MP Board Question Bank – MPBSE द्वारा Class 9th से 12th Students के लिए Question Bank (प्रश्न बैंक) जारी, mpbse की वेबसाइट से प्रश्न बैंक देखने की जानकारी.
MP Board Question Bank – MPBSE द्वारा Class 9th से 12th Students के लिए Question Bank (प्रश्न बैंक) जारी, mpbse की वेबसाइट से प्रश्न बैंक देखने की जानकारी.
विद्यार्थियों को परीक्षा सम्बन्धी मार्गदर्शन के लिए MPBSE TUTORIAL YouTube Channel के बाद अब MPBSE द्वारा अपनी website mpbse.nic.in / bsemp.nic.in पर कक्षा 9th से 12th के विद्यार्थियों के लिए विषयवार / इकाईवार महत्वपूर्ण प्रश्न (MP Board Imp. Question) अपलोड किए गए हैं. MP Board द्वारा अपलोड किए गए ये प्रश्न विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. Student MPBSE की वेबसाइट पर ‘माशिम ई-लर्निंग केन्द्र’ के अंतर्गत इन प्रश्नों को देख सकते हैं. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए MP Education Gyan Deep द्वारा MPBSE प्रश्न बैंक की डायरेक्ट लिंक तथा कक्षा अनुसार विषयवार IMP Question देखने की जानकारी आगे दी जा रही है. MPBSE द्वारा अभी सभी कक्षाओं / विषयों के प्रश्न बैंक अपलोड नहीं किये गए हैं, इस कारण कुछ विषयों के प्रश्न लोड नहीं हो रहे हैं. Question Bank PDF की लिंक भी पोस्ट में आगे दी गई है.
MP Board Question Bank की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
MP Board Question Bank in PDF - MPBSE द्वारा जारी प्रश्नबैंक पीडीएफ के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
- MP Board Old Question Papers – e-Books : MPBSE Website से ओल्ड क्वेश्चन पेपर देखने और e-Books देखने की जानकारी.
- MP Board HS - HSS New Blue Print – MP Board High School एवं Higher Secondary Exam 2021 ब्लू प्रिंट
MP Board Question Bank देखने की जानकारी
MPBSE प्रश्न बैंक देखने के लिए आगे दी जा रही लिंक पर क्लिक करने पर आप प्रश्न बैंक पेज पर पहुँच जायेंगे. (कोई भी डाटा प्राप्त नहीं हुआ मेसेज डिस्प्ले हो तो OK पर क्लिक कीजिए)
प्रश्न बैंक पेज पर अपनी कक्षा और विषय का चयन कर Green कलर के Search Button पर क्लिक कीजिए. सम्बन्धित विषय के महत्वपूर्ण Question उपलब्ध होने पर अध्याय / Unit अनुसार प्रदर्शित होंगे.
आपको जिस अध्याय के प्रश्न देखना हैअध्याय के सामने प्रदर्शित पीले रंग के आयकन
पर क्लिक कर प्रश्न देख सकते हैं. बटन पर क्लिक करने पर सम्बन्धित अध्याय के निम्न तीन प्रकार के प्रश्न आपके सामने प्रदर्शित होंगे
1.वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)
2. ज्ञान परख (Knowledge Based)
3. समझ परख (Application Based)
आपको जिस टाइप के प्रश्न देखना है उस पर क्लिक करना होगा, इस प्रकार आप वस्तुनिष्ठ प्रश्न, ज्ञान परख और समझ परख प्रश्नों को देख सकते हैं.
विशेष - प्रश्न बैंक बटन पर क्लिक करने पर प्रश्न अपलोड न होने या अन्य कारण से अधिक समय Loading लिखा हुआ आए तो फिर से सर्च या अन्य अध्याय / विषय के प्रश्न देखने के लिए एक बार Back बटन प्रेस कर पुनः कक्षा और विषय सेलेक्ट कर प्रश्न बैंक बटन पर क्लिक कीजिए।
MP Board Question Bank देखने के लिए mpbse website पर विजिट कीजिए.
(नोट - कुछ कक्षा / विषयों के प्रश्न बैंक बोर्ड द्वारा अभी अपलोड नहीं हुए हैं, इसलिए कुछ कक्षा / विषयों के प्रश्न बैंक शो नहीं हो रहे। शीघ्र ही अपलोड होने की संभावना है। यदि अभी प्रश्नबैंक में किसी कक्षा / विषय के प्रश्न नहीं शो हो रहे हैं तो प्रश्न mpbse द्वारा माडरेशन के बाद अपलोड होने की आशा है.)
MP Board Question Bank PDF - आप प्रश्नों को कॉपी कर wps मोबाइल ऑफिस के माध्यम से पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं, MP Education Gyan Deep द्वारा उपलब्ध विषयों के प्रश्न बैंक पीडीएफ में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। आप नीचे दी गई लिंक से Question Bank PDF में Download कर सकते हैं -
MP Board Question Bank in PDF – MPBSE Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
👉👉👉ये भी देखिए - NEW Question Bank
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश DPI द्वारा भी कक्षा 9th, 10th, 11th एवं 12th के लिए Question Bank PDF में जारी किये गए हैं, जिन्हें आप निचे दी लिंक से डाउनलोड कर सकते है -
👉New Update - माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा वार्षिक परीक्षा वर्ष 2020-21 के लिए Old स्कूल शिक्षा विभाग (Education Department MP), मध्यप्रदेश शासन द्वारा mpbse द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए परीक्षा पैटर्न, प्रश्न पत्र के स्वरूप (Blue Print of Question Paper) आदि में परिवर्तन को अमान्य करते हुए MP Board को पूर्व वर्षों अनुसार प्रश्न पत्र मुद्रण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्यति को यथावत रखते हुये परीक्षा आयोजित करने के निर्देश के तहत पैटर्न आधारित प्रश्न पत्र का स्वरूप (Blue Print of Question Papers) अपनी website www.mpbse.nic.in पर अपलोड कर दिया है. दिनांक 04 मार्च 2021 को अपलोड किए गए ब्लू प्रिंट की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Board से सम्बन्धित ये जानकारियां भी देखिए -
- New - MP Board Class 9th & 11th New Blue Print - कक्षा 9 वी एवं 11 वी के New Blue Print (प्रश्न पत्र का स्वरूप)
- MP Board Higher Secondary Practical / Project List - हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020-21 प्रायोगिक एवं प्रोजेक्ट कार्य सूची
- MP Board Project List for HS & HSS : MP Board हाई स्कूल के विभिन्न विषयों के लिए प्रोजेक्ट वर्क की सूची 2020-21
- MP Board का YouTube Channel “MPBSE Tutorial” – MPBSE द्वारा Students को E-Content उपलब्ध करने के लिए बनाया Youtube Channel जानिए चैनल के बारे में
- MP Board Reduced Syllabus For 2020-21 – mpbse द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10 वी (HS) एवं कक्षा 12 वी (HSS) के लिए नया Reduced Syllabus जारी किया
Post a Comment