MP Education Department : Seniority List of Primary Teachers Indore Division : दिनांक 01-04-2023 की स्थिति में इन्दौर संभाग प्राथमिक शिक्षक अंतिम पदक्रम सूची यहाँ देखिये
इन्दौर संभाग प्राथमिक शिक्षक अंतिम पदक्रम सूची दिनांक 01-04-2023 की स्थिति में
Seniority List of Primary Teachers Indore Division
Indore Division Primary Teacher Final Gradation List as on 01-04-2023
विभाग / कार्यालय का नाम - कार्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण इन्दौर संभाग इन्दौर (0731-2535318), डाब्सन बंगला चिमनबाग मैदान इन्दौर, 452009 Email - jddpiind-mp@nic.in
आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक/स्था.03/प्रा.शिक्षक./2024/1827, इन्दौर दिनांक 05.07.2024
प्रति - जिला शिक्षा अधिकारी, जिला - इन्दौर, धार, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर
आदेश का विषय - दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में प्राथमिक शिक्षक की अंतिम पदक्रम सूची का प्रकाशन।
आदेश का संदर्भ- कार्यालयीन पत्र क्रमांक/स्था.3/2024/1424 इन्दौर दिनांक 28.05.20241
आदेश का विवरण - उपरोक्त विषयान्तर्गत सन्दर्भित पत्रानुसार लेख है कि कार्यालय के संदर्भित पत्र क्रमांक 1424 दिनांक 28.05.2024 द्वारा दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में प्राथमिक शिक्षक की जिला स्तर पर अंतिम पदक्रम सूची जारी करने के उपरांत संभाग स्तर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर संभाग स्तर पर अंतरिम पदक्रम सूची जारी करते हुए जिलो से दावे आपत्ति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।
संभागान्तर्गत जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा कार्यालय में प्राप्त दावे आपत्तियों का परीक्षण करने के उपरांत पुनः इस कार्यालय को उपलब्ध कराये गये है। जिसके आधार पर संभाग स्तर पर दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में प्राथमिक शिक्षक की अंतिम पदक्रम सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। उक्त पदक्रम सूची आपके ई. मेल एवं विभागीय वेबसाईट www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
इस हेतु आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने जिलान्तर्गत अधिनस्थ संस्थाओं में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक के लोकसेवकों का अवगत कराना सुनिश्चित करे।
आगे स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत इन्दौर संभाग की प्राथमिक शिक्षक अंतिम पदक्रम सूची देखने की लिंक दी जा रही है, सूची 04 भाग में है -
दिनांक 01-04-2023 की स्थिति में इन्दौर संभाग प्राथमिक शिक्षक अंतिम पदक्रम सूची (Indore Division Primary Teacher Final Gradation List as on 01-04-2023)
दिनांक 01-04-2023 की स्थिति में प्रधानपाठक प्रा.शा.सहायक शिक्षक/प्राथमिक शिक्षक की अंतिम पदक्रम सूची
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment