीनीकरण के समय स्कूल प्रोफाइल अपडेट के लिए विद्यालय से सम्बन्धित निन्मलिखित जानकारी दर्ज करना होगा –
1 - Faculties / शिक्षा संकाय    - इसके अंतर्गत Humanities (कला संकाय), Science (विज्ञान संकाय), Commerce (वाणिज्य संकाय) तथा Vocational (व्यावसायिक)    विद्यालय में संचालित विषय संकाय की जानकारी देनी है  
2 - School Type  (शाला प्रकार) – इसके अंतर्गत High School, Higher Secondary तथा Both (High School - Higher Secondary दोनों) में से चयन करना है.
3 – विद्यालय का Email Address, Phone Number, Mobile Number की जानकारी दर्ज करना होगा.
4 – Society Entry (यदि सोसायटी रजिस्टर है), Ragistration Number तथा Ragistration Date की जानकारी दर्ज करना है.
5 - Broadband Connectvity सम्बन्धी जानकारी और स्कूल का Postal address.
6 - Student Enrolled /छात्रों की संख्या : इसके अंतर्गत Present/ वर्तमान में तथा आगामी 3 वर्षों में अपेक्षित कक्षावार (कक्षा 9, कक्षा 10, कक्षा 11 व कक्षा 12) विद्यार्थियों की संख्या दर्ज करना है.
7 - Available Land and building for School – इसके अंतर्गत स्कूल भवन के स्वामित्व, कुल क्षेत्रफल, निर्मित क्षेत्रफल, कक्षाओं की संख्या, 400 Sq. Ft. से अधिक क्षेत्रफल एवं 400 Sq. Ft. से कम क्षेत्रफल की कक्षाओं की संख्या तथा पुस्तकालय कक्षा आदि जानकारी दर्ज करना होगा.
8 - Sports Facilities – इसके अंतर्गत Open Ground Area (Length & Width),  Indoor Facilities Area (Length & width), Outdoors Sports, Indoor Sports आदि की जानकारी दर्ज करना है.
उपरोक्त जानकारी दर्ज करने के बाद Save करने के बाद Teachers Details भी दर्ज करना है.
9. Faculty & Teachers Details - school की जानकारी save करने के बाद स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी दर्ज करना है, प्रत्येक शिक्षक का नाम, उपनाम, आधार नम्बर, लिंग, जन्मतिथि, शिक्षक कोड (यूनिक आई डी), पदनाम, उच्चतम योग्यता, व्यावसायिक योग्यता, विषय, मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी दर्ज करना है.
MPBSE वेबसाइट पर स्कूल मान्यता / संबद्धता नवीनीकरण हेतु आवेदन के लिए वेबसाइट पर स्कूल लॉग इन करना होगा, School Login / स्कूल लॉग इन हेतु पासवर्ड कैसे प्राप्त करें? आदि की जानकारी आप यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं.

MPBSE वेबसाइटपर स्कूल मान्यता / संबद्धता नवीनीकरण हेतु आवेदन के लिए mpbse.nic.in पर जाने केलिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP बोर्ड से सम्बंधित ये जानकारी भी देखिए -
MP Board नामांकन वर्ष 2020-21 - MP Board द्वारा नामांकन की प्रक्रिया mponline के स्थान पर बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in के माध्यम से पूर्ण करने के निर्देश जारी किए है। mpbse वेबसाइट से Students Enrollment (नामांकन) की जानकारी के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
इस जानकारी को whatsapp पर share करने के लिए निचे दिए whatsapp बटन पर क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.