Header Ads

Training for Govt. School Principals - Indian Institute of Hotel Management Bhopal द्वारा शासकीय शालाओं के प्राचार्यों का नेतृत्व कौशल प्रशिक्षण, YouTube Live के माध्यम से होगी Online Training.

Leadership skills and soft skill training for principals of government schools


Principals Training Division Wise Principal Meet

नेतृत्व कौशल और सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण – शासकीय शालाओं के प्राचार्यों का नेतृत्व कौशल प्रशिक्षण Indian Institute of Hotel Management Bhopal द्वारा दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग.

Leadership skills and soft skills training for Govt. School Principals 

Principals, Teachers & Staff Training Program - शासकीय शालाओं के प्राचार्यों का तथा शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ में नेतृत्व कौशल के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / अपर संचालक / रा.म.शि.अ./2020-21 / 101 भोपाल दिनांक 18/02/2021 के अनुसार -

स्कूल प्राचार्य की भूमिका प्रशासनिक एवं अकादमिक दोनों ही प्रकार की है, जिसके कारण प्राचार्य अपने स्टाफ के क्षमता निर्माण, शाला में पठन पाठन के उचित वातावरण का निर्माण तथा प्रशासकीय एवं अकादमिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु जिम्मेदार हो जाते हैं। दिन प्रतिदिन के कामों में कई तरह के लोग सम्पर्क में आते है प्राचार्य रहते हुए विद्यार्थियों, पालको, समाज के लोगो से प्राचार्य एवं शाला स्टाफ का दिन-प्रतिदिन वास्ता पड़ता है। इस प्रकार प्राचार्य सदैव ही मल्टीटास्किंग करते हैं। 

विभाग द्वारा समय-समय पर प्राचार्यों के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए जाते रहे हैं, इसी क्रम में Indian Institute of Hotel Management Bhopa द्वारा शासकीय शालाओं के प्राचार्यों को नेतृत्व कौशल और सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण YouTube Live के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. 

यह प्रशिक्षण 23 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक संभागवार रहेगा, संभागवार प्रशिक्षण की तिथि, समय, Attedee Link तथा YouTube Live Link की जानकारी आगे दी जा रही है, आशा है MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.

1. Bhopal Division Principal Meet Tuesday, February 23, 2021 11:30 AM to 01:00 PM

भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए प्राचार्य प्रशिक्षण दिनांक 23 फरवरी, 2021 को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक रहेगा.

Attedee Link - भोपाल संभाग के लिए Cisco Webex Attedee Link के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

YouTube Live Link – भोपाल संभाग के लिए YouTube Live के माध्यम से Principals Training के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

2. Gwalior Division Principal Meet Tuesday, February 23, 2021 3:00 PM to 04:30 PM

ग्वालियर संभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए प्राचार्य प्रशिक्षण दिनांक 23 फरवरी, 2021 को दोपहर 03:00 बजे से  04:30 बजे तक रहेगा.

3. Rewa Division Principal Meet  Wednesday, February 24, 2021 11:30 AM to 01:00 PM

रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए प्राचार्य प्रशिक्षण दिनांक 24 फरवरी, 2021 को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक रहेगा.

Attedee Link - रीवा संभाग के लिए Cisco Webex Attedee Link के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

YouTube Live Link – रीवा संभाग के लिए YouTube Live के माध्यम से Principals Training के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

4. Sagar Division Principal Meet Wednesday, February 24, 2021 3:00 PM to 04:30 PM

सागर संभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए प्राचार्य प्रशिक्षण दिनांक 24 फरवरी, 2021 को दोपहर 03:00 बजे से दोपहर 04:30 बजे तक रहेगा.

Attedee Link - सागर संभाग के लिए Cisco Webex Attedee Link के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

YouTube Live Link – सागर संभाग के लिए YouTube Live के माध्यम से Principals Training के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

5. Indore Division Principal Meet Thursday, February 25, 2021 11:30 AM to 01:00 PM

इंदौर संभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए प्राचार्य प्रशिक्षण दिनांक 25 फरवरी, 2021 को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक रहेगा.

Attedee Link - इंदौर संभाग के लिए Cisco Webex Attedee Link के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

YouTube Live Link – इंदौर संभाग के लिए YouTube Live उपलब्ध नहीं हो सकी है कृपया ऊपर दी Webex Link से Live जुड़िये।

6. Jabalpur Division Principal Meet Thursday, February 25, 2021 3:00 PM  to 04:30 PM

जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए प्राचार्य प्रशिक्षण दिनांक 25 फरवरी, 2021 को दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक रहेगा.

Attedee Link - जबलपुर संभाग के लिए Cisco Webex Attedee Link के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

YouTube Live Link – जबलपुर संभाग के लिए YouTube Live के माध्यम से Principals Training के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

7. Ujjain Division Principal Meet Friday, February 26, 2021 11:30 AM to 01:00 PM

उज्जैन संभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए प्राचार्य प्रशिक्षण दिनांक 26 फरवरी, 2021 को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक रहेगा.

Attedee Link - उज्जैन संभाग के लिए Cisco Webex Attedee Link के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

YouTube Live Link – उज्जैन संभाग के लिए YouTube Live के माध्यम से Principals Training के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

8. Hoshangabad Shahdol Division Principal Meet Friday, February 26, 2021 3:00 PM to 04:30 PM

होशंगाबाद एवं शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए प्राचार्य प्रशिक्षण दिनांक 26 फरवरी, 2021 को दोपहर 03:00 बजे से  04:30 बजे तक रहेगा.

Attedee Link - होशंगाबाद संभाग के लिए Cisco Webex Attedee Link के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

YouTube Live Link – होशंगाबाद संभाग के लिए YouTube Live के माध्यम से Principals Training के लिए लिंक शीघ्र उपलब्ध होगी.

ये जानकारियां भी देखिए -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.