Subject Change Process in MP Board Exam Form - बोर्ड परीक्षा फॉर्म में विषय परिवर्तन हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया व जानकारी यहाँ देखिये
Subject Change Process in MP Board Exam Form
बोर्ड परीक्षा फॉर्म में विषय परिवर्तन हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया व जानकारी
mpbse द्वारा Board Exam Form में विषय त्रुटि सुधार के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये, 31 अक्टूबर, 2023 तक करा सकते हैं विषय त्रुटि में सुधार
कक्षा 11वीं / 12वीं में विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा 31 अक्टूबर तक, पूरी जानकारी के लिए MP Education Gyan Deep की इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल [WEBSITE: www.mpbse.nic.in & E-mail id: mpbse@mp.nic.in, दूरभाष (0755) 2551650] द्वारा कक्षा 11वीं / 12वीं में विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा प्रदान करने के संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं, mpbse के आदेश क्रमांक / 3211 / परीक्षा समन्वय / 2023 भोपाल, दिनांक 10/10/2023 के अनुसार कक्षा 10 वी एवं 12 वी में विषय परिवर्तन (Subject Change in MP Board Class 10th / Class 12th) हेतु आवेदन की शर्तें एवं प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी.
संदर्भ - मण्डल का आदेश पत्र क्रमांक / 3049/प.स./ 2023 भोपाल, दिनांक 28.06.2023
उपरोक्त विषयार्न्तगत संदर्भित पत्र के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023 2024 के लिये परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के निर्देश प्रसारित किये गये है। मण्डल द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका के बिन्दु क्रमांक 14 विषय / माध्यम / समूह का चयन में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कक्षा 9वीं के आधार पर कक्षा 10वीं तथा कक्षा 11वीं के आधार पर कक्षा 12वीं में अर्थात छात्र ने कक्षा 9वीं अथवा कक्षा 11वीं में जो विषय का चयन किया गया है वही विषय कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में ले सकेंगे।
अनेकों विद्यालयों/ छात्रों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं कि कक्षा 9वीं / 11वीं में उनके द्वारा जिन विषयों का चयन / अध्ययन कर परीक्षा दी गई है, संबंधित संस्था द्वारा कक्षा 9वीं / 11वीं के ऑनलाईन अंको की प्रविष्टि के समय त्रुटिपूर्ण अन्य विषय / संकाय की प्रविष्टी कर दी गई है, जिसके कारण कक्षा 10वीं / 12वी के परीक्षा आवेदन-पत्र भरते समय अन्य विषय प्रदर्शित हो रहे है।
9वी / 10वी अथवा 11वी /12वी में विषयों का चयन एक समान होना चाहिए
संबंधित छात्रों द्वारा कक्षा 9वीं / 11वीं में अध्यनरत विषयों के आधार पर ही कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में विषय में सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे है। चूंकि कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं द्विवर्षीय पाठ्यक्रम होने के कारण कक्षा 9वीं / 10वीं अथवा कक्षा 11वीं / 12वीं में विषयों का चयन एक समान होना चाहिए।
31 अक्टूबर, 2023 तक करा सकते हैं, विषय त्रुटि में सुधार
छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुये संस्था द्वारा ऑनलाईन प्रविष्टि में विषयों में की गई त्रुटि के सुधार हेतु दिनांक 31 अक्टूबर 2023 रुपये 500/- प्रति विषय अर्थदण्ड के साथ विषयों में त्रुटि सुधार की ऑनलाईन सुविधा प्रदान की जाती है।
कक्षा 11 वी उत्तीर्ण की अंकसूची एवं प्राचार्य का घोषणा पत्र अपलोड करना अनिवार्य
संबंधित संस्था प्राचार्य को त्रुटि सुधार के साथ एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर संबंधित छात्र की कक्षा 11वीं उत्तीर्ण की अंकसूची एवं इस आशय का घोषणा-पत्र (पत्र के साथ संलग्न हैं) अपलोड करना अनिवार्य होगा कि जिन छात्रों के विषयों में त्रुटि सुधार किया गया है, उन छात्रों ने कक्षा 11वीं में इन्हीं विषयों का अध्ययन किया गया है तथा संस्था द्वारा इन्हीं विषयों की अंकसूची छात्रों को जारी की गई है।
गलत जानकारी देने पर स्कूल के विरुद्ध कार्यवाही
यदि यह पाया जाता है कि किसी संस्था द्वारा तथ्यों को छुपाते हुये गलत तरीके विषयों में संशोधन किया गया है तो शासकीय विद्यालय होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल को लिखा जावेगा एवं अशासकीय विद्यालय होने की स्थिति मंद संबंधित विद्यालय की संबंद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकेगी।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कक्षा 9वीं एवं कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्रों के ऑनलाईन विषयों की प्रविष्टी सावधानी पूर्वक करे अन्यथा आगामी वर्ष से विषय संबंधी त्रुटि सुधार की सुविधा प्रदान नहीं की जावेगी एवं संबंधित विद्यालय / प्राचार्य के विरुद्ध उपरोक्तानुसार कार्यवाही की जावेगी।
विषय परिवर्तन के सम्बन्ध में mpbse आदेश एवं प्राचार्य का घोषणा पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep channel on WhatsApp:
MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel Follow करने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Post a Comment