IFMIS पर Employee e-Profile Update नहीं करने पर Salary आहरण नहीं होगा, आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र. द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी, मध्यप्रदेश को निर्देश
IFMIS पर Employee e-Profile Update Order
आई.एफ.एम.आई.एस. में ई-प्रोफाइल पूर्ण करने के सम्बन्ध में दिनांक: 26/11/2022 को जारी निर्देश इस प्रकार है -
विषयान्तर्गत लेख है कि इस कार्यालय से समय-समय पर आई.एफ.एम.आई.एस. में शासकीय सेवक की ई प्रोफाइल पूर्ण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जाते रहे हैं। माह फरवरी 2022 से प्रारम्भ किये गए इस अभियान में आपके जिलों के कोषालय अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
ESS profile update नहीं करने पर कर्मचारी को अनुपस्थित माना जाएगा - ई प्रोफाइल पूर्ण करने में आ रही किसी भी समस्या का यथाशीघ्र निराकरण जिला कोषालय एवं इस कार्यालय के स्तर से किया जा रहा है । परन्तु फिर भी कुछ शासकीय सेवकों द्वारा अपनी ई प्रोफाइल पूर्ण नहीं की जा रही है। इससे ये प्रतीत होता है कि यह शासकीय सेवक अपने कार्यालय में उपस्थित ही नही है या DDO के सम्पर्क में नहीं है।
ESS profile update नहीं होने पर वेतन आहरण नहीं - आई.एफ.एम.आई.एस. से वेतन आहरण के लिए शासकीय सेवक की ई प्रोफाइल का पूर्ण होना अनिवार्य है। अतः समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने कार्यालय के ऐसे समस्त शासकीय सेवकों (जिनकी ई प्रोफाइल पूर्ण नहीं है) को सिस्टम में चिन्हित करें और इनके उपस्थिति पोर्टल पर ESS profile update करने के उपरांत ही दर्ज करे। उन कर्मचारियों का वेतन देयक कोषालय में (अनुपस्तिथि मानते हुए) प्रस्तुत ना करें। ई. प्रोफाइल पूर्ण होने पर ही DDO द्वारा उपस्थिति दर्ज कर वेतन आहरण करने की कार्यवाही की जाये.
IFMIS पर ESS profile update कैसे करें इसकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये भी देखिये -
- Teachers will Get Rs10,000 to buy Tablets - शिक्षकों को टेबलेट खरीदने के लिए मिलेगी, 10000 रूपये की राशि पूरी जानकारी यहाँ देखिये
- IFMS से Salary Slip डाउनलोड कीजिए, एमपी ट्रेजरी से वेतन स्लिप (Salary Slip) Download करना, Pay Slip From MP Treasury
- उच्च माध्यमिक शिक्षकों को समयमान वेतन सम्बन्धी आदेश स्वीकृत करने के सम्बन्ध में आदेश यहाँ देखिये
- Child Care Leave Application Form PDF : संतान पालन अवकाश हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
- CM RISE School NEW Order : सीएम राइज विद्यालयों के समय एवं स्टॉफ की उपस्थिति के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने जारी किये निर्देश
- MP Education : “मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम, 2018” में संशोधन, संशोधन की जानकारी यहाँ देखिये
- Know Your GPF Account Details : वित्तीय वर्ष 2021-22 की GPF Slip अपलोड हो गई है, अपना GPF अकाउंट स्टेटमेंट देखिए ।
Post a Comment