Remedial Classes in CM RISE School DPI Order : सीएम राइज़ विद्यालयों में 01 अगस्त से संचालित की जाएगी रेमेडियल कक्षाएं, DPI आदेश यहाँ देखिये
सीएम राइज़ विद्यालयों में 01 अगस्त से संचालित की जाएगी रेमेडियल कक्षाएं, DPI ने जारी किये निर्देश
MP Education : Remedial Classes in CM RISE School DPI Order
सीएम राइज़ विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक दक्षता उन्नयन कार्यक्रम एवं कक्षा 5 से 10 तक रेमेडियेशन पीरियड के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश (दूरभाष 91-0755-2583620, फैक्स 91-0755-2583651, ईमेल cmrisepmu125@gmail.com) का आदेश क्र.-सीएम राइज / अकादमिक-67/2024-25/905, भोपाल, दिनांक 04/07/2024 इस प्रकार है -
(संदर्भ - लोक शिक्षण संचालनालय का पत्र कमांक / सीएम राइज़ / अकादमिक 46/2024 25/960-961 दिनांक 06.06.2024)
remedial classes in cm rise schools
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि संदर्भित पत्र के अनुसार सत्र 2024-25 में अकादमिक गतिविधियों के सचालन के निर्देश जारी किए गए थे। संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र कमांक/पापु/राशिके/2023/897-898 दिनांक 21.04.2023 द्वारा सत्र 2023-24 में विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक दक्षता उन्नयन एवं संवर्धन कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए गए थे।
2/ राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. के पत्र कमांक/पापु/राशिके/2024/1115-1116 दिनांक 30.05.24 से नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु जारी किए गए अकादमिक कैलेण्डर में इस वर्ष दक्षता उन्नयन एवं संवर्धन कार्यक्रम शामिल नही किया गया है। परंतु आयुक्त, लोक शिक्षण एवं प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा ने समक्ष में अकादमिक चर्चा में यह निर्देश दिए है कि सीएम राइज़ विद्यालयों में दक्षता उन्नयन एवं संवर्धन कार्यकम 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जावे।
3/ सीएम राइज़ विद्यालयों में थर्ड पार्टी एजेन्सी-सीएसएसएल की एण्डलाइन मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि अभी भी कक्षा 6 और 9 में विद्यार्थियों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं है। इसको दृष्टिगत करते हुए एवं सीएम राइज़ विद्यालयों में शत-प्रतिशत कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थी दक्ष हो सके, अपनी कक्षा की दक्षताएं पूर्ण कर एटग्रेड की पढ़ाई कर सके। इसलिए आवश्यक है कि सभी सीएम राइज़ विद्यालय इस वर्ष 31 जुलाई 2024 तक दक्षता उन्नयन एवं सवंर्धन गतिविधि संचालित करे, जो निम्नानुसार की जाएंगी-
31 जुलाई 2024 तक दक्षता संवर्धन कार्यक्रम
• सभी सीएम राइज़ विद्यालय 31 जुलाई 2024 तक कक्षा 5 से 8 तक मूलभूल दक्षता पर कार्य करेंगे एवं उसके लिए गतवर्ष जारी किए गए हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित के टूलकिट का उपयोग करते हुए विद्यार्थियों का समूह निर्धारण करेंगे। विद्यालय स्तर पर दक्षता डाटा समेकन करेंगे।
• यह दक्षता संवर्धन कार्यक्रम 31 जुलाई 2024 तक पूर्ण कर लिया जाना प्रस्तावित है। दक्षता संवर्धन के साथ-साथ राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र कमांक / पापु/ राशिके /2024 /1115-1116 दिनांक 30.05.2024 के निर्देशानुसार अकादमिक गतिविधियां संचालित करेंगे। (पत्र की प्रति संलग्न)
• दक्षता संवर्धन कार्यक्रम पूर्ण करने के बाद दक्ष विद्यालय / दक्ष कक्षा संबंधी कार्यवाही एवं उसका सत्यापन कराने का निर्णय पृथक से लिया जा सकता है।
• दक्षता संवर्धन कार्यकम की मॉनिटरिंग पीपल टीम के DLS एवं संभागीय अधिकारियों द्वारा सतत् रूप से की जाएगी। मासिक मॉनिटरिंग फार्म में भी इससे संबंधित जानकारी प्राप्त की जाएगी।
• सभी स्कूल लीडर्स अपने-अपने विद्यालय में दक्षता संवर्धन कार्यक्रम पूर्ण गंभीरता से कराएंगे एवं प्रयास करेंगे कि 31 जुलाई 2024 तक लक्ष्य प्राप्त कर सके ताकि विद्यार्थी एटग्रेड की पढ़ाई में सम्मिलित हो सके।
5/ दिनांक 22.06.2024 को सभी सीएम राइज़ विद्यालयों की व्ही.सी. आयोजित की गई थी जिसमें राज्य स्तर से अवगत कराया गया था कि कक्षा 5 से कक्षा 10 तक प्रतिदिन रेमेडियेशन का एक कालखण्ड अनिवार्यतः लगाया जाए। रेमेडियेशन का यह कालखण्ड हर संभव तीसरे से लेकर छटे कालखण्ड तक ही लगाया जाए। इससे संबंधित अन्य निर्देश निम्नानुसार है -
रेमेडियल पीरियड के सम्बन्ध में निर्देश
• यह कालखण्ड कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थियों हेतु 01.08.2024 से पालन किया जाना अनिवार्य है। प्रत्येक दिवस किसी एक विषय का कालखण्ड लगाया जा सकता है उदाहरणार्थ- सोमवार को हिन्दी, मंगलवार को गणित, बुधवार को अंग्रेजी, गुरूवार को विज्ञान एवं शुक्रवार को सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान एवं शनिवार को आवश्यकतानुसार प्राचार्य व्यवस्था कर सकते है।
• शिक्षकों को विषयवार रेमेडियेशन पीरियड की पाठ योजना बनाकर टीचर्स डायरी में इसका उल्लेख सुनिश्चित करना होगा। स्कूल लीडर्स विषय शिक्षक के रेमेडियेशन पीरियड का कियान्वयन की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे।
• रेमेडियेशन के कालखण्ड में विद्यार्थियों को उनके सीखने के स्तर के आधार पर अध्यापन कराया जाए और उनके सीखने के स्तर की जांच करने के लिए SLO Tracker, Exit Slip/ मूल्यांकन का उपयोग किया जाएगा। Exit Slip, पाठयोजना सहायिका (Resource Bank) SLO Tracker सीएम राइज़ डैशबोर्ड पर जुलाई के अंतिम सप्ताह तक अपलोड किए जाएंगे।
• रेमेडियेशन पीरियड का उपयोग उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा जो अपने विषय के अध्ययन में कठिनाई अनुभव करते है. ऐसे विद्यार्थी जो दीर्घकालीन अनुपस्थित रहते है या जिनका किसी कारण से विषय की इकाई का अध्यापन छूट गया है।
• रेमेडियेशन पीरियड में मात्र वें विद्यार्थी भाग लेंगे जिनको वास्तविक रूप से विषय की इकाई में समस्या है। औसत एवं अच्छे ग्रेड वाले विद्यार्थी, एटग्रेड वाले विद्यार्थी इस कालखण्ड में पुस्तकालय, प्रोजेक्ट, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या विशेष कक्षा अंतर्गत कठिन प्रश्नों का अभ्यास कार्य करेंगे।
6/ 01.08.2024 से प्रारंभ किए जाने वाले रेमेडियेशन पीरियड से संबंधित जानकारी मासिक मॉनिटरिंग फार्म में भरवाई जाएगी। रेमेडियेशन पीरियड से संबंधित सुझावात्मक समय सारणी निम्नानुसार प्रस्तावित है, सभी प्राचार्य अपने विद्यालय में कक्षा 5 से 10 तक समय सारणी में प्रतिदिन रेमेडियेशन पीरियड लगाना सुनिश्चित करेंगे.
सीएम राइज़ विद्यालयों में रेमेडियल कक्षाएं लगाने सम्बन्धी आदेश
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Post a Comment