Header Ads

MP Board 9th-11th Exam Instructions 2024 : कक्षा 9 वी एवं 11 वी परीक्षा सञ्चालन, मूल्यांकन तथा परीक्षा परिणाम के सम्बन्ध में DPI के नए निर्देश यहाँ देखिये

MP Board 9th-11th Exam Instructions

MP Board 9th-11th Exam Instructions : कक्षा 9 वी एवं 11 वी परीक्षा के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय के नए निर्देश दिनांक 04/03/2024

लोक शिक्षण संचालनालय, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा कक्षा 9 वी एवं 11 वी वार्षिक परीक्षा सञ्चालन तथा मूल्यांकन के सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त अधिकारी, परीक्षा केन्द्राध्यक्षों और मूल्यांकन केन्द्राधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं.

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (ई-मेल-mpsacteam@gmail.com) आदेश क्रमांक / अकादमिक / वार्षिक परीक्षा मूल्यां./2024/422 भोपाल दिनांक 04/03/2024 

शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा के संचालन एवं मूल्यांकन संबंधी निर्देश जारी करने विषयक

सत्र 2023-2024 की कक्षा 9वीं एवं वार्षिक परीक्षा 06.03.2024 से प्रारंभ हो रही है। 9वी / 11वी परीक्षा टाइम टेबल के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन हेतु निर्देश है।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन सम्बन्धी निर्देश इस प्रकार है -

शैक्षणिक सत्र 2023 2024 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 06-03-2023 से 23-03-2023 तक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये -

1. वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल तथा विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी होंगे। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

2. प्रत्येक शासकीय हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष प्रति दिवस परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं को विषयवार एवं कक्षावार सील करेंगे एवं सुरक्षित रखेंगे। 

11 मार्च 2024 से प्रारंभ होगा मूल्याङ्कन, चार चरणों में कुल्यांकन केन्द्र को भेजी जाएगी उत्तर पुस्तिकाएँ 

3. परीक्षा के दौरान क्रमशः दिनांक 11.03.2024 16.03.2024, 21.03.2024 एवं 23.03.2024 को उस दिनांक तक सम्पन्न हुई परीक्षाओं की समस्त उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल संबंधित मूल्यांकन केन्द्र के विद्यालय के प्राचार्य / मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी को जमा करेंगे एवं मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी से उसी दिवस मूल्यांकन हेतु अन्य विद्यालय की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

28 मार्च तक पूर्ण होगा मूल्यांकन 

4. समस्त प्राचार्य दिनांक 28.03.2024 तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करेंगे तथा अंक पत्रक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को जमा करेंगे।

01 अप्रैल 2024 को घोषित किया जाएगा 9वी / 11वी का रिजल्ट 

5. विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय वार परीक्षा परिणाम तैयार कर दिनांक 01.04.2024 को परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे।

05 अप्रैल तक विमर्श पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड करना होगा 

6. दिनांक 05.04.2024 तक समस्त प्राचार्य अपने विद्यालय के परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा का संचालन एवं मूल्यांकन वर्णित निर्देशों के अनुरूप किया जाकर निम्नानुसार बिन्दुओं पर मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करें 

1. गोपनीय सामग्री के वितरण स्थल से परीक्षा केन्द्र के निकटतम थाने तक सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था की जाए।

2. जिला मुख्यालय के प्रश्न पत्र वितरण केन्द्र से प्रश्न पत्रों के पैकेट्स को बाक्स सील करके सीधे पुलिस स्टेशन में ही ले जाकर यही रखे उसे परीक्षा केन्द्र, घर या अन्य जगह नहीं ले जाया जा सकता है। पुलिस स्टेशन में बाक्स रखते समय अभिरक्षा पंजी आवश्यक प्रविष्टि करें। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

3. पुलिस स्टेशन पर रखे जाने वाले प्रश्न पत्रों के बाक्स में दो मजबूत ताले रहेंगे। बाक्स को प्रतिदिन निर्देशानुसार सील किया जाएगा तथा अभिरक्षा पंजी (कक्षा 9 वी / 11 वी वार्षिक परीक्षा हेतु अभिरक्षा पंजी क्र.1 एवं 2 पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.) में निर्धारित कालमों की परीक्षावार प्रतिदिन नियमित प्रविष्टि अनिवार्य रूप से की जाए।

4. प्रश्न पत्र के पैकेट्स खाने से कलेक्टर के अनुमोदन से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारी की उपस्थिति में नियत तिथि में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पूर्व ही निकालें परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र का लिफाफा / लिफाफे पर्यवेक्षकों एवं परीक्षार्थियों के सम्मुख लाए ताकि वह लिफाफों पर लगी मुहरों को जांच कर सके। इसके पश्चात् ही निर्देशानुसार प्रश्न पत्र के लिफाफे खोले जाए। प्रश्न पत्र का लिफाफा खोलने के विशिष्ट निर्देशों के पालन हेतु पूर्ण सतर्कता बरती जाए इसके पश्चात् निर्धारित समय पर ही प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को वितरित किये जाएं।

5. गोपनीय सामाग्री के पैकेट्स थाने चौकी से परीक्षा कार्यक्रमानुसार एवं समय सबंधी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए केन्द्राध्यक्ष अथवा सहायक केन्द्राध्यक्ष स्वयं निकालें। यह विशेष रूप से देखा जाए कि जिस विषय का प्रश्नपत्र है उसी विषय के पैकेट्स निकाले जाए। 

6. परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र के पैकेट खोलने के पूर्व से परीक्षा समाप्ति तक केन्द्र पर परीक्षा कार्य में संलग्न समस्त शिक्षक अधिकारी/कर्मचारियों के मोबाइल बंद कर अलमारी में अनिवार्यत सील्ड कराकर रखा जाये एवं इस प्रक्रिया का प्रतिदिन पंचनामा भी बनाकर सुरक्षित रखा जाए.

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा के संचालन तथा मूल्यांकन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त अधिकारी, परीक्षा केन्द्राध्यक्षों और मूल्यांकन केन्द्राधिकारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

सत्र-2023-24 के लिए प्राथमिक कार्यप्रणाली, गोपनीय सामग्री का परिवहन एवं सुरक्षा, परीक्षा केन्द्र व्यवस्था, परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था, केन्द्राध्यक्ष - सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति, पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, परीक्षार्थियों का परीक्षा भवन में प्रवेश, उत्तर पुस्तिकाओं संबंधी तैयारी, प्रश्न पत्रों के लिफाफे की तैयारी, परीक्षा के समय होने वाली अन्य कार्यवाही, परीक्षाकाल मे परीक्षार्थियों को दी जाने वाली सामग्री, परीक्षा के समय उपयोग हेतु मान्य उपकरण, परीक्षार्थियों को लेखक दिए जाने संबंधी प्रावधान, प्रत्येक प्रश्न पत्र की समाप्ति के उपरान्त की कार्यवाही, चेक लिस्ट, परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण, अनुचित साधन पाये जाने पर कार्यवाही एवं प्रावधान, वित्त संबंधी निर्देश, मूल्यांकन, पूरक परीक्षा की तैयारी, परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन का शेड्यूल के सम्बन्ध में दिशा निर्देश तथा अभिरक्षा पंजी क्रमांक 1 एवं अभिरक्षा पंजी क्रमांक 2 के प्रारूप जारी किये गए.

कक्षा 9 वी एवं 11 वी परीक्षार्थियों को रोल नंबर प्रदान करना

कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों के रोल नम्बर 12 अंक का होगा। यदि विद्यार्थियों को रोल नम्बर जारी कर दिए गए हो तो आगामी वर्ष से इस प्रक्रिया द्वारा रोल नम्बर आवंटित किए जावें। रोल नम्बर आवंटन की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी-

अपने विद्यालय के कक्षा 9वी एवं 11वी के विद्यार्थियों को रोल नंबर प्रदान करते समय निम्नलिखित बातें सुनिश्चित करें :- 

1. छात्र का रोल नम्बर कुल 12 अंको का होगा।

2. पहला अंक संचालनालय द्वारा आवंटित किया गया है, जो कक्षा 9वी हेतु तथा कक्षा 11वी हेतु निम्नानुसार होगा

कक्षा 9 वी के लिए – 1  एवं कक्षा 11 वी के लिए – 2

3. उक्त कोड के बाद अगले 2 बॉक्स वर्तमान वर्ष के लिए आवंटित किए गए हैं। उदाहरण के लिए वर्तमान सत्र के लिए दूसरे एवं तीसरे बॉक्स में निम्नानुसार 23 लिखा जायेगा.

4. उक्त कोड के बाद अगले 6 बॉक्स में वह नम्बर होगा जो माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संस्था (मान्यता कोड) को आवंटित किया गया है। उदाहरण के लिये (मुरैना जिले के शा.बहुउद्देशीयउ.मा.वि. केन्द्र का कोड 111002 है)

5. अंतिम 3 बॉक्स में विद्यार्थी का सरल क्रमांक होगा जो संस्था की पंजी से उसे आवंटित किया जाएगा। 

इसे निम्नलिखित उदाहरण से और सरलता से समझा जा सकता है- 

जैसे - मुरैना जिले के शासकीय बहुउददेश्यीय उ.मा.वि. क्रमांक-1 में कक्षा 9वी में अध्ययनरत छात्र श्री रूपेश कुमार को रोल नबंर प्रदान किया जाना है। 12 अंको के बॉक्स में पहला खाना सुरक्षित है। जिसमें 1 अंकित किया जाएगा क्योंकि कक्षा 9वीं हेतु संचालनालय द्वारा कोड- 1 आवंटित किया गया है। इसके पश्चात् के 2 खानों में वर्तमान सत्र अंकित किया जाएगा। तदोपरांत आगे के 6 खानों में संस्था का कोड 111002 अंकित किया जाएगा और अंत में जो 3 खाने शेष रह गए हैं उनमें छात्र रूपेश कुमार को संस्था द्वारा दिया गया सरल क्रमांक अंकित करना है जो कि 001 है यह एक उदाहरण मात्र है। छात्र का सरल क्रमांक 001 से 999 तक हो सकता है। कृपया यह सुनिश्चित करें कि एक छात्र को आवंटित सरल क्रमांक किसी दूसरे छात्र को आवंटित न किया जाए, आर्थत् सरल क्रमांक यूनिक हो । इस तरह उदाहरण स्वरूप छात्र रूपेश का अनुक्रमांक निम्नांकित होगा :-


कक्षा 9 वी के लिए रोल नम्बर
कक्षा कोड वर्ष 2 अंक 6 अंकों का MPBSE कोड सरल क्रमांक तीन अंक
1 2 3 1 1 1 0 0 2 0 0 1

इस प्रकार कक्षा 9वीं के प्रत्येक संस्था के प्रत्येक छात्र को उपर्युक्तनुसार रोल नम्बर आवंटित किया जाना चाहिए। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों हेतु प्रथम बॉक्स में कोड-2 होगा जो संचालनालय द्वारा कक्षा 11वीं हेतु आवंटित किया गया है। शेष बाक्स 9वी के उदाहरण के अनुसार ही भरे जा सकेगें।
कक्षा 11 वी के लिए रोल नम्बर
कक्षा कोड वर्ष 2 अंक 6 अंकों का MPBSE कोड सरल क्रमांक तीन अंक
2 2 3 1 1 1 0 0 2 0 0 1

कक्षा 9 वी एवं 11 वी वार्षिक परीक्षा सञ्चालन एवं मूल्याङ्कन के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी विस्तृत निर्देश आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.