Header Ads

RSK Teaching plan for Class 1 to 5 - कक्षा 1 से 5 की कक्षाओं के संचालन के दौरान ‘शिक्षण योजना’ हेतु RSK दिशा-निर्देश

RSK Guidelines for Class 1 to 5

RSK Guidelines for Class 1 to 5

कक्षा 1 से 5 की कक्षाओं के संचालन के दौरान ‘शिक्षण योजना’ हेतु RSK दिशा-निर्देश 

राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2021 से कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के सञ्चालन के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के आदेश क्र. / एफ 44-4 / 2020 / 20-2 भोपाल दिनांक 14.09.2021 के सन्दर्भ में आदेश क्र/राशिके/पापु/FLN/2021/5090 भोपाल दिनांक 16/09/2021 द्वारा कक्षा संचालन हेतु दिशा-निर्देश जारी किये.

कक्षा 1 से 5 के लिए ‘शिक्षण की योजना’
Teaching plan for classes 1 to 5
राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 1 व 2 तथा कक्षा 3 से 5 के बच्चों के लिए ‘शिक्षण की योजना’ तैयार की है. प्राथमिक शालाओं में कक्षा सञ्चालन के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) के दिशा-निर्देश आगे दिए जा रहे हैं.

कक्षा 1 व 2 के बच्चों हेतु कक्षा संचालन
Teaching Plan for Class 1 & Class 2

कक्षा 1 व 2 के बच्चों की कक्षाएँ शाला के एक ही शिक्षक द्वारा संचालित की जा सकेगी।

कक्षा 1 के बच्चों को सत्र 2021-22 हेतु प्रदाय कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक के अनुसार अध्यापन कार्य कराया जाए।

विगत शैक्षणिक सत्र में शालाएँ बन्द रहने के कारण कक्षा 2 के बच्चों में आए लर्निंग गेप को समाप्त करने की दृष्टि से शिक्षकों से अपेक्षा है कि कक्षा 2 के बच्चों को भी आगामी निर्देश तक कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक के अनुसार ही अध्यापन कार्य कराया जाए। कक्षा 2 के बच्चों के पास विगत सत्र की कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक यदि उपलब्ध / सुरक्षित है तो ऐसे बच्चों को पूर्व सत्र की कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक शाला में लाने हेतु निर्देश दिए जाए। ऐसे बच्चे जिनके पास कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक उपलब्ध नहीं है, उन्हें कॉपी / स्लेट / रनिंग ब्लैक बोर्ड आदि पर कक्षा 1 की पाठ्यपुस्तक के आधार पर अभ्यास के अवसर उपलब्ध कराए जाए।

कक्षा 1 व 2 के समस्त बच्चों को आगामी निर्देश जारी होने तक कक्षा 1 की दक्षताओं पर ही कार्य कराया जाए तथा कक्षा 2 की पाठ्यपुस्तक का प्रयोग न किया जाए।

कक्षा 3 से 5 के बच्चों हेतु कक्षा संचालन
Teaching Plan for Class 3 to Class 5

कक्षा 3 से 5 के बच्चों के लिए शाला में उपलब्ध शिक्षकों की संख्या के आधार पर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

कक्षा 3 से 5 के बच्चों हेतु शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा संचालन की प्रक्रिया व समय-सीमा निम्नानुसार रहेगी -
समय-सीमा कक्षा संचालन हेतु विवरण
20 से 27 सितम्बर 2021 तक 'प्रयास' अभ्यास पुस्तिका पर कार्य एवं दक्षता उन्नयन बेसलाइन टेस्ट
28 सितम्बर से 13 नवम्बर तक

  • कक्षा 4 हेतु - दक्षता उन्नयन हिन्दी, अंग्रेजी व गणित सम्पूर्ण दिवस (सभी कालखण्ड)
  • कक्षा 3 से 5 हेतु प्रातः 10:30 से 02:00 बजे तक दक्षता उन्नयन तथा दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक NAS की तैयारी

15 नवम्बर 21 से 15 जनवरी 2022                                                                                        पूर्व कक्षा के लर्निंग आउटकम् (n-1) के आधार पर ब्रिजिंग शिक्षण कार्य. इस हेतु ब्रिजिंग के लिए (n-1) कार्य पुस्तिकाएँ पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ‘दक्षता उन्नयन’ हेतु एक कालखण्ड 'बूस्टर डोज' के रूप में सम्मिलित रहेगा।
16 जनवरी 22 से 16 अप्रैल 2022 वर्तमान कक्षा के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित ‘एट-ग्रेड’ शिक्षण

यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक प्राथमिक शाला के प्रत्येक शिक्षक उपर्युक्त शिक्षण योजना से भली-भांति परिचित होकर इसका अक्षरशः पालन करें।

कक्षा 1 से 5 कक्षा सञ्चालन के सम्बन्ध में RSK Order PDF में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।

ये भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.