Header Ads

MP Board Question Paper New Pattern - DPI ने जारी किया प्रश्न पत्र का नया प्रारूप, 80 अंक के प्रश्न पत्र में 32 अंकों के होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न.

MP Education : MP Board Question Paper New Pattern

MP Education : 
MP Board Question Paper New Pattern

DPI ने जारी किया प्रश्न पत्र का नया प्रारूप, 80 अंक के प्रश्न पत्र में 32 अंकों के होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न.

MP Board Question Paper New Pattern
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा High School / Higher Secondary (9 वी से 12 वी) के परीक्षा प्रश्न पत्र के प्रारूप में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा सत्र 2021-22 की त्रैमासिक परीक्षा कार्यक्रम (MP Board Querterly Exam Time Table) के साथ सत्र 2021-22 के लिए हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र का प्रारूप एवं अंक विभाजन की रुपरेखा के अनुसार 80 अंक के प्रश्न पत्र में कुल 23 प्रश्न रहेंगे. 

Objective Type Questions – DPI द्वारा जारी प्रश्न पत्र प्रारूप एवं अंक विभाजन की रुपरेखा के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्न (1 अंक के प्रश्न) कुल 5 प्रश्न (32 उप प्रश्न) इस प्रकार कुल 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे.

Subjective Type Questions – इसके अंतर्गत 2 अंकों के प्रश्नों की संख्या 10 प्रश्न (10 X 2 = 20 अंक) तथा 3 अंक के 4 प्रश्न (04 X 03 = 12 अंक) इस प्रकार कुल अंक 32 रहेंगे.

Analytical Type Questions – इसके अंतर्गत 4 अंक के 4 प्रश्न (04 X 04 = 16) इस प्रकार कुल 16 अंक रहेंगे.

इस प्रकार कुल प्रश्नों की संख्या 23 कुल अंक 80

कम किये गए पाठ्यक्रम से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। 

सत्र 2021-22 के लिए हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा हेतु
प्रश्न पत्र का प्रारूप एवं अंक विभाजन की रुपरेखा
(80 अंक के लिए)
प्रश्न का प्रकार अंक प्रश्नों की संख्या कुल अंक
Objective 1 अंक कुल 5 प्रश्न
(32 उप प्रश्न)
32 अंक
Subjective 2 अंक 10 प्रश्न 20 अंक
Subjective 3 अंक 4 प्रश्न 12 अंक
Analytical 4 अंक 4 प्रश्न 16 अंक
कुल प्रश्नों की संख्या 23 कुल अंक 80

NEW - MP Board त्रैमासिक परीक्षा पाठ्यक्रम देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

DPI द्वारा जारी ए प्रश्न पत्र प्रारूप एवं अंक विभाजन 

Download in PDF Please Click Here.

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.