Header Ads

Ekalavya Vidyalay & KSP Result 2024 : एकल्व्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम यहाँ देखिये

Ekalavya Vidyalaya, Kanya Shiksha Parisar & Model Residential School

Ekalavya Vidyalaya, Kanya Shiksha Parisar & Model Residential School

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित प्रथम चरण प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2024 

Ekalavy Vidyalaya Result Link पोस्ट में आगे दी गई है। 

Ekalavya Vidyalaya & KSP Result 2024

Eklavya Vidyalaya, Girls Education Complex and Model Residential School Admission Time Table

विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी में प्रवेश के संबंध में कार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य सह सचिव मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी (MPSARAS) भोपाल का आदेश क्रं/एमपीसरस/524/2024/733, भोपाल, दिनांक 02/07/2024 इस प्रकार है -

विभागीय विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा दिनांक 28.04.2024 के आधार पर विद्यार्थियों की मेरिट सह उनके द्वारा प्रदाय की गई विद्यालयों की वरीयता के आधार पर MPTAAS पोर्टल पर विद्यार्थियों को विद्यालय का प्रथम चरण का आवंटन किया जा चुका है। रिजल्ट देखने की Direct Link पोस्ट में आगे दी गई है. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

एकलव्य विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश समय सारणी 

Time Table to be Followed by the EMRS, KSP and Model Residential Schools for the admission in class 6th for session 2024-25

विवरण तिथि
Declaration of 1st Merit List and Seat Allocation
(पहली मेरिट सूची और सीट आवंटन की घोषणा)
01/07/2024
Admission process of 1st list students
(प्रथम सूची के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया)
01/07/2024 से 10/07/2024
Declaration of 2nd Merit List and Seat Allocation
(दूसरी मेरिट सूची और सीट आवंटन की घोषणा)
11/07/2024
Admission process of 2nd list students.
(द्वितीय सूची के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया)
11/07/2024 to 15/07/2024

विद्यार्थियों के आवंटित विद्यालयों में प्रवेश की संपूर्ण कार्यवाही अधिकतम दो चरणों में दिनांक 01.07.2024 से 15.07.2024 तक पूर्ण की जाना है।  आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. उक्त के दृष्टिगत विद्यार्थियों को कक्षा 6वी में संलग्न समय-सारणी अनुसार प्रवेश प्रदाय किए जाने के संबंध में निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं -

1. प्रथम चरण हेतु विद्यार्थियों के प्रवेश सुनिश्चित किये जाने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 निर्धारित है।

2. प्रथम चरण के पश्चात सीट्स रिक्त होने की स्थिति में द्वितीय चरण में विद्यार्थियों के प्रवेश सुनिश्चित किये जाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 तक निर्धारित है।

3. द्वितीय चरण पश्चात भी सीट्स रिक्त होने की स्थिति में संबंधित प्राचार्यों द्वारा प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची में से ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित ऐसे विद्यार्थी जिन्हें विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है उनसे संपर्क कर शेष सीट्स पर प्रवेश दिया जाना है।

4. समस्त विशिष्ट आवासीय विद्यालयों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय), कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय (में मेरिट सूची के अनुसार ही आवंटित विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जावे।

5. चयनित विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS से अपना school allotment letter डाउनलोड कर सकेगें, एवं इस allotment letter के साथ निर्धारित समय सीमा में आवंटित शाला में उपस्थित होकर दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण करें।

6. प्रत्येक प्राचार्य MPTAAS के स्कूल मॉड्यूल में उन्हें प्रदत्त लागिन आई.डी. से स्कूल मॉड्यूल में लॉग इन करते हुए उनके विद्यालय को आवंटित विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए प्राप्त सूची में अंकित दूरभाष/मोबाईल नंबर पर संबंधित विद्यार्थी अथवा उनके पालक से संपर्क कर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करें।

7. जिन विद्यार्थियों का चयन प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के बिना हुआ है, उन्हें भी प्रवेश देते हुए एक माह के भीतर उनका प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन कराया जाना सुनिश्चित करें।

8. प्रत्येक प्राचार्य द्वारा उनकी शाला की समस्त स्वीकृत सीटों को भरा जाना अनिवार्य है।

9. उक्त प्रवेश संबंधित समस्त प्रक्रिया MPTAAS के स्कूल माडयूल में संबंधित विद्यालय के प्राचार्य के लागिन के माध्यम से ही की जाना है।

10. उपरोक्त प्रवेश संबंधी समस्त कार्यवाही विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वी के लिए प्रवेश परीक्षा एवं अन्य कक्षाओं में Lateral Entry संबंधी SPECIAL RESIDENTIAL SCHOOL ADMISSION GUIDELINE 2024-25 में निहित प्रावधान अनुसार ही की जावे।

Ekalavya Vidyalay & KSP Result 2024 Link :   

एकलव्य  आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम यहाँ देखिये*. 

*नोट : अब रिजल्ट डाटा अपडेट कर दिया गया है

अतः उपरोक्त दिशा निर्देश एवं संलग्न समय सारणी अनुसार निर्धारित समय-सीमा में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।  आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. प्रवेश के समय किसी भी प्रकार की तकनीकि या अन्य समस्या होने पर आवश्यक जानकारी के साथ प्रकरण मुख्यालय की ईमेल emrs.ctd@mp.gov.in पर प्रेषित करें ताकि उक्त समस्या का यथाशीघ्र निराकरण किया जा सके।

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.