Header Ads

शिक्षक लॉग इन द्वारा मोबाइल से rskmp portal पर Class 5th - 8th Project Work Marks Entry कैसे करें?

New Update _ अब सह पाठ्यक्रम गतिविधियों (Co-Curricular Activities) की ग्रेड सेलेक्ट / एंट्री का आप्शन ओपन हो गया है। 

जानिए ग्रेड निर्धारण (A+, A, B+, B, C+, C, D, F) - कितने अंकों पर क्या ग्रेड होगी? तथा ग्रेड एंट्री की लिंक आगे दी गई है. 

विशेष - प्रारंभ में जिन शालाओं द्वारा सह पाठ्यक्रम गतिविधियों (Co-Curricular Activities) के ग्रेड की इंट्री की गई थी, उन शालाओं के सूची में अंतिम स्थान पर स्थित स्टूडेंट की ग्रेड की इंट्री नहीं शो हो रही थी और स्टेटस में अपूर्ण इंट्री शो हो रही है. वे कृपया सह पाठ्यक्रम गतिविधियों (Co-Curricular Activities) की ग्रेड इंट्री आप्शन को पुनः ओपन कर अंतिम स्टूडेंट्स की ग्रेड फिर से सेलेक्ट कर Verify & Submit बटन से पुनः सेव करे. 

rskmp.in portal पर Project Work Marks Entry कैसे करें?

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी निर्देश अनुसार इस वर्ष कक्षा 5 वी एवं 8 वी वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि ऑनलाइन पोर्टल पर की जाएगी, इसके अंतर्गत वार्षिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि मूल्याङ्कन केंद्र अधिकारी द्वारा तथा प्रोजेक्ट वर्क तथा सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के अंकों की प्रविष्टि शिक्षक लॉग इन द्वारा की जाना है. 

Mobile के माध्यम से कक्षा 5 वी - 8 वी Project Work Marks Entry  

यदि आप मोबाइल के माध्यम से प्रोजेक्ट अंक इंट्री करना चाहते हैं और Project Marks Entry आप्शन मोबाइल पर ओपन नहीं हो रहा है, तो इसके लिए एक ट्रिक इस पोस्ट में आगे दी गई है. मोबाइल के माध्यम से प्रोजेक्ट अंक इंट्री का तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

💥  नवोदय विद्यालय प्रवेश पत्र जारी

Download Navodaya Admit Card - 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

RSK MP Portal पर कक्षा 5th एवं 8th Project Marks Entry का Option Open हो गया है. यह सुविधा शाला प्रभारी शिक्षक लॉग इन पर भी उपलब्ध है. RSK MP Portal पर लॉग इन के बाद 5-8 Annual Exam आप्शन को क्लिक करने पर नीचे दिए चित्र अनुसार आप्शन आयेंगे, जिसमें Internal Marks Entry के अंतर्गत आने वाले आप्शन Project Work पर क्लिक करना है. 

rskmp.in portal पर Project Work Marks Entry कैसे करें?

Project Marks Entry Page पर स्कूल का DISE Code दर्ज कर कक्षा सेलेक्ट कर Show पर क्लिक करने पर Students List Open हो जाएगी. यहाँ विद्यार्थी के प्रवेश पंजी क्रमांक (स्कॉलर नम्बर) के साथ प्रोजेक्ट अंक दर्ज कर Verify & Submit पर क्लिक करने पर अंक Save हो जायेंगे.

rskmp.in portal पर Project Work Marks Entry कैसे करें?

लिंक 1Project Marks Entry  के लिए RSKMP Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

मोबाइल के माध्यम से प्रोजेक्ट अंक इंट्री कैसे करें?

यदि आपको Mobile के माध्यम से Class 5th - 8th Project Marks Entry करने में परेशानी आ रही है (प्रोजेक्ट मार्क्स एंट्री पेज मोबाइल पर ओपन नहीं कर पा रहे हैं) तो इसके लिए आप एक ट्रिक का प्रयोग कीजिए. पहले इस पोस्ट में उपर दी गई लिंक 1 से rskmp पोर्टल पर अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड (जन्मतिथि DD/MM/YYYY फोर्मेट में) से लॉग इन कर लीजिए, उसके बाद उसी ब्राउज़र में इस पोस्ट को फिर से ओपन कर नीचे दी गई लिंक 2 पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर आपके सामने प्रोजेक्ट अंक दर्ज करने का पेज ओपन हो जाएगा. (कृपया ब्राउज़र सेटिंग से डेस्कटॉप मोड इनेबल कर लेवे, जिससे अंक इंट्री में आसानी रहेगी)

लिंक 2 - मोबाइल से rskmp portal पर ProjectMarksEntry के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Grade Entry : Co-Curricular Activities – rskmp Portal पर Project Marks Entry के साथ ही सह पाठ्यक्रम गतिविधियां साहित्यक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, सृजनात्मक, खेलकूद, नियमितता / समयबद्धता, स्वच्छता, कर्तव्यनिष्ठा, सहयोग की भावना, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, सत्यवादिता / ईमानदारी आदि के लिए ग्रेड सेलेक्ट करना है. यदि आप मोबाइल से इंट्री करना चाहते हैं तो कृपया पहले लिंक 1 से लॉग इन कीजिए और पुनः यह पोस्ट ओपन कर लिंक 3 पर क्लिक कीजिए.

👉छात्रवृत्ति सफल - असफल भुगतान की लिस्ट मोबाइल पर कैसे देखें, जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

ग्रेड निर्धारण - Grading System: सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए प्राप्तांक अनुसार ग्रेड इस प्रकार रहेगी -

A+: More than 85, 

A: 76 to 85, 

B+: 66 to 75, 

B: 56 to 65, 

C+: 51 to 55, 

C: 46 to 50, 

D: 33 to 45, 

F: Bleow than 33 (Fail)

लिंक 3 - Grade Entry Link : Co-Curricular Activities (सह पाठ्यक्रम गतिविधियां) की ग्रेड इंट्री के लिए rskmp पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिए -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.