Header Ads

Students Mapping on Shiksha Portal - 30 जून 2021 तक पूर्ण करना होगा विद्यार्थियों का नामांकन एवं मैपिंग RSK ने जारी किए निर्देश

Students Mapping on Shiksha Portal - 30 जून 2021 तक पूर्ण करना होगा विद्यार्थियों का नामांकन एवं मैपिंग RSK ने जारी किए निर्देश

Students Mapping on Shiksha Portal - 30 जून 2021 तक पूर्ण करना होगा विद्यार्थियों का नामांकन एवं मैपिंग RSK ने जारी किए निर्देश 

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / राशिके / ईएण्डआर / 2021 / 3173 भोपाल दिनांक 11/06/2021 के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों के नामांकन एवं मेपिंग की प्रक्रिया दिनांक 30 जून 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, Shiksha Portal Students Mapping के संबंध में RSK के निर्देश.

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आनलाईन अध्ययन अध्यापन कार्य दिनांक 15 जून 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। अतः शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व निम्नानुसार कार्यवाही अपेक्षित है।

1/ विद्यार्थियों का नामांकन एवं शिक्षा पोर्टल पर

सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से 11 तक अध्ययनरत छात्र / छात्राओं का नामांकन आगामी कक्षा में दर्ज करते हुये उनका शिक्षा पोर्टल पर मेपिंग दिनांक 30 जून 2021 तक पूर्ण की जाये। 

1.1 कक्षा 1 में नाम हेतु शिक्षा पोर्टल पर उपलब्ध नवप्रवेश प्रबंधन माड्यूल में उपलब्ध बच्चों की सूची अनुसार उनके पालकों / अभिभावकों से संपर्क कर सहमति उपरांत विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित किया जाये (समय सीमा 30 जून 2021)

1.2 कक्षा 5वी एवं 8वी उत्तीर्ण छात्रों की सूची (जिन शालाओं में कक्षा 1 से 8 कक्षा 1 से 10 एवं कक्षा 1 से 12 तक संचालित हो रही है को छोड़कर) निकटम माध्यमिक शाला / हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी स्कूल में उपलब्ध कराकर शतप्रतिशत बच्चों का कक्षा 6वी एवं 9वीं में नामांकन सुनिश्चित किया जाये। यह जबावदेही प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के संस्था प्रधान की होगी। (समय सीमा 30 जून 2021)

1.3 बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शासन के प्रावधान एवं पात्रता अनुसार बालक / बालिकाओं को प्रवेश दिया जाये। म०प्र० शासन की बाल कल्याण योजना अंतर्गत अनाथ बच्चों को छात्रावास में प्रवेश हेतु विशेष प्राथमिकता दी जाये। यह जानकारी आप septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.

1.4 टाईप - III के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वीकृत सीट संख्या के आधार पर कक्षा 6 से 10 तक की छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाये। 

1.5 शिक्षा पोर्टल पर छात्रों की मेपिंग हेतु एनआईसी के द्वारा तैयार किये गये मोबाईल ऐप का भी उपयोग किया जा सकता है।

2/ छात्रावास की मेपिंग

2.1 छात्रावास प्रबंधन माड्यूल पर समस्त बालक बालिका छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रोफाईल दिनांक 25 जून 2021 तक दर्ज करते हुये आवश्यक प्रविष्टिया पूर्ण की जाये।

2.2 छात्रावास में नामांकित प्रत्येक छात्र छात्राओं की जानकारी संलग्न प्रपत्र 1 एवं प्रपत्र-2 में तैयार की जाये। प्रपत्र-2 की जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र को दिनांक 30 जून 2021 तक प्रेषित की जाये।

2.3 छात्रावास में नामांकित प्रत्येक छात्र / छात्राओं को उनके निवास स्थान से निकटम विद्यालय के साथ मेप किया जाये जिससे आनलाईन / आफलाईन अध्यापन कार्य के समय निकटम विद्यालय से संबंधित छात्र / छात्रा की मानिटरिंग की जा सके।

2.4 छात्रावासों में उपलब्ध कराई गई राशि को उसी कार्य में व्यय किया जाये, जिस कार्य के लिए बजट प्रावधान किया गया है।

3/ शाला से बाहर बच्चों का चिन्हांकन एवं उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में वापस लाना

3.1 शाला के बाहर के बच्चों का चिन्हांकन के लिए शिक्षा पोर्टल पर नव प्रवेश प्रबन्धन, शाला से अनमेप्ड एवं ट्रांजिशन लास माड्यूल उपलब्ध है. इस माड्यूल में ग्राम / वार्ड वार  बच्चों की सूची उपलब्ध है।

3.2 कंडिका 3.1 अनुसार संबंधित माड्यूल से ग्रामवार / वार्डवार सूची निकालकर उनके सत्यापन हेतु शिक्षकों को जवाबदेही सौपी जाये। एक शिक्षक को बच्चों की सूची के आधार पर 10-15 बच्चों की जवाबदेही सौपी जाये शिक्षक को जवाबदेही सौपने का कार्य संस्था प्रधान द्वारा किया जायेगा। 

3.3 कंडिका 3.2 अनुसार संबंधित शिक्षक प्राप्त सूची अनुसार मोबाईल ऐप के माध्यम से बच्चों से संपर्क कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेगे। मोबाईल ऐप के उपयोग एवं प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत निर्देश पत्र क्र. / ईएण्डआर / 2019 / 5628 दिनांक 9/9/2019 के माध्यम से सत्र 2019-20 में प्रसारित किये गये है।

3.4 10-15 बच्चों के लिए संबंधित शिक्षक मेंटर के रूप में कार्य करेंगे तथा बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने तक संबंधित शिक्षक की जिम्मेदारी होगी।

3.5 शिक्षकों के द्वारा गृह संपर्क अभियान का कार्य दिनांक 15 जून 2021 से दिनांक 30 जून 2021 तक पूर्ण किया जायेगा। शतप्रतिशत बच्चों के सत्यापन की जवाबदेही संबंधित जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।

4/ अकादमिक गतिविधियाँ

4.1 दिनांक 15 जून 2021 से निरंतर वाटसऐप, दूरदर्शन, रेडियों आदि डिजिटल डिवाईस के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के लिए अध्ययन हेतु विषयवस्तु राज्य शिक्षा केन्द्र एवं लोकशिक्षण संचालनालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी, जिसके उपयोग के संबंध में विस्तृत निर्देश संबंधित कार्यालय द्वारा जारी किये जायेंगे।

4.2 जूलाई माह में रेमेडियल अध्ययन सामग्री यथा वर्कबुक, वर्कशीट एवं निःशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराई जायेगी।

4.3 कोविड संक्रमण की स्थिति में सुधार छात्र/छात्राओं की सुरक्षा तथा अकादमिक गतिविधियों को ध्यान में रखकर शालाओं के संचालन की समय सारणी एवं संचालन की प्रक्रिया संबंधी विस्तृत निर्देश शासन से निर्णय उपरांत प्रशारित किये जायेंगे। 

उपरोक्तानुसार गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा अपेक्षित है, जिससे जिले में शाला बंद होने की स्थिति में छात्रों एवं अभिभावकों को अध्ययन अध्यापन सामग्री एवं प्रवेश संबंधी गतिविधियां समय सीमा में सम्पादित हो सके।

RSK द्वारा जारी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.