Header Ads

Class 3, 4, 6, 7th Annual Exam Time Table 2023-24 : कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 हेतु वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, फरवरी माह में होगी वार्षिक परीक्षा, टाइम टेबल यहाँ देखिये

कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 हेतु वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, फरवरी माह में होगी वार्षिक मूल्याङ्कन परीक्षा 

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 हेतु वार्षिक परीक्षा 2023-24 का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / मूल्यांकन / वार्षिक मूल्यांकन / 2023-24 / 107 भोपाल दिनांक 04-01-2024 के अनुसार प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 हेतु वार्षिक मूल्यांकन सत्र 2023-24 का आयोजन दिनांक 27 फरवरी से 04 मार्च 2024 की अवधि में आयोजित की जाएगी.

Class 3rd, 4th, 6th & 7th Annual Exam Time Table 2023-24

कक्षा – 3, 4, 6 एव, 7 वी वार्षिक परीक्षा समय-सारणी 2023-24 [नियमित] 

Class 3rd, 4th Annual Exam Time Table 2023-24

कक्षा 3, 4 की वार्षिक परीक्षा दिनांक 27 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 02 मार्च 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा का समय दोपहर 2:00 से 04:30 तक (कुल 2:30 घंटे)

1. दिनांक 27-02-2024 (मंगलवार) – प्रथम भाषा : हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी

2. दिनांक 28-02-2024 (बुधवार) – गणित / संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)

3. दिनांक 29-02-2024 (गुरुवार) – द्वितीय भाषा : अंग्रेजी (हिन्दी, उर्दू तथा मराठी माध्यम हेतु) अथवा हिन्दी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)

4. दिनांक 01-03-2024 (शुक्रवार) – पर्यावरण अध्ययन

5. दिनांक 02-03-2024 (शनिवार) – अतिरिक्त भाषा : हिन्दी, संस्कृत, उर्दू (उर्दू एवं मराठी माध्यम हेतु हिन्दी अनिवार्य)

Class 3rd, 4th, 6th & 7th Annual Exam Time Table 2023-24

नोट – 1. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय / लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी.

2. प्रथम भाषा के रूप में उर्दू / मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा.

3. प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा.

4. परीक्षा अवधि में स्थानीय / अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय सारणी अनुसार सम्पन्न होगी. आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं।

कक्षा – 6 व 7 वार्षिक परीक्षा समय-सारणी 2023-24 [नियमित] 

Class 6th & 7th Annual Exam Time Table 2023-24

कक्षा  6 व 7 की वार्षिक परीक्षा दिनांक 27 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 04 मार्च 2024 को समाप्त होगी. परीक्षा का समय दोपहर 2:00 से 04:30 तक (कुल 2:30 घंटे)

1. दिनांक 27-02-2024 (मंगलवार) – प्रथम भाषा : हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी (सहायक वचन सहित)

2. दिनांक 28-02-2024 (बुधवार) – गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)

3. दिनांक 29-02-2024 (गुरुवार) – द्वितीय भाषा : अंग्रेजी (हिन्दी, उर्दू तथा मराठी माध्यम हेतु) अथवा हिन्दी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है)

4. दिनांक 01-03-2024 (शुक्रवार) – विज्ञान

5. दिनांक 02-03-2024 (शनिवार) – तृतीय भाषा : हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी, गुजराती, चित्रकल (मूक बधिरों के लिए)

6. दिनांक 04-03-2024 (सोमवार) – सामाजिक विज्ञान

Class 6th & 7th Annual Exam Time Table 2023-24

नोट – 1. दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान अनुसार निःशक्त विद्यार्थियों को निर्देशानुसार अतिरिक्त समय / लेखक की सुविधा प्रदान की जाएगी.

2. प्रथम भाषा के रूप में उर्दू / मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी तथा तृतीय भाषा के रूप में हिन्दी का चयन करना अनिवार्य होगा.

3. प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा हिन्दी तथा तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत / उर्दू / मराठी / पंजाबी / उड़िया / गुजराती भाषा का चयन करना अनिवार्य होगा.

4. परीक्षा अवधि में स्थानीय / अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय सारणी अनुसार सम्पन्न होगी.

कक्षा – 3, 4, 6 एव, 7 वी वार्षिक परीक्षा समय-सारणी 2023-24 PDF में डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.