Instructions for Quarterly Examination - कक्षा 9वी से 12वी त्रैमासिक परीक्षा 28 अगस्त से, शाला स्तर से तैयार किये जायेंगे प्रश्नपत्र लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश
कक्षा 9वी से 12वी त्रैमासिक परीक्षा 28 अगस्त से, शाला स्तर से तैयार किये जायेंगे प्रश्नपत्र लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये निर्देश
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश आदेश क्रमांक / अकादमिक/त्रैमासिक परीक्षा/105/2025-26/1394, भोपाल, दिनाक 08/08/2025
विषय - शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा की समय-सारणी जारी करने विषयक।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा की समय-सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। इस सम्बन्ध में निम्नलिखित निर्देश हैं –
MP Board त्रैमासिक परीक्षा 2025-26: टाइम टेबल और नए दिशानिर्देश जारी, छात्र और शिक्षक ध्यान दें!
मुख्य बातें:
- मध्य प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाओं की समय-सारणी घोषित।
- लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश ने 8 अगस्त 2025 को आदेश जारी किया।
- प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर बनेंगे, विमर्श पोर्टल पर मिलेगा ब्लूप्रिंट।
- परीक्षा परिणाम 20 सितंबर 2025 तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड होंगे।
- 19 सितंबर 2025 को होगी पेरेंट-टीचर मीटिंग (PTM)।
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए त्रैमासिक परीक्षा (Quarterly Exam) की समय-सारणी और विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
आइए, इन परीक्षाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से जानते हैं।
परीक्षा की समय-सारणी (Exam Time Table)
संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाएं संलग्न परिशिष्ट-1 एवं 2 में दी गई समय-सारणी के अनुसार आयोजित की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल से विस्तृत टाइम टेबल प्राप्त करें।
प्रश्न पत्र और सिलेबस: क्या है नया?
इस बार प्रश्न पत्रों को लेकर कुछ अहम बदलाव किए गए हैं:
प्रैक्टिकल वाले विषय: जिन विषयों में प्रैक्टिकल होते हैं, उनके लिए योजना, ब्लूप्रिंट और प्रश्न बैंक विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। स्कूल के शिक्षक इसी ब्लूप्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार करेंगे।
अन्य विषय: जिन विषयों का उल्लेख परिशिष्ट-3 में नहीं है, उनके प्रश्न पत्र अगस्त 2025 तक पढ़ाए गए सिलेबस के आधार पर स्कूल स्तर पर ही तैयार किए जाएंगे। इसका उद्देश्य पूरे प्रदेश के स्कूलों में एकरूपता बनाए रखना है।
परीक्षा की तैयारी और मूल्यांकन प्रक्रिया
तैयारी के लिए विशेष कक्षाएं: छात्रों को अगले दिन की परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी का मौका देने के लिए, परीक्षा के तुरंत बाद वाले दिन संबंधित विषय की विशेष कक्षा लगाई जाएगी। कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन: परीक्षा के बाद विषय शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे और छात्रों को उनकी कॉपी दिखाकर गलतियों में सुधार करने के लिए प्रेरित करेंगे।
पुनर्मूल्यांकन: प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि कम अंक लाने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्कूल के अन्य शिक्षकों से भी कराया जाए।
अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण: PTM की तारीख
परीक्षा परिणाम आने के बाद, 19 सितंबर 2025 को सभी स्कूलों में पेरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन किया जाएगा। इस मीटिंग में अभिभावकों को उनके बच्चों के परीक्षा परिणाम से अवगत कराया जाएगा और उन्हें मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं भी दिखाई जाएंगी।
रिजल्ट कब और कहाँ देखें?
त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम 20 सितंबर 2025 तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। शिक्षकों को इस तारीख तक सभी छात्रों के अंक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष प्रावधान
आदेश में दिव्यांग श्रेणी के छात्रों के लिए परिशिष्ट-4 के अनुसार विशेष सुविधाएं प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यह परिपत्र मध्य प्रदेश में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और पारदर्शिता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन दिशानिर्देशों का पालन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
MP Board Quarterly Exam 2025, MP Board त्रैमासिक परीक्षा 2025, MP Board Time Table 2025-26, लोक शिक्षण संचालनालय, Vimarsh Portal MP, MP बोर्ड परीक्षा 2025, MP Board 9th quarterly exam, MP Board 10th quarterly exam, MP Board 11th quarterly exam, MP Board 12th quarterly exam.
MP Board Quarterly Exam Time Table - त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल शैक्षणिक सत्र 2025-26 यहाँ देखिये
>>> त्रैमासिक परीक्षा टाइम टेबल एवं प्रश्न-पत्र निर्माण एवं वितरण हेतु निर्देश पीडीएफ में यहाँ देखिये <<
MP Education Gyan Deep
Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए.
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Post a Comment