Header Ads

Shiksha Portal : Check Scholarship Status on Mobile - Shiksha Portal पर अपने मोबाइल के माध्यम से छात्रवृत्ति भुगतान का स्टेटस कैसे चेक करें?

Shiksha Portal : Check Scholarship Status on Mobile 


Shiksha Portal पर अपने मोबाइल के माध्यम से छात्रवृत्ति भुगतान का स्टेटस कैसे चेक करें?

शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए M1 Click के माध्यम से छात्र-छात्राओं को Scholarship का भुगतान हो चुका है. यदि आप अपनी शाला का स्कालरशिप भुगतान स्टेटस याने किन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का सफल भुगतान हो चुका (Payment Done) एवं किन विद्यार्थियों छात्रवृत्ति का भुगतान असफल रहा है (Payment Failed) इसकी जानकारी अपने मोबाइल के माध्यम से देखना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए ही है. 

सामान्यतः छ्त्रवृत्ति भुगतान का स्टेटस कंप्यूटर / लैपटॉप पर ऑपरेटर लॉग इन या DDO (संकुल प्राचार्य) लॉग इन से चेक करते हैं. किन्तु इस जानकारी को पढ़कर आप Shiksha Portal पर अपने मोबाइल के माध्यम से छात्रवृत्ति भुगतान का स्टेटस चेक कर सकेंगे.

Shiksha Portal पर शिक्षक लॉग इन के माध्यम से छात्रवृत्ति भुगतान का स्टेटस कैसे चेक करें? यह जानने के लिए MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.  

छात्रवृत्ति भुगतान स्टेटस मोबाइल के माध्यम से कैसे चेक करें?

How to Check Scholarship Payment Status On Mobile?

Shiksha Portal पर Login करना 

Shiksha Portal पर Mobile के माध्यम से Scholarship Payment Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस पोस्ट आगे दी जा रही Link 1 से Shiksha Portal पर अपनी Unique ID और Password से Login करना है. Shiksha Portal पर सफलता पूर्वक लॉग इन के बाद मोबाइल के होम बटन पर क्लिक कर ब्राउज़र को मिनीमाइज कर देवे.

सफल छात्रवृत्ति भुगतान की सूची (List of Students whose payment was Successful)

यदि आप छात्रवृत्ति सफल भुगतान की लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पुनः ओपन कर Link 2 पर क्लिक करें, Link 2 पर क्लिक करने पर नीचे दिए चित्र अनुसार पेज ओपन होगा. (ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर Desktop Site को इनेबल जरुर कीजिए.) पेज पर View Students who have been Paid Scholarship [from year 2018-19] लिखा मिलेगा.


Academic Year 2021-22 Select कीजिए, Schemes में Select All ही रहने देकर DISE Code वाले बॉक्स में अपनी शाला का DISE Code दर्ज करने के बाद Screen पर खिन भी क्लिक / टच करने पर School Name का बॉक्स शो होगा, इसमें अपनी स्कूल को सेलेक्ट कीजिए. इसके बाद दिया गया केप्त्चा कोड दर्ज कर View Scholarship Payment Details पर क्लिक कीजिए.

आपके सामने School Details के अंतर्गत School Name, DISE Code, District तथा Block की जानकारी प्रदर्शित होगी और एक नया बटन Get List of Students शो होगा, दिया गया केप्त्चा कोड दर्ज कर Get List of Students बटन पर क्लिक करने पर सफल छात्रवृत्ति भुगतान की सूची (List of Students whose payment was Successful) प्रदर्शित हो जाएगी.

असफल छात्रवृत्ति भुगतान की सूची (Students whose payment Failed)

यदि आप अपनी शाला के असफल छात्रवृत्ति भुगतान की सूची देखना चाहते हैं तो ऊपर दी गई प्रक्रिया अनुसार Shiksha Portal पर लॉग इन कर ब्राउज़र को मिनीमाइज करके इस पोस्ट को पुनः ओपन कर Link 3 पर क्लिक कीजिए. ब्राउज़र में Desktop Site इनेबल कीजिए और Academic Year, DISE Code, School Name आदि के चयन / दर्ज के बाद केप्त्चा कोड दर्ज कर View Scholarship Payment Details पर क्लिक करने पर स्कूल डिटेल्स शो होगी. 


पुनः केप्त्चा कोड दर्ज करके Get List of Students बटन पर क्लिक करने पर असफल छात्रवृत्ति भुगतान की सूची (Students whose payment Failed) प्रदर्शित हो जाएगी.

महत्वपूर्ण – Link 1 से लॉग इन के बाद ब्राउज़र को मिनीमाइज कर, इस पोस्ट को पुनः ओपन करके Link 2 या Link 3 ओपन करना है, Link 2 / Link 3 ओपन करने के बाद ब्राउज़र सेटिंग में Desktop mode पर टिक जरुर कीजिए.

Link 2 - सफल छात्रवृत्ति भुगतान की सूची (List of Students whose Payment was Successful) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.