Header Ads

Guest Teachers Vacancy देखने और Score Card Download करने की जानकारी (अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु DPI द्वारा जारी नवीन रिक्त पदों की जानकारी)

https://septadeep.blogspot.com/2020/12/guest-teachers-vacancy-score-card.html

Guest Teachers New Vacancy देखने और Score Card Download करने की जानकारी 

High School एवं Higher Secondary School में कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वी तक के विद्यार्थियों के पालकों की सहमति से मार्गदर्शन हेतु उपथित हो रहे हैं.  Students को Subject से सम्बन्धित कठिनाइयों के मार्गदर्शन हेतु HS एवं HSS शालाओं में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा दिनांक 28/11/2020 को निर्देश जारी किए गए हैं. अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी निर्देश आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.

HS एवं HSS शालाओं में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, इस सम्बन्ध में DPI द्वारा समय सारणी भी जारी की गई है. MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अतिथि शिक्षक हेतु रिक्त पदों की जानकारी देखने के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है. साथ ही Guest Teacher Score Card Download करने की link भी शेयर की जा रही है. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

Guest Teachers Vacancy (अतिथि शिक्षक रिक्त पद)

Guest Teachers Schoo Wise / Subjest wise Vacancy

DPI द्वारा HS एवं HSS के लिए अतिथि शिक्षक हेतु रिक्त पदों की जानकारी के लिए लिंक आगे दी जा रही है, इस लिंक से आप दो तरह से अतिथि शिक्षक हेतु रिक्त पद की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

1. Search By DISE Code – School का DISE कोड दर्ज करने पर सम्बन्धित शाला में अलग-अलग विषयों के अतिथि शिक्षक हेतु रिक्त पद की जानकारी प्रदर्शित होगी. 

2. स्कूल का प्रकार (High School / Higher Secondary), जिला, ब्लाक एवं विषय का चयन करने पर सम्बन्धित विकासखण्ड में चयन किए गए विषय के  अतिथि शिक्षक हेतु रिक्त पद की जानकारी प्रदर्शित होगी.

अतिथि शिक्षक हेतु रिक्त पदों की जानकारी (Guest Teachers Vacancy ) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Guest Teacher Score Card Download करना – अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की लिंक नीचे दी जा रही है. Score Card Download करने हेतु आपको अतिथि शिक्षक का Aadhar Number और User Name (GFMS पोर्टल पर  रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर) दर्ज करना होगा. 

Guest Teacher Score Card Download करने के लिए GFMS Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियाँ भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.