Header Ads

RSKMP Portal : 5th-8th Board Exam 2023-24 Class 5th - 8th Student Verification कैसे करें? पूरी जानकारी यहाँ देखिये

RSKMP.in Portal पर Class 5th - 8th Student Verification कैसे करें?

RSKMP Portal Student Verification : Last Date 04/02/2024 (संशोधित)

विद्यार्थियों के वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि - 04 फरवरी 2024 (संशोधित)

How to do Student Verification on RSKMP Portal?

rskmp portal पर कक्षा 5 वी एवं 8 वी छात्र सत्यापन कैसे करें? .

Rajya Shiksha Kendra Madhya Pradesh द्वारा कक्षा 5 वी एवं कक्षा 8 वी परीक्षा सम्बन्धी निर्देशिका के अनुसार इस वर्ष कक्षा 5 वी एवं 8 वी के विद्यार्थियों की जानकारी RSK द्वारा तैयार किये गए RSKMP पोर्टल पर अपडेट की जानी है, Class 5th / 8th Exam हेतु प्रवेश पत्र एवं  विषयवार उपस्थिति पत्रक पोर्टल के माध्यम से ही जनरेट किये जायेंगे. 

साथ ही आंतरिक मूल्याङ्कन, प्रोजेक्ट कार्य तथा वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि RSK द्वारा विकसित पोर्टल पर की जाएगी और प्राप्तांकों के आधार पर परीक्षा फल भी RSKMP पोर्टल के माध्यम से ही जनरेट होगा. 

विशेष - rskmp portal पर डाटा समग्र आई डी से लिया गया है और समग्र आईडी में नाम, पिता का नाम, माता का नाम की स्पेलिंग तथा जन्मतिथि में त्रुटि हो सकती है. अतः  Student Verification के समय विद्यार्थी की जानकारी में सुधार / संशोधन के बाद ही वेरीफाई करें.  जिससे प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक व प्रगति पत्रक में विद्यार्थी का डाटा सही हो.

Importent : कृपया ध्यान देवे Student Verification के समय प्रदर्शित होने वाली जानकारी समग्र पोर्टल के डेटा से ली गई है, इसलिए जानकारी त्रुटिपूर्ण हो सकती है. Students की Marksheet (Result) इसी जानकारी के आधार पर तैयार होना है, अतः Students Verification के समय त्रुटिपूर्ण जानकारी को सही दर्ज करने के बाद ही Verify कीजिए 

1. विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम एवं माता के नाम की स्पेलिंग यदि त्रुटिपूर्ण है तो उसे सही दर्ज कीजिए.

2. विद्यार्थी की जन्मतिथि को शाला अभिलेख के अनुसार दर्ज कीजिए.

3. Student Verification के समय विद्यार्थी का Gender, परीक्षा का माध्यम, प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा एवं अतिरिक्त भाषा आदि जानकारी सही दर्ज कीजिए.

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 5 वी / 8 वी वार्षिक परीक्षा के सम्बन्ध में जारी निर्देशिका के अनुसार शाला द्वारा Student Verification (छात्र सत्यापन) का कार्य 15/02/2024 तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना है. कक्षा 5 वी / 8 वी परीक्षा निर्देश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

RSKMP Portal पर Student Verification कैसे करें?

Student Verification Students की जानकारी (नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि,, वर्ग, जेंडर आदि) सही हो इसके लिए शाला प्रभारी शिक्षक द्वारा Students की जानकारी में सुधार / संशोधन की सुविधा RSK द्वरा विकसित पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

कक्षा 5th / 8th Exam हेतु Student Verification के लिए आवश्यक निर्देश 

Student Verification के लिए शिक्षक को अपनी यूनिक आई डी और जन्मतिथि दर्ज कर RSK द्वारा तैयार किये गए पोर्टल पर लॉग इन करना है. RSK पोर्टल की लिंक पोस्ट में आगे दी जा रही है.

Student Verification on RSKMP Portal

RSKMP Portal पर लॉग इन के बाद चित्र में दर्शाए नम्बर 1 अनुसार तीन लाइन पर क्लिक करने पर 3 आप्शन शो होंगे, इनमे से नम्बर 2 पर दर्शाए आप्शन 5-8 Annual Exam पर क्लिक कीजिए.

Student Verification on RSKMP Portal

5-8 Annual Exam पर क्लिक करने पर 2 आप्शन Student Verification और Student Add ओपन होंगे, Student Verification द्वारा शाला में दर्ज Students की जानकारी को अपडेट किया जा सकेगा. Student Add द्वारा नए छात्र की जानकारी एड की जा सकेगी. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

Student Verification on RSKMP Portal

Student Verification पर क्लिक करने पर आपकी संस्था का UDISE कोड प्रदर्शित होगा, यहाँ आपको कक्षा 5th / 8th सेलेक्ट कर Show पर क्लिक करना है.

Student Verification on RSKMP Portal

Show पर क्लिक करने पर कक्षा 5th / 8th जिसे भी आपने सेलेक्ट किया की Students List शो होगी,

Student Verification on RSKMP Portal

यहाँ प्रत्येक Students की जानकारी के साथ Verify हेतु ☑️ का निशान और डिलीट का निशान प्रदर्शित होगा. विद्यार्थी की जानकारी में सुधार / संशोधन तथा Student Verification राईट निशान पर क्लिक करें. ☑️ निशान पर क्लिक करने पर स्टूडेंट की जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसमें Student Name, DOB, CWSN, Father Name, Category, Gender तथा Medium आदि जानकारी में सुधार संशोधन किया जा सकेगा. 

सुधार संशोधन के बाद Verify पर क्लिक करने पर विद्यार्थी की जानकारी Save / Verify हो जाएगी. 

इस प्रकार एक-एक करके शाला के सभी Student की जानकारी वेरीफाई करना है. यदि लिस्ट में किसी इसे विद्यार्थी का नाम शो हो रहा है, जो कक्षा में दर्ज नहीं है तो डिलीटआयकन पर क्लिक कर उस छात्र का नाम हटाया जा सकता है. 

साथ ही कक्षा में दर्ज किसी छात्र का नाम लिस्ट में नहीं है तो Student Add आप्शन का प्रयोग कर नाम जोड़ा जा सकता है.

Student Verification के लिए RSKMP पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

RSK instructions regarding 5 - 8 exam : कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा के सञ्चालन के सम्बन्ध में RSKदिशा निर्देश यहाँ देखिये

KFintech-CRA पर NPS Account Balance Check करने की पूरी जानकारी यहाँ देखें

IFMS से Salary Slip डाउनलोड कीजिए, एमपी ट्रेजरी से वेतन स्लिप (Salary Slip) Download करना, Pay Slip From MP Treasury

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.