School Timing Change Ordrer By SED MP शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए शाला समय परिवर्तन, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
MP Education : Change in school timings in view of cold wave
School Timing Change Ordrer By SED MP शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए शाला समय परिवर्तन, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए शाला समय परिवर्तन के सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल क्रमांक एफ 44-04 / 2017 /20-2, भोपाल, दिनांक 08-01-2024 इस प्रकार है -
प्रदेश में शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत शाला समय परिवर्तन के संबंध में जारी विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 27.12.2023 के अनुक्रम में राज्य शासन एतद् द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2024 तक के लिए निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित करता है:-
प्रातः 10.00 बजे से संचालित होंगे सभी स्कूल
1.1 ऐसे समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय जो जल्दी सुबह से संचालित होते हैं वे प्रातः 10.00 बजे से संचालित होंगे।
1.2 दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय भी प्रातः 10:00 बजे से संचालित किये जाएंगे।
1.3 ऐसे शासकीय विद्यालय जो प्रातः 10.30 से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होंगे।
2. कक्षा 6 से 12 वी तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
शाला समय परिवर्तन के सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग आदेश
Download School Education Department Order in PDF.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment