Samvida Shala Shikshak exam date एवं पात्रता परीक्षा नियम
Samvida Shala Shikshak
पात्रता परीक्षा नियम
Samvida shala shikshak bharti ke niyam
( पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , मध्य प्रदेश )
संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा के नियम )
Samvida Shala Shikshak Patrata Niyam
Professional Examination Board (peb) M.P. Bhopal द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 , वर्ग-2 एवं वर्ग-3 के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा की सम्भावित तिथियाँ भी घोषित कर दी गई है ।
आइये जाने संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा के बारे में :-
न्यूनतम अर्ह अंक क्या है ?
पात्रता परीक्षा में चयन का मापदण्ड क्या है ?
संविदा शाला शिक्षक वर्ग - 1, वर्ग - 2 एवं वर्ग - 3 हेतु अनिवार्य योग्यताएँ क्या है ?
संविदा शाला शिक्षकों को कौन - कौन से अवकाश की पात्रता है ?
क्या महिला संविदा शाला शिक्षक को 180 दिवस का मातृत्व अवकाश का लाभ मिलता है ?
पुरुष संविदा शाला शिक्षकों को पितृत्व अवकाश की पात्रता है ?
अधिकतम आयु सीमा सम्बन्धी नियम क्या है ?
अधिकतम आयु सीमा में छूट का मापदण्ड क्या है ?
यदि आप Samvida Shala Shikshak पात्रता परीक्षा के बारे जानना चाहते हैं , तो यह जानकारी आपके लिए ही है ।
मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग -संविदा शाला शिक्षक भर्ती नियम : मध्य प्रदेश राजपत्र दिनांक 27 जून 2011 में संविदा शाला शिक्षक वर्ग - 1 , वर्ग - 2 एवं वर्ग - 3 की भर्ती सम्बन्धी संशोधन प्रकाशित किए गए है ।
इस राजपत्र संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा में वर्गवार न्यूनतम अर्ह अंक , चयन का मापदण्ड , अनिवार्य योग्यता , आयु सीमा , अवकाश सम्बन्धी नियम आदि की जानकारी दी गई है ।
संविदा शाला शिक्षक पात्रता सम्बन्धी राजपत्र ( दिनांक - 27 जून 2011 ) डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई link पर click कीजिए -
संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा सम्बन्धी राजपत्र दिनांक - 27 जून 2011
peb द्वारा वर्ष-2017 के लिए घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार Samvida Shala Shikshak Patrata Pariksha की तिथियों की जानकारी के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -
संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा की सम्भावित तिथियाँ जानने के लिए यहॉं क्लिक कीजिए ।
******************संघ एवं म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 'सिविल सेवा परीक्षा' में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहन योजना
PLAN OF EXAMINATION MPPSC Recruitment 2016 ( परीक्षा योजना )
Gyan Deep का प्रयास है आपको हर नई और उपयोगी जानकारी से अपडेट रखना । आपको ज्ञान दीप की जानकारियाँ कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइये । यदि आप Gyan Deep की हर नई अपडेट अपने ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ Gyan Deep ईमेल अपडेट पर क्लिक कीजिए ।
और यदि आप अपनी फेसबुक टाइम लाइन पर Gyan Deep की अपडेट चाहते हैं तो यहाँ Gyan Deep by Septadeep पर क्लिक कीजिए और Gyan Deep पेज को like कीजिए ।
Post a Comment