Adhyapak Samvarg 6th Pay fixation & Recovery Order - अध्यापक संवर्ग के 6th Pay वेतन निर्धारण की होगी जाँच, त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण पर होगी वसूली
Adhyapak Samvarg 6th Pay fixation & Recovery Order
अध्यापक संवर्ग के 6th Pay वेतन निर्धारण की होगी जाँच, त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण पर होगी वसूली
अध्यापक संवर्ग के दिनांक 01.01.2016 को छठवें वेतनमान में त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण की जांच एवं वसूली किये जाने के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने आदेश क्रमांक /वित्त /अध्यापक / वे.नि.परी. / 2021 / 20 भोपाल, दिनांक 09-02-2021 द्वारा निर्देश जारी किए.
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने वेतन निर्धारण नियमन के संबंध में संचालनालय के पत्र क्रमांक /वि. से. / अध्या. प्रको. / ए/ 20/वे.नि.अ. / 2019 /171-172 दिनांक 01.05.2019 के निर्देशों की अधीनस्थ स्तर पर किये जाने वाली गलत व्याख्या के संबंध में संचालनालय का पत्र क्र./एनसी/20/ग्रीनकार्ड/वे.नि.अ. / 2020-21 / 1120-1121 दिनांक 13.07.2020 एवं 207 दिनांक 04.02.2021 द्वारा व्याख्यातात्मक मार्गदर्शी निर्देश के साथ-साथ त्रुटिपूर्ण देतन निर्धारण करने वाले दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
आदेश के साथ अध्यापक संवर्ग का छठवे वेतनमान में दिनांक 01/01/2016 को सामान्यतः वेतन निर्धारण का संभावित रेडी रेकनर भी संलग्न किया गया है. Ready reckoner देखने की लिंक pdf के नीचे दी गई है.
DPI द्वारा अध्यापक संवर्ग के दिनांक 01/01/2016 को छठवें वेतनमान में त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण की जाँच एवं वसूली के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है -
Adhyapak Samvarg 6th Pay Ready reckoner देखने / Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment