Header Ads

Adhyapak Samvarg Green Card Increment - ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों / अध्यापक संवर्ग को अग्रिम वेतनवृद्धि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में DPI Order


Adhyapak Samvarg Green Card 
Increment - ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों / अध्यापक संवर्ग को अग्रिम वेतनवृद्धि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में DPI Order 

विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश 

आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक ./एनसी/20/ग्रीनकार्ड/वे.नि.अ. / 2020-21 / 1120-1121 दिनांक 13.07.2020

ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों / अध्यापक संवर्ग को अग्रिम वेतनवृद्धि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में DPI ने  मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-1-10/2005/20-1 दिनांक 16/06/2006 एवं परिपत्र क्रमांक एफ 1-55/09/20-1, दिनांक 13/10/2009 के सन्दर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया.

वेतन समायोजन के बाद अग्रिम वेतनवृद्धि का लाभ नहीं - DPI ने इस आदेश द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के परिपत्र क्रमांक / वि.से. /अध्या.प्रको. /ए/ 20/ वे ,नि.अ. / 2019 /171-172 भोपाल दिनांक 01/05/2019 की कंडिका-7 में उल्लेखित विभागीय परिपत्र के अनुसार परिवार नियोजन ऑपरेशन करवाने वाले अध्यापकों को अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ सम्बन्धित निर्देशानुसार प्राप्त होने बाबत लेख था को स्पष्ट  किया कि – 

सम्बन्धित को जिस वेतनमान में संदर्भित शासन निर्देशों के तहत अग्रिम वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाता है उसी वेतनमान के अंतर्गत समायोजित हो जाता है, पृथक से लाभ देय नहीं होता है. अतः नवीन वेतनमान दिनांक 01/01/2016 में पृथक से अग्रिम वेतनवृद्धि के लाभ की पात्रता नहीं होगी.

ग्रीन कार्ड धारक शिक्षाकर्मियों / अध्यापक संवर्ग को अग्रिम वेतनवृद्धि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में DPI Order 

Download DPI Order in PDF.

MP Education Gyan Deep की अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा Telegram Group Join कीजिए, टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.