MP Education : शैक्षणिक सत्र 2024-25 कक्षा 1 से 8 सतत व्यापक मूल्यांकन के सम्बंध में राज्य शिक्षा केन्द्र निर्देश यहाँ देखिए
Class 1 to 8 Continuous Comprehensive Assessment RSKMP Instructions
कक्षा 1 से 8 सतत व्यापक मूल्यांकन सत्र 2024-25 हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र निर्देश
समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
कक्षा 1 से 8 सतत व्यापक मूल्यांकन सत्र 2024-25 हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश का आदेश क्र./ रा.शि.के./ मूल्यांकन/सी.सी.ई/2024-25/2609, भोपाल, दिनांक 14/06/2024 इस प्रकार है -
(संदर्भ :- रा.शि.के का पत्र कं./ मूल्यांकन/वार्षिक मूल्यांकन/5711, भोपाल, दिनाँक 04.08.2023)
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अन्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु कक्षा 1 से 8 हेतु सतत एवं व्यापक मूल्यांकन संबंधी प्रमुख दिशा-निर्देश निम्नानुसार हैं -
1. मासिक मूल्यांकन
मासिक मूल्यांकन प्रश्नपत्र का ब्लू प्रिंट प्रारूप सत्र 2023-24 परिशिष्ट-1
कक्षा 1 व 2 में FLN आधारित आंकलन
कक्षा 1 व 2 में पृथक से मासिक मूल्यांकन नहीं किया जाए। इन कक्षाओं में FLN आधारित साप्ताहिक एवं आवधिक आकलन विषयवार निर्धारित योजनानुसार किया जाए।
कक्षा 3 से 8 मासिक मूल्यांकन माह के अंतिम सप्ताह में
कक्षा 3 से 8 तक कक्षावार सभी विषयों में मासिक मूल्यांकन निर्धारित प्रक्रिया अनुसार माह के अंतिम सप्ताह में शाला स्तर पर किया जाए।
मासिक मूल्यांकन हेतु कक्षावार प्रत्येक विषय के लिए निर्धारित मासिक पाठ्यक्रम अनुसार 10-10 अंकों के लर्निंग आउटकम्स आधारित गुणवत्ता युक्त प्रश्नपत्र बनाया जाए। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. मूल्यांकन में मौखिक प्रश्नों को भी शामिल किया जाये।
वर्तमान अकादमिक सत्र में मासिक मूल्यांकन, माह अगस्त, सितम्बर, दिसम्बर, व जनवरी में लिए जाएं।
मासिक मूल्यांकन की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते समय बच्चे की कॉपी में सही के निशान लगाकर केवल हस्ताक्षर न करके उसकी त्रुटियों पर लाल पेन से गोला लगाकर सुधार भी किया जाये। त्रुटियों के बारे में बच्चे को व्यक्तिगत फीडबैक / टीप देकर पुनः अभ्यास कराया जाए।
मासिक मूल्यांकन संबंधी समस्त अभिलेख शाला स्तर पर कक्षा शिक्षक / विषय शिक्षक द्वारा संधारित किए जाएं। कक्षा 3, 4, 6 व 7 के छात्रों के मासिक मूल्यांकन के प्राप्तांको के आधार पर ग्रेड निकालकर इसकी प्रविष्टि वार्षिक परिणाम अभिलेख पत्रक एवं प्रगति पत्रक में भी की जाए।
उत्तर पुस्तिकाओं का विश्लेषण, लर्निंग गैप्स का चिन्हांकन तथा विशेष शिक्षण विषय शिक्षकों द्वारा मासिक मूल्यांकन की उत्तर पुस्तिकाओं का प्रश्नवार एवं छात्रवार विश्लेषण कर लर्निंग गैप्स की पहचान की जाए एवं शाला स्तर पर विशेष शिक्षण की व्यवस्था कर अपेक्षित दक्षताएं पूर्ण कराई जाएं।
2. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन
कक्षा 1 व 2 हेतु FLN आंकलन
कक्षा 1 व 2 हेतु शासकीय शालाओं में FLN आधारित आवधिक आकलन विषयवार योजनानुसार किया जाए। पृथक से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन नहीं किया जाए।
कक्षा 3 से 8 के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रश्नपत्र
कक्षा 3 से 8 हेतु शासकीय शालाओं में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदत्त प्रश्न पत्रों एवं निर्धारित समय-सारणी अनुसार कराया जाए। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इसके विस्तृत निर्देश एवं समय सारिणी यथा समय जारी होंगे। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन नवंबर अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना संभावित है।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा पूर्णांक 60 अंक
अर्द्धवार्षिक लिखित मूल्यांकन में प्रत्येक विषय हेतु पूर्णांक 60 अंक निर्धारित है।
अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं के लिए निर्देश
मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं (SCERT/NCERT कोर्स संचालित करने वाली शालाएं) एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन माह अक्टूबर तक पढ़ाये गये पाठ्यक्रम के आधार पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित समय सारिणी व ब्लूप्रिंट अनुसार, किया जाए। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. इन शालाओं द्वारा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के प्रश्नपत्र शाला स्तर पर निर्मित किए जाएं।
3. वार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 1, 2, 3, 4, 6 व 7)
कक्षा 1 व 2 में पृथक से वार्षिक मूल्याङ्कन नहीं
कक्षा 1 व 2 में FLN आधारित आयधिक आकलन पूर्व प्रसारित निर्देशानुसार किया जाए। पृथक से वार्षिक मूल्यांकन नहीं किया जाए।
कक्षा 3, 4, 6 व 7 के लिए परीक्षा पोर्टल से प्रश्नपत्र जनरेट होंगे
शासकीय शालाओं में कक्षा 3. 4. 6 एवं 7 के मुख्य विषयों के प्रश्नपत्र निर्धारित ब्लूप्रिंट के आधार पर rskmp.in परीक्षा पोर्टल द्वारा जनरेट कर जिलों से साझा किए जाएंगे। वार्षिक परीक्षा राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी समय सारिणी अनुसार सम्पन्न कराई जायेगी जिसके निर्देश यथा समय पृथक से जारी किए जाएंगे।
लिखित परीक्षा एवं प्रोजेक्ट अंक
वार्षिक लिखित परीक्षा कक्षा 3. 4. 6 व 7 हेतु अधिकतम अंक-60 एवं प्रोजेक्ट कार्य हेतु 40 अंक निर्धारित रहेंगे। विषयवार विद्यार्थी द्वारा दो प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण किए जाएंगे। प्रत्येक प्रोजेक्ट कार्य हेतु 20 अंक निर्धारित हैं जिसका मूल्यांकन शाला स्तर पर किया जाए।
वार्षिक लिखित परीक्षा एवं प्रोजेक्ट कार्य में छात्र को पृथक-पृथक न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा।
वार्षिक परीक्षा में अंक अधिभार
वार्षिक परीक्षाफल विषयवार मासिक टेस्ट (अधिकतम अंक 40) का अधिभार 10 अंक, अर्द्धवार्षिक परीक्षा (अधिकतम अंक-60) अधिभार 20 अंक, वार्षिक लिखित परीक्षा (अधिकतम अंक-60) के प्राप्तांक तथा प्रोजेक्ट कार्य (अधिकतम अंक 40) का अधिभार 10 अंक को जोड़कर तैयार किया जाए एवं कुल योग के आधार पर विषयवार ग्रेड प्रदान किए जाएं।
'E' ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
वार्षिक मूल्यांकन के परिणाम में 'E' ग्रेड प्राप्त करने वाले विषयों में विद्यार्थी को उपचारात्मक शिक्षण शाला स्तर पर कराया जाए तथा अपेक्षित दक्षता प्राप्त होने की पुष्टि हेतु शाला स्तर पर मूल्यांकन करने के पश्चात ही कक्षोंनन्ति प्रदान की जाए।
4. वार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 व 8)
राज्य द्वारा आयोजित वार्षिक लिखित परीक्षा कक्षा 5 व 8 में शासकीय शालाओं, मान्यता प्राप्त समस्त अशासकीय शालाओं व अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थी (SCERT/NCERT कोर्स संचालित करने वाली शालाओं के) सम्मिलित होंगे।
कक्षा 5 - 8 वार्षिक परीक्षा माह फरवरी / मार्च में
वार्षिक लिखित परीक्षा फरवरी / भार्च 2025 में संभावित है जिसकी समय सारिणी एवं निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा पृथक से जारी किये जायेंगे।
वार्षिक लिखित परीक्षा में विषयवार अधिकतम अंक 60 एवं प्रोजेक्ट कार्य हेतु 20 अंक निर्धारित हैं।
प्रत्येक विषय में विद्यार्थी द्वारा कोई 2 प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण किये जायेगें। प्रत्येक प्रोजेक्ट हेतु 10 अंक निर्धारित हैं जिसका मूल्यांकन शाला स्तर पर किया जाएगा एवं प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्ताकों की प्रविष्टि, परीक्षा पोर्टल पर विद्यालय प्रमुख / कक्षा शिक्षक द्वारा की जायेगी।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 5 व 8 के विद्यार्थियों के विषयवार प्राप्तांको की प्रविष्टि राज्य द्वारा विकसित परीक्षा पोर्टल में विद्यालय प्रमुख/कक्षा शिक्षक द्वारा की जाएगी। अधिभार की गणना सॉफ्टवेयर द्वारा की जाकर वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।
वार्षिक परीक्षा कक्षा-5 व 8 में विभिन्न घटकों का अधिभार निम्नानुसार होगा-
> अर्द्धवार्षिक परीक्षा (लिखित) - अधिभार 20 अंक
> वार्षिक परीक्षा (लिखित) - पूर्णांक 60 में से प्राप्तांक
> वार्षिक परीक्षा (प्रोजेक्ट कार्य) - अधिभार 20 अंक
वार्षिक लिखित परीक्षा (बाह्य मूल्यांकन) एवं प्रोजेक्ट कार्य (आंतरिक मूल्यांकन) में पृथक-पृथक न्यूनतम 33% प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा-5 व 8 में प्रत्येक विषय के बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकन में न्यूनतम अर्हकारी अंक प्राप्त नहीं करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षाफल घोषणा के उपरांत अनुत्तीर्ण विषयों में अतिरिक्त शिक्षण प्रदान कर दो माह की कालावधि के भीतर पुनःपरीक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा। आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. पुनः परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उसकी अध्ययनरत् कक्षा में ही रोका जाएगा।
5. वार्षिक परीक्षा (कक्षा-3 से 8) हेतु समेकित ग्रेड का विवरण
वार्षिक परीक्षा परिणाम के कुल प्राप्तांकों के आंधार पर निम्नानुसार समेकित ग्रेड प्रदान किए जाएं-
सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के मूल्यांकन - सदर्भित पत्र द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार किया जाए।
परीक्षा परिणाम अभिलेख पत्रक - प्रत्येक बच्चे के मासिक, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक मूल्यांकन के प्राप्तांक अनुसार ग्रेड एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र संबंधी गतिविधियों में सहभागिता के आधार पर प्राप्त ग्रेड संबंधी समस्त अभिलेख शाला स्तर पर संधारित किए जाएं।
समग्र प्रगति पत्रक - परीक्षा परिणाम अभिलेख पत्रक में दर्शाए अभिलेख अनुसार प्रत्येक बच्चे की प्रगति को 'समग्र प्रगति पत्रक' में अंकित कर विद्यार्थी को वितरित किया जाए। समग्र प्रगति पत्रक पर प्रधानाध्यापक की पदमुद्रा एवं हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।
पालक शिक्षक बैठक - दो माह में कम से कम एक बार बच्चों की शैक्षिक प्रगति, संह-शैक्षिक व व्यक्तिगत सामाजिक गुणों की स्थिति को पालकों के साथ बैठक करके साझा किया जाए एवं पालकों को छात्र पोर्टफोलियो एवं समग्र प्रगति-पत्रक का अवलोकन कराया जाए।
संतत-व्यापक मूल्यांकन संबंधी उपर्युक्तानुसार कार्यवाही शाला स्तर से की जाए एवं प्रत्येक शाला तक इसकी सूचना प्रेषित किया जाना सुनिश्चित हो।
इसकी मानिटरिंग जिले, विकासखण्ड व जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर सतत रूप से की जाए. सतत व्यापक मूल्यांकन सम्बन्धी उपकरण पूर्व वर्षों के अनुसार रहेंगे. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.
Admission in ITI – आईटीआई प्रवेश 2024 ITI में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी यहाँ देखिये
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment