Header Ads

MP Board 9 th and 11 th Supplementary Time Table 2025 : एम. पी. बोर्ड कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं पूरक परीक्षा 2025 टाइम टेबल यहाँ देखिये

9th-11th Supplementary Exam Time Table 2024

https://septadeep.blogspot.com/2016/06/mp-board-9-th-and-11-th-supplementary.html?m=1
MP Board Supplementary Time Table
MP Board Class 9 th And 11 th Supply Exam Time Table 2025 :
जानिए 
कक्षा 9 वी की पूरक परीक्षा कब होगी?
कक्षा 11 वी की पूरक परीक्षा कब होगी?
कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी पूरक परीक्षा टाइम टेबल 

कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं  पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2025 

9th-11th Supplementary Exam Time Table 2025

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की पूरक परीक्षा 2025 के टाइम टेबल  जारी किया गया है । कक्षा 9 वी की पूरक परीक्षा दिनांक 16 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी तथा 11 वी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा 16 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक  रखा गया है. 

कक्षा 9 वी / 11 वी पूरक परीक्षा केन्द्र - कक्षा 9 वी एवं 11 वी के समस्त विषय की पूरक परीक्षा विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में आयोजित की जाएगी. 

Class 9 th / 11th Supplementary Time Table 2025 

कक्षा 11वी पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2025

Class 11 th Supplementary Time Table

1. दिनांक – 16/04/2025 (बुधवार)– कक्षा 11 वी के समस्त विषय

कक्षा 9 वी पूरक परीक्षा टाइम टेबल mp board High School (9 वी) पूरक परीक्षा टाइम टेबल 

1. दिनांक – 16.04.2025  बुधवार - संस्कृत 

2. दिनांक – 17.04.2025 गुरुवार - सामाजिक विज्ञान 

3. दिनांक – 19.04.2025 शनिवार - गणित  

4. दिनांक – 21.04.2025 समवार - अंग्रेजी 

5. दिनांक –  22.04.2025 मंगलवार - उर्दू 

6. दिनांक – 23.04.2025 बुधवार - विज्ञान 

7. दिनांक – 24.04.2025 गुरुवार - हिन्दी 

8. दिनांक – 25.04.2025 शुक्रवार - एन.एस.क्यू.एफ (नेशनल स्किल्स क्यालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (AI)

9. दिनांक –  26.04.2025 शनिवार - मराठी/मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए पेंटिंग, गायन यादन, तबला पखावज, कम्प्यूटर  

कक्षा 9 वी / 11 वी पूरक परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश 

1. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। 

2. प्रायोगिक विषय मने पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्धांतिक प्रश्नपत्र संपन्न होने के पश्चात् दोपहर में आयोजित की जाए.

3. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 07:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में 07:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। 

4. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व (प्रातः 07:50 पर) छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व (प्रातः 07:55 पर) प्रश्न-पत्र दिये जायें। 

लोकशिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी  9 वी एवं 11 वी का Time Table

Class 11th 

कक्षा 11 वी की पूरक परीक्षा दिनांक 16/04/2025  (बुधवार) को समस्त विषयों की पूरक परीक्षा आयोजित होगी. 

ये भी देखिये - 

MP Board HS & HSS Supply Exam 2024 MP Board (MPBSE) द्वारा वर्ष 2024 की High School (10 वी) एवं Higher Secondary (12 वी) की पूरक परीक्षा 2024 टाइम टेबल यहाँ देखिये

आपको Gyan Deep की जानकारियां कैसी लगती है, हमें कमेंट द्वारा जरूर बताइये।  इसे बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव सादर अपेक्षित है।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -

Gyan Deep पर विजिट करने के लिए Thanks, आपको Gyan Deep की जानकारियां उपयोगी लगे तो share जरूर कीजिए।

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो तो कृपया यहाँ क्लिक कर Gyan Deep Info Whatsapp Group Jion कीजिए.

Septa Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.