Header Ads

NPS account me photo or signature change kaise kare ? ( NPS अकाउंट में फ़ोटो या हस्ताक्षर बदलना : Annexere 7 )


NPS account me photo or signature change kaise kare ? ( NPS अकाउंट में फ़ोटो या हस्ताक्षर बदलना : Annexere 7 )

How to change photo in NPS account ?


Gyan Deep की NPS जानकारी श्रृंखला में आपका पुनः स्वागत है । National Pension System के अंतर्गत Pran Number के लिए रजि. हेतु Form CSRF 1 भरना होता है ।

form CSRF 1 को पूर्ण सजगता एवं सावधानी पूर्वक भरना चाहिए ( देखिए - PRAN Number Allotment हेतु Form S1 / Form CSRF 1 भरने के सम्बन्ध में ध्यान रखने योग्य बातें ) । क्योंकि इसी के आधार पर nsdl से हमे Pran Number तथा Pran Card Allout होता है । 

जानकारी अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण होने पर भविष्य में हमें कठिनाई हो सकती है । जैसा कि आपको जानकारी है कि Pran Details में सुधार के लिए Form S2 प्रस्तुत करना होता है ( देखिए- Process Of Re-issue PRAN KIT / T-PIN / I-PIN or Correction in Pran detail : प्रान किट पुनः प्राप्त करने या pran detail में संशोधन की प्रक्रिया )। फॉर्म S2 द्वारा आप निम्न प्रकार के सुधार करवा सकते हैं ---

A) Changes or Correction in Personal Details.


B)  Changes or Correction in Nomination Details


C)  Reissue of T-Pin or I-PinD)  Reissue of PRAN Card


A) Changes or Correction in Personal Details के अंतर्गत आप निम्न संशोधन / सुधार करवा सकते हैं -
1. Full Name
2.  Pan
3.  Father's Full Name
4.  Present Address
5.  Permanent AddressA
6.  Phone Number
7.  Mobile Number
8.  Email ID
9.  Subscribers Bank Details आदि ।

Section B : Subscriber's Nomination Details में संशोधन कराया जा सकता है ।

इसकी पूर्ण प्रकिया की जानकारी आपको Gyan Deep की पोस्ट  Process Of Re-issue PRAN KIT / T-PIN / I-PIN or Correction in Pran detail : प्रान किट पुनः प्राप्त करने या pran detail में संशोधन की प्रक्रिया में दी जा चुकी है । किन्तु यदि आपको Pran Account में अपना Photo Change या हस्ताक्षर change करवाना है तो आपको इसके लिए एक अलग form Annexere 7 का प्रयोग करना होगा । form Annexere 7 के द्वारा आप फ़ोटो तथा हस्ताक्षर change करवा सकते है ।

form Annexere 7 के साथ आपको DDO Covering Letter के रूप में Annexere 8 भी प्रस्तुत करना होगा ।



यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए । 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।


***************************************

************************************


**********************************


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.