Header Ads

NMMS Scholarship Exam Model Answer Key - राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा की आदर्श उत्तर कुंजी जारी की, 19 अक्टूबर, 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं अभ्यावेदन

NMMS Scholarship Exam Model Answer Key 

NMMS Scholarship Exam Model Answer Key; राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश (RSK MP) द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा की आदर्श उत्तर कुंजी

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश (RSK MP) द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा की आदर्श उत्तर कुंजी जारी की, 19 अक्टूबर, 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं अभ्यावेदन
  

स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, (म.प्र.) राज्य शिक्षा केन्द्र, द्वारा जारी आदेश क्रमांक / रा.शि.के./ NTSE NMMSS / 2023/2615 भोपाल दिनांक  06/10/2023

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2023 के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश जारी सूचना इस प्रकार है -

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा NMMSS सत्र 2023-24 का आयोजन दिनांक 24/09/2023 को किया गया। परीक्षा उपरांत आर्दश उत्तर तालिका एवं दावा आपत्ति प्रारूप Education Portal पर अवलोकन के लिए अपलोड किए गए हैं। 

आदर्श उत्तरों पर आपत्ति हेतु अभ्यावेदन में निम्न जानकारी देना होगी

परीक्षा का नाम, अभ्यर्थी का अनुक्रमांक, अभ्यर्थी का नाम और अभ्यर्थी का परीक्षा केन्द्र के साथ, आदर्श उत्तर में जो उत्तर त्रुटिपूर्ण है उसका विवरण उत्तर क्रमांक, आदर्श कुंजी में प्रदर्शित उत्तर, उत्तर के समर्थन में प्रस्तुत दस्तावेज का विवरण आदि के साथ निर्धारित प्रारूप में अभ्यावेदन नोडल अधिकारी को प्रेषित करना है.

19 अक्टूबर, 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं ईमेल / हार्डकॉपी में अभ्यावेदन 

परीक्षार्थी द्वारा किसी आदर्श उत्तर पर आपत्ति होने पर अभ्यावेदन राज्य शिक्षा केन्द्र के ई-मेल ntse2011@gmail.com पर अथवा हार्डकापी राज्य शिक्षा केन्द्र की शाखा NTSE NMMSS में दिनांक 19 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित है। यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. निर्धारित प्रारूप में प्राप्त अभ्यावेदन पर ही विचार किया जाएगा। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

हार्डकॉपी भेजने हेतु पता निम्नानुसार है:-

नोडल अधिकारी
NTSE NMMSS कक्ष,
राज्य शिक्षा केन्द्र,
पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स,
भोपाल (म.प्र.) 462011

राज्य शिक्षा केंद्र (rskmp) द्वारा जारी सूचना, NMMS Model Answer Key एवं अभ्यावेदन का प्रारूप 

(NMMS Model Answer Key एवं अभ्यावेदन का प्रारूप PDF में Download के लिए यहं क्लिक कीजिए)

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep channel on WhatsApp:

MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel Follow करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://whatsapp.com/channel/0029Va9IFovAO7RH9VBk8v0t

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.