Header Ads

IFMS में Employee Profile में Samagra ID का होगा सत्यापन

IFMS में Employee Profile में Samagra ID का होगा सत्यापन

IFMIS अंतर्गत Employee Profile का समग्र आईडी से सत्यापन एवं आधार से लिंक किये जाने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल का आदेश 

आदेश क्रमांक /आर1100949/2023/ब1/चार, भोपाल दिनांक 14 दिसम्बर 2024

IFMS Portal पर दर्ज करना होगी समग्र आई डी 

राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वित्त विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMIS) के अंतर्गत उपलब्ध शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाना है एवं वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) के माध्यम से किया जाना है। 

16 दिसम्बर 2024 से शुरू होगा प्रविष्टि का आप्शन

समस्त शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वह IFMIS के अंतर्गत Employee Self Service Profile के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करें। IFMIS में समग्र आईडी की प्रविष्टि करने हेतु सुविधा दिनांक 16 दिसम्बर 2024 से उपलब्ध करायी जायेगी। 

समग्र आई डी की आधार KYC आवश्यक 

IFMIS में समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन से पूर्व समस्त शासकीय सेवकों द्वारा उनकी समग्र आईडी का पंजीयन/अद्यतन एवं आधार से लिंक समग्र पोर्टल के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। 

आधार से समग्र आईडी लिंक करने की प्रक्रिया

आधार लिंकिंग के चरण

  • समग्र पोर्टल ओपन करें।
  • अपनी आधार - समग्र आईडी e-KYC आप्शन पर क्लिक करें।
  • समग्र आई डी, आधार नंबर दर्ज करें और सत्यापन के लिए ओटीपी का उपयोग करें।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण

समग्र आईडी बनवाने/अद्यतन करवाने / सुधार करवाने संबंधी जानकारी/यूजर मैनुअल समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in/ से प्राप्त किये जा सकते हैं।

बैंक खाता आधार से लिंक होना जरुरी 

  • जिस बैंक खाते में वेतन प्राप्त हो रहा है, उस बैंक खाते को आधार से भी आवश्यक रूप से लिंक कराया जाये।

28 फरवरी 2025 तक की समय सीमा 

शासन के समस्त विभाग अपने अधीनस्थ बजट नियंत्रण अधिकारी/आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित करेंगे कि दिनांक 28 फरवरी 2025 तक समस्त शासकीय सेवकों की समग्र आईडी की प्रविष्टि IFMIS अंतर्गत Employee Profile में हो जाये। 

IFMIS अंतर्गत बजट नियंत्रण अधिकारी/आहरण संवितरण अधिकारियों की Login पर मॉनिटरिंग हेतु रिपोर्ट उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रथम चरण में नियमित शासकीय सेवक और द्वितीय चरण में की मानदेय/संविदा/दैनिक वेतनभोगी 

प्रथम चरण में नियमित शासकीय सेवकों के लिये समग्र आईडी के प्रविष्टि की कार्यवाही की जाना है, द्वितीय चरण में मानदेय/संविदा/दैनिक वेतनभोगी शासकीय सेवकों को भी उपर्युक्त कार्य करना होगा। समग्र पोर्टल से संबंधित सहयोग/सहायता हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी किया गया संदर्भित पत्र संलग्र है। 

प्रोफाइल अपडेट और सत्यापन की प्रक्रिया

1. IFMIS पोर्टल पर लॉगिन करें।

2. ‘Employee Profile’ विकल्प चुनें।

3. समग्र आईडी और अन्य जानकारी अपडेट करें।

मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग का आदेश 

 MP Education Gyan Deep

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए 

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.