Header Ads

MP Education School Reopening 21 सितम्बर से शाला में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की Vimarsh Portal पर प्रतिदिन रिपोर्टिंग / प्रतिदिन विद्यार्थी उपस्थिति पत्रक भरना होगा

 MP School Reopening : Students Reporting on Vimarsh Portal.

MP Education  School Reopening 

21 सितम्बर से शाला में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की Vimarsh Portal पर प्रतिदिन रिपोर्टिंग / प्रतिदिन विद्यार्थी उपस्थिति पत्रक भरना होगा 

COVID School Daily Status

MP Education – स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 20/09/2020 को स्वैच्छिक आधार पर कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए शासकीय विद्यालयों में गतिविधियों को आंशिक रूप से पुनः प्रारंभ करने हेतु स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया गया है. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैंं।
कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थी अपने पालक / अभिभावक की लिखित अनुमति के पश्चात् स्वैच्छिक आधार पर शाला में आकर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे. विभाग द्वारा शालाओं के लिए कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न सामान्य एवं विशिष्ट एहतियाती उपायों को अपनाने के निर्देश जारी किए गए हैं 
स्कूल को करनी होगी प्रतिदिन रिपोर्टिंग / प्रतिदिन विद्यार्थी उपस्थिति पत्रक भरना होगा 
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय शालाओं के लिए दिनांक 21 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक प्रतिदिन शाला में मार्गदर्शन हेतु उपस्थित होने वाले कक्षावार विद्यार्थियों की जानकारी Vimarsh Portal पर दर्ज करना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए विमर्श पोर्टल पर लॉग इन के बाद होम पेज पर दाहिनी ओर लिंक “दिनांक 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रतिदिन शाला में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या दर्ज करें” पर क्लिक करने पर जानकारी दर्ज करने का फॉर्म open हो जाएगा. यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैंं।

फॉर्म में दर्ज की जाने वाली जानकारी – फॉर्म में कक्षावार विद्यार्थियों की नामांकन संख्या, सम्बन्धित दिवस को उपस्थित विद्यार्थियों की कक्षावार संख्या और विद्यार्थियों की संख्या (कक्षावार) जिन्हें अभिभावकों द्वारा विद्यालय भेजने हेतु लिखित सहमति प्रदान की गई है.


Vimarsh Portal पर शाला में दर्ज विद्यार्थियों की जानकारी दर्ज करना  - Vimarsh Portal पर शाला में कक्षावार / संकायवार विद्यार्थियों की नामांकन संख्या (वर्ष 2020) दर्ज करने का आप्शन भी ओपन हो गया है, स्कूल डेशबोर्ड पर स्थित मेनू अकादमिक(Academic) के अंतर्गत आप्शन नामांकन (Enrollment) पर क्लिक कर विद्यार्थियों की नामांकन की जानकारी दर्ज की जा सकती है.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.