Header Ads

Online Training Programme for Teachers - बाल केंद्रित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर 03 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर NIDM एवं APHRDI द्वारा ऑन लाईन प्रशिक्षण

https://septadeep.blogspot.com/2020/09/online-training-programme-for-teachers.html

बाल केंद्रित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर 03 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर ऑन लाईन प्रशिक्षण

Online Training Programme on Child Centric Disaster Risk Reduction

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश क्र./एफ-270/स.शि.अ./ आपदा प्रबंधन /2020/2320 भोपाल, दिनांक 09/09/2020 अनुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM - NATIONAL INSTITUTE OF DISASTER MANAGEMENT)  गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं आंध्र प्रदेश मानव संसाधन विकास संस्थान (APHRDI - ANDHRA PRADESH HUMAN RESOURCE DEVELOPMENT INSTITUTE) के संयुक्त तत्वाधान में हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों के संस्था प्रमुख /शिक्षकों का बाल केंद्रित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर 03 दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।


प्रशिक्षण दिनांक एवं समय - कार्यक्रम दिनांक 14 सितंबर 2020 से 16 सितंबर 2020 तक प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक ऑनलाईन प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है।

HS / HSS Principal और Teachers के लिए निर्देश - DPI द्वारा जारी निर्देश अनुसार समस्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य को निर्देशित करें कि वे अपना रजिस्ट्रेशन कराये तथा प्रशिक्षण में अनिवार्यतः उपस्थित हों।

प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - प्रशिक्षणार्थी रजिस्ट्रेशन हेतु Google form का उपयोग करना है, रजिस्ट्रेशन फॉर्म की लिंक आगे दी जा रही है। 

Webinar Link - रजिस्ट्रेशन उपरांत प्रशिक्षण संबंधी webinar Link, प्रशिक्षण शेड्यूल और अन्य विवरण संबंधित के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

E-Certificate  - 03 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत e-Certificate उपलब्ध कराया जाएगा।

Online Registration form Link - प्रशिक्षण के लिए संस्था प्रमुख एवं शिक्षक नीचे दी लिंक से Google Form के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं -

बाल केंद्रित आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर 03 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर ऑन लाईन प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु यहाँ क्लिक कीजिए।

DPI द्वारा जारी आर्डर देखने / डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.