Header Ads

Navodaya Entrance Exam 2024 : नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, नवोदय विद्यालय परीक्षा ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी यहाँ देखिये.

Procedure to register online for JNV Selection Test 2024
Navodaya Vidhyalaya Entrance Exam form, Navodaya Entrance Exam Date

Navodaya Exam Date :  Navodaya Vidhyalaya Prawesh Pariksha 2024

विद्यालय में कक्षा 6 टी में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25/08/2023

Navodaya Vidhyalaya Entrance Exam 2024

Admission in Jawahar Navodaya Vidhyalaya 

यदि आपका बालक/बालिका कक्षा 5 वी में अध्ययनरत है और आप सत्र 2024-25 में उसका एडमिशन नवोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। NVS द्वारा इस बार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव कर सरल बनाया है, JNVS Entrance Exam 2024 की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

Navodaya Entrance Exam Date (नवोदय प्रवेश परीक्षा तिथि) : 20th January, 2024 (Saturday) (कुछ राज्यों / जिलों के लिए परीक्षा तिथि 04th November, 2023 निर्धारित है, कृपया पूरी जानकारी के लिए Navodaya Exam Prospectus_2024 देखिये) 


Online Application Process for Navodaya Entrance Exam
जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 टी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं,  इस बार NVS द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है. आवेदक NVS के Admission Portal के माध्यम से निःशुल्क  Registration कराया जा सकता है. आवेदक NVS की वेबसाइट www.navodaya.gov.in और https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर जाकर अपने Desktop, Laptop, Mobile, Tablet आदि के माध्यम से Online Registration कर सकते हैं. 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं तथा रजिस्ट्रेशन / आवेदन की अंतिम तिथि 25/08/2023 रखी गई है। MP Education Gyan Deep द्वारा आपकी सुविधा के लिए Online Registration की प्रोसेस की जानकारी तथा link पोस्ट में आगे दी जा रही है. आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन करें या कियोस्क के माध्यम से आवेदन करें, इस जानकारी को जरुर पढ़िए. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

Online Registration for Navodaya Entrance Exam Class VI 2024-25

आवेदन भरने से पहले निम्नलिखित स्कैन की गई प्रतियां तैयार रखें।
  • आवेदक (विद्यार्थी) के हस्ताक्षर,
  • माता - पिता के हस्ताक्षर,
  • आवेदक (छात्र / छात्रा) की पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • माता-पिता और आवेदक द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र। (प्रमाण-पत्र डाउनलोड लिंक आगे दी गई है)
  • फोटो और हस्ताक्षर के लिए Imeges का आकार 10-100kb और प्रमाण पत्र के लिए 50-300kb के बीच होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए कृपया प्रॉस्पेक्टस पढ़ें
Navodaya Prawesh Pariksha हेतु इस बार ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया में केवल एक चरण शामिल है। Online Application Form में निम्न जानकारी दर्ज करना है -  

Personal Detail – इसके अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यार्थी को उस राज्य, जिला तथा ब्लॉक  का चयन करना है, जहाँ वह कक्षा 5 वी  में सत्र 2023-24 में अध्ययनरत है. इसके बाद अध्ययनरत स्कुल का नाम, विद्यार्थी का नाम, मोबाइल नम्बर, जन्मतिथि, ईमेल आई डी, माता का नाम, पिता का नाम, गार्डियन का नाम (ऑप्शनल), गार्डियन से रिश्ता (ऑप्शनल), राष्ट्रीयता, पहचान का चिन्ह, लिंग, केटेगरी (GEN / SC / ST / OBC), परीक्षा का माध्यम, Disability यदि है तो उसका प्रकार व प्रतिशत, धर्म, आधार नम्बर और अभिभावक की वार्षिक आय आदि जानकारी दर्ज करना है.

Communication Details - Communication Details के अंतर्गत पत्र व्यवहार का पता, पिन कोड, राज्य, जिला तथा टेलीफोन नम्बर आदि जानकारी दर्ज करना है.

Previous School Detail – स्कूल सम्बन्धी जानकारी के अंतर्गत विद्यार्थी की कक्षा 3, कक्षा 4 था कक्षा 5 के सम्बन्ध में राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम, स्कूल का नाम, मान्यता प्राप्त / गैर मान्यता प्राप्त, स्कूल की लोकेशन - Rural (ग्रामीण) / Urban (शहरी), कक्षा में प्रवेश का माह एवं वर्ष, कक्षा उत्तीर्ण करने का माह एवं वर्ष आदि जानकारी प्रत्येक कक्षा के लिए अलग अलग दर्ज करना है.

फोटो – हस्ताक्षर आदि Upload करना – इसके अंतर्गत निम्न फोटो / डॉक्यूमेंट अपलोड करना है –
  • आवेदक (विद्यार्थी) का पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ जिसका आकार 10-100 KB तथा फ़ॉर्मेट .jpeg / .jpg होना चाहिए.
  • आवेदक (विद्यार्थी) के हस्ताक्षर  जिसका आकार 10-100 KB तथा फ़ॉर्मेट .jpeg / .jpg होना चाहिए. 
  • आवेदक (विद्यार्थी) के माता-पिता के हस्ताक्षर  जिसका आकार 10-100 KB तथा फ़ॉर्मेट .jpeg / .jpg होना चाहिए. 
  • आवेदक और उसके पैरेंट द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जिसका आकार 50-300 KB तथा फ़ॉर्मेट .jpeg / .jpg होना चाहिए. 
उपरोक्त जानकारियां दर्ज करने के बाद आवेदन का Preview देखकर Submit & Preview पर क्लिक कर आवेदन सबमिट कर सकेंगे.

Online Registration के समय Upload किए जाने वाले Certificate की जानकारी 
नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन के समय आवेदक को NVS द्वारा निर्धारित सर्टिफिकेट जिसमें विद्यार्थी की Personal Detail, Communication Details तथा Previous School Detail (जो जानकारियाँ ऑनलाइन आवेदन में दर्ज करना है, वही जानकारियां प्रमाण-पत्र पर भी भरना है) साथ ही प्रमाण पत्र पर विद्यार्थी का फोटोग्राफ एवं विद्यार्थी तथा अभिभावक / पालक के हस्ताक्षर आवश्यक है. प्रमाण-पत्र का प्रारूप पोस्ट में आगे दिया जा रहा है.


Online आवेदन के संबंध में दिशा-निर्देश, पात्रता, परीक्षा योजना आदि की जानकारी (विवरणिका) - नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण के लिए NVS द्वारा जारी विवरणिका 2024 देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.



Navodaya Entrance Test -  चयन परीक्षा दो घंटे की अवधि सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक होगी और इसमें केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के 3 खंड होंगे। 100 मार्क्स के लिए सभी में 80 प्रश्न हैं।
Navodaya Entrance Test, MP Education Gyan Deep
Exam Date & Time : नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 20 जनवरी, 2024* को आयोजित की जाएगी, परीक्षा का समय प्रातः 11:30  से रहेगा.
 

Admit Card : Navodaya Vidhyalaya Entrance Exam 2024

Navodaya Exam Admit Card Kaise Download Karen?

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र NVS द्वारा जारी कर दिए गए है, आप Navodaya Vidyalaya Samiti की वेबसाइट पर STUDENT LOGIN के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 

👉Navoday Admit Card 2024 - नवोदय विद्यालय प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Navodaya Vidyalaya Ke Liye Aawedan Kaise Karen?

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

ONLINE APPLICATION FOR ADMISSION TO CLASS VI (2024-25) - नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन के लिए आप नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए - (अंतिम तिथि 20/08/2023)

नवोदय चयन परीक्षा 2024 के लिए आवेदन हेतु यहाँ क्लिक कीजिए.

 
उत्तर देने की विधि
  • उत्तर देने के लिए एक ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाएगी। 
  • केवल ब्लू / ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग ओएमआर शीट पर लिखने के लिए किया जाना है। आवेदक को  स्वयं अपना  बॉलपॉइंट पेन लेकर आना है। पेंसिल का उपयोग सख्त वर्जित है।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए, चार संभावित उत्तर हैं, जिनमें से केवल एक सही है। सही उत्तर का चयन कर चुने हुए उत्तर के लिए सर्कल (गोले) को काला करना है. काले घेरे में बदलाव की अनुमति नहीं है।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जायेंगे, Negative Marking नहीं की जाएगी.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

ये जानकारियां भी देखिये -

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.