Header Ads

New Result MP Tribal Department : जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय, Ekalavya, Kanya Parisar & Gurukulam में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का संशोधित परिणाम (नई मेरिट लिस्ट)

Septadeep.blogspot.com
New Result (Merit List) जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय, Ekalavya, Kanya Parisar & Gurukulam में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम (New Merit List) जारी, मेरिट लिस्ट की लिंक पोस्ट में आगे दी गई है. 

  

विशिष्ट संस्थाओं में कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं  (शैक्षणिक सत्र 2019-20) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (पीजीटी), संभागीय गुरुकुलम आवासीय विद्यालय, जिला स्तरीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय एवं ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6th एवं 9th में प्रवेश हेतु जनजातीय कार्य विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में संशोधन किया गया है अब  10 फरवरी 2019 है, जबकि परीक्षा अब 17 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा  प्रदेश के समस्त जिला एवं संभाग  मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। Gyan Deep की इस पोस्ट में हम आपको इन विशिष्ट संस्थाओं की जानकारी के साथ साथ ऑनलाइन आवेदन की जानकारी भी दे रहे हैं, आशा है यह जानकारी आप सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

सीट अलॉटमेंट : Tribal Department MP द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों को स्कूल आवंटन (सीट अलॉटमेंट) कर दिया गया है, आप नीचे दी लिंक से आवंटित विद्यालय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवंटित विद्यालय की जानकारी के लिए आपको निम्न में से कोई एक नम्बर दर्ज करना है -

  • MPTASS Profile ID
  • Application Number 
  • Roll Number

आवंटित विद्यालय की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

New मेरिट लिस्ट - विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा का संशोधित परिणाम (नई मेरिट लिस्ट) विभाग द्वारा दिनांक 01/07/2019 को जारी की गई, जिसकी लिंक पोस्ट में आगे दी गई जा।




➤विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश हेतु संख्या एवं विवरण
  • एकलव्य (ekalavya) आदर्श आवासीय विद्यालय (कुल सीट 1740) - 
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की संख्या 29 है जो विभिन्न विकासखण्डों थांदला (झाबुआ), सैलाना (रतलाम), बड़वानी (बड़वानी), कुक्षी (धार - केवल बालिकाओं हेतु), शाहपुर (बैतूल), सिझौरा (मण्डला), अनुपपुर (अनुपपुर), घंसौर (शिवनी), टंसार (सीधी), डिंडोरी (डिंडोरी), जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा), पाली (उमरिया), रोशनी (खण्डवा), केसला (होशंगाबाद), सिंगारदीप (छिंदवाड़ा), मोरडूंडीया (झाबुआ), सोहागपुर (शहडोल), उकवा (बालाघाट), नरईनाला (जबलपुर), सोण्डवा (अलीराजपुर), मैहर (सतना), बुदनी (सीहोर), सेंधवा (बड़वानी), सेजावाड़ा (अलीराजपुर), गरडावद (धार), मण्डला (मण्डला), चित्रकूट (सतना), खरगोन (खरगोन) एवं सिंगरौली (सिंगरौली) में स्थित है। यह जानकारी आप ज्ञान दीप पर देख रहे हैं। आदर्श आवासीय विद्यालयों में कुल स्वीकृत सीट के विरुद्ध केवल अनुसूचित जनजाति के 50 प्रतिशत बालक एवं 50 प्रतिशत बालिकाएं प्रवेश प्राप्त कर सकेगी।


  • कन्या शिक्षा परिसर (कुल स्वीकृत सीट 5040)
कन्या शिक्षा परिसरों में कुल स्वीकृत सीट के विरुद्ध केवल बालिकाएं प्रवेश प्राप्त कर सकेगी। रिक्त सीटों के विरुद्ध 80 प्रतिशत अ.ज.जा., 15 प्रतिशत अ.जा. तथा 5 प्रतिशत अन्य । मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में 72 कन्या शिक्षा परिसर स्थित है जो इस प्रकार है -
  • बड़वानी जिले में - पाटी, सेंधवा, निवाली, पानसेमल, राजपुर और बड़वानी।
  • अलीराजपुर जिले में - सोण्डवा, कट्ठीवाड़ा, उदयगढ़, अलीराजपुर, भाभरा और जोबट।
  • झाबुआ जिले में - झाबुआ, रामा, थांदला, राणापुर, पेटलावद और मेघनगर।
  • सिवनी जिले में - कुरई और सिवनी।
  • धार जिले में - गंधवानी, धरमपुरी, तिरला, धार, बाग, डही और मनावर।
  • खरगोन जिले में - झिरन्या, खरगोन, गोगावां, महेश्वर और धुलकोट।
  • बैतुल जिले में - भैंसदेही, बैतुल और चिचैली।
  • छिंदवाड़ा जिले में - जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा,  हर्रई, बिछुआ और तामिया।
  • मण्डला जिले में - मण्डला, बिछिया, मोहगांव, मवई और बीजाडांडी।
  • बालाघाट जिले में - बालाघाट, परसवाड़ा और बैहर।
  • डिण्डोरी जिले में - डिण्डोरी, मेहदवानी, शहपुरा, करंजिया और बजाग।
  • उमरिया जिले में - उमरिया और पाली।
  • अनुपपुर जिले में - अनुपपुर, पुष्पराजगढ़ और जैतहरी।
  • खंडवा जिले में - आशापुर और राजुर।
  • सिंगरौली जिले में - सिंगरौली।
  • सीधी जिले में - सीधी और कुसमी।
  • कटनी जिले में - कटनी।
  • बुराहनपुर जिले में - खकनार।
  • रतलाम जिले में - सैलाना।
  • शहडोल जिले में - बुढ़ार, शहडोल और जैतपुर।
  • सीहोर जिले में - सीहोर।
  • हरदा जिले में - हरदा।
  • होशंगाबाद जिले में - होशंगाबाद।



  • आदर्श आवासीय विद्यालय (कुल सीट 280) -
आदर्श आवासीय विद्यालय में बालक और बालिकाएं प्रवेश ले सकेंगे, रिक्त सीटों के विरुद्ध 80 प्रतिशत अ.ज.जा., 15 प्रतिशत अ.जा. और 5 प्रतिशत अन्य विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। हिन्दी माध्यम के ये विद्यालय मध्यप्रदेश के 8 जिलों - श्योपुर, शहडोल (जयसिंहनगर), धार, खंडवा (आशापुर), खरगोन, बालाघाट (मलाजखंड), होशंगाबाद (तवानगर) तथा सीधी (चुरहट) में स्थित है।
  • एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (PTG) (कुल सीट 180) -
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (PTG) में केवल विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया, सहरिया एवं बैगा जनजाति के बालक एवं बालिकाएं ही प्रवेश पा सकेंगे। ये विद्यालय गुना, जबलपुर और इंदौर में स्थित है। जानकारी आप ज्ञान दीप पर देख रहे हैं।

  • संभागीय गुरुकुलम आवासीय विद्यालय (कुल सीट 400) - 
शासकीय संभागीय गुरुकुलम आवासीय विद्यालय में कुल स्वीकृत सीट संख्या कक्षा 6 टी एवं कक्षा 9 वी में 40 हिन्दी माध्यम एवं 40 अंग्रेजी माध्यम हेतु निर्धारित है। रिक्त सीटों के विरुद्ध 50 प्रतिशत बालक एवं 50 प्रतिशत बालिकाएं प्रवेश ले सकेंगे। ये विद्यालय भोपाल, इंदौर, जबलपुर और शहडोल में स्थित है।  ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं में मात्र शासकीय संभागीय गुरुकुलम आवासीय विद्यालय भोपाल में कक्षा 6 टी एवं कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे, शेष 3 शासकीय संभागीय गुरुकुलम आवासीय विद्यालयों में में मात्र कक्षा 6 टी में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे। शासकीय संभागीय गुरुकुलम आवासीय विद्यालयों में रिक्त सीटों के विरुद्ध 80 प्रतिशत अ.ज.जा., 10 प्रतिशत अ.जा. और 10 प्रतिशत अन्य विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कुल स्वीकृत सीटों के विरुद्ध बालक एवं बालिकाए प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे, ये विद्यालय झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, धार, मण्डला, डिण्डोरी, शहडोल एवं अनुपपुर में स्थित है।
विशिष्ट संस्थाओं में सीटों के विस्तृत विवरण के सम्बन्ध में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी सर्कुलर डाउनलोड करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।

Online आवेदन 
विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, इच्छुक विद्यार्थी Online के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 09 जनवरी 2019 से प्रारम्भ हो चुके हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2019 है। आवेदन के लिए लिंक निचे दी जा रही है -

#Admit Card (प्रवेश पत्र)
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र Tribal Portal पर 4 फरवरी 2019 से उपलब्ध होंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए Admit Card Download करने के लिए आपको MPTASS Profile ID या Application No. या Aadhar Numbr तथा दिया गया कोड (कैप्चा कोड) दर्ज कर search पर क्लिक करना है -

New Result : Tribal Department Exam Result New (Merit List)
जनजातीय कार्य विभाग की विशिष्ट शालाओं में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा का  Result (Merit List) जारी की गई है. विभागीय विशिष्ट शालाओं की कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के लिए  मेरिट की लिंक नीचे जा रही है.
 विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा चुकी है, प्रवेश हेतु Result (Merit List & Waiting List) की प्रतीक्षा है. रिजल्ट के पूर्व विद्यार्थियों को अपना कक्षा 5 वी /कक्षा 8 वी के प्राप्तांक की इंट्री करनी होगी, प्राप्तांक की इंट्री के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -


  

प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता के सम्बंध में जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Department MP) मध्यप्रदेश द्वारा जारी सर्कुलर डाउनलोड करने के लिए "यहाँ क्लिक" कीजिए।

ये जानकारी MP Tribal Department की विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश से सम्बंधित है, यदि आप Education Department MP के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) एवं मॉडल स्कूल (SOM) में प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) 2018 :
 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश चयन परीक्षा 2018-19 के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दी लिंक पर क्लिक कीजिए -
MP Education Gyan Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.