Header Ads

MP शिक्षक भर्ती Middle School Teacher School Choice Filling List : माध्यमिक शिक्षक भर्ती स्कूल विकल्प चयन के लिए चयन सूची जारी, शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची तथा स्कूलवार विषयवार रिक्तियाँ यहाँ देखिये

Breaking News : Date 11/01/2023 - माध्यमिक शिक्षक भर्ती School Choice Filling के लिए चयन सूची जारी  

MP Teachers Recruitment Update :  उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती School Choice Filling के लिए चयन सूची जारी  

New - स्कूल / विषयवार रिक्तियों की जानकारी देखने की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है. 

MP शिक्षक भर्ती UMS  School Choice Filling List  :  उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती स्केकूल विकल्प चयन के  लिए चयन सूची जारी

माध्यमिक शिक्षक भर्ती स्कूल विकल्प चयन के  लिए चयन सूची जारी : 13 से 16 जनवरी 2023 तक करना है विकल्प चयन 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) एवं जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Department) अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण काउंसलिंग हेतु माध्यमिक शिक्षकों की विषयवार 'शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची' trc.mponline.gov.in पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. 

Middle School Teachers Vacancy : लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जनजातीय कार्य विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक भर्ती हेतु Middle School Teacher School Choice Filling के लिए रिक्तियों की जानकारी trc म्पोंलिंर पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है, आप नीचे दी लिंक से माध्यमिक शिक्षक जिलेवार / विषयवार / स्कूल वार रिक्तियाँ देख सकते हैं -

New माध्यमिक शिक्षक भर्ती स्कूलवार विषयवार रिक्तियाँ (लोकेशन सहित ) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

सूची में School Education Department एवं Tribal Welfare Department अंतर्गत पदस्थापना प्राप्त अभ्यर्थियों के नाम के सामने Appointment Letter Already Issued by School Education Department / Tribal Welfare Department अंकित है. 

माध्यमिक शिक्षक भर्ती महत्वपूर्ण सूचना 

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा माध्यमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों हेतु शाला विकल्प चयन संबंधी सूचना क्रमांक / UCR / c/253 N 78  दिनांक 11-01-2023 की प्रमुख बातें इस प्रकार है -

पूर्व में नियुक्त अभ्यर्थियों को विकल्प चयन का अवसर नहीं - माध्यमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 29.9.2022 के अनुक्रम में शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है, इस सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी जिनके नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा / जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी किये जा चुके है, उन्हें शाला के विकल्प चयन का अवसर नहीं दिया जा रहा है।

शाला विकल्प चयन 13 से 16 जनवरी 2023 तक - चयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वे 13 जनवरी से 16 जनवरी 2023 तक शाला के विकल्प का चयन कर लें। अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प अथवा किसी विषय में 50 से कम रिक्तियाँ होने पर समस्त रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक से अधिक शालाओं का चयन करें समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर अथवा संबंधित द्वारा चयनित शालाएं सॉफटवेअर के माध्यम से आवंटित न हो पाने की स्थिति में उपलब्ध रिक्तियों से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन किया जाएगा। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि शाला आवंटन नियोक्तावार, प्रवर्गवार रोस्टर के आधार पर होगा। 

जिन अभ्यर्थियों के नाम के समक्ष प्रोविजनल लिखा गया है, उनके दस्तावेज प्रमाणीकरण हेतु विश्वविद्यालय अथवा सक्षम अधिकारी जिसके द्वारा दस्तावेज जारी किया गया था, को प्रमाणीकरण हेतु भेजे गये है। प्रमाणीकरण के आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी। अन्य अभ्यर्थियों के संबंध में भी विसंगति की जानकारी संज्ञान में आने पर अभ्यर्थिता अमान्य की जा सकेगी।

डिजिटल जाति प्रमाण पत्र - ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है ये अपने डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा से ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया गया है उनसे अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी। 

दिव्यांगता प्रमाण पत्र - ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन दिव्यांग श्रेणी हुआ है, उन्हें 40 प्रतिशत अथवा अधिक स्थायी दिव्यांगता का सक्षम अधिकारी / मेडिकल बोर्ड का नवीनतम एवं वैध दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा।

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि ये चयन के संबंध में विभाग के अधिकारियों को फोन, व्हाट्सएप, एसएमएस इत्यादि न करें। ऐसा करना चयन प्रक्रिया को अनुचित तरीके से प्रभावित करने की श्रेणी में माना जाएगा तथा इस आधार पर उनकी अभ्यर्थिता निरस्त भी की जा सकेगी प्रक्रिया के संबंध में शिकायत / कठिनाई हो तो वे संबंधित संयुक्त संचालक को अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करें संयुक्त संचालक द्वारा प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा।

यदि किसी अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया के संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो ये trc.mponline.gov.in पर दी गई जानकारी का अध्ययन करें अभ्यर्थियों को ऑनलाईन प्रक्रिया के संबंध में जिज्ञासा / समस्या समाधान के लिये MPOnline के Call Centre 0755-6720200 पर समय प्रातः 8:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

Middle School Teachers Recruitment School Choice Filling List : trc mponline portal पर 'शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची' देखने की लिंक नीचे दी जा रही है, जहाँ आप विषय चयन कर दिया गया केप्चा कोड दर्ज कर Show पर क्लिक कर 'शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची' देख सकते हैं -

👉माध्यमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण 'शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची' देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश (Email - ucrs.dpi@mp.gov.in) द्वारा जारी उच्च माध्यमिक शिक्षक चयनसूची के संबंध में सूचना क्रमांक/UCR/C/253/2022/2285 दिनांक 21-12-2022 के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के स्कूल विकल्प चयन के सम्बन्ध में निर्देश इस प्रकार है -

विकल्प चयन 23 से 27 दिसम्बर 2022 तक -  चयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वे 23 दिसम्बर से 27 दिसंबर 2022 तक शाला के विकल्प का चयन (School Choice Filling) कर लें। अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प अथवा किसी विषय में 50 से कम रिक्तियाँ होने पर समस्त रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा। समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन किया जाएगा।

जिन अभ्यर्थियों के नाम के समक्ष प्रोविजनल लिखा गया है, उनके दस्तावेज प्रमाणीकरण हेतु विश्वविद्यालय अथवा सक्षम अधिकारी जिसके द्वारा दस्तावेज जारी किया गया था, को प्रमाणीकरण हेतु भेजे गये है। प्रमाणीकरण के आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी।

अभ्यर्थिता निरस्त की सूची जारी - जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त की गई है, उनकी कारण सहित सूची पोर्टल trc.mponline.gov.in पर प्रदर्शित की गई है।

उच्च माध्यमिक शिक्षक अमान्य प्रकरणों की सूचि देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आरक्षण लाभ के लिए डिजिटल जाति प्रमाण पत्र के साथ अद्यतन वर्ष का आय प्रमाण पत्र आवश्यक - ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है वे अपने डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा लें, जिन अभ्यर्थियों द्वारा आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया गया है उनसे अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी।

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे एम.पी. ऑनलाईन का पोर्टल trc.mponline.gov.in को नियमित रूप से देखते रहें।

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची देखने के लिए trc.mponline.gov.in पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. 

DPI & Tribal School Vacancy List - स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत स्कूलवार विषयवार रिक्तियाँ (लोकेशन सहित ) देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.