Header Ads

SBI Quick MISSED CALL द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस जानना

 SBI Quick : Know Your Balance.
" SBI Quick MISSED CALL द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस जानना "

( ये जानकारी SBI की वेबसाइट से ली गई है )


Know Account Balance :


यदि आप SBI खाताधारक हैं तो MP Education Gyan Deep की यह जानकारी आपके काम की है। आज लगभग सभी बैंकों द्वारा बैंक एकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के माध्यम से मिस्ड कॉल के माध्यम से Account Balance जानने की सुविधा खाता धारकों को उपलब्ध कराई गई है। बैंक के निर्धारित नम्बर पर Missed Call करने पर SMS के माध्यम से बैलेंस की जानकारी मिल जाती है। इसी प्रकार से अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए SBI ने अपने खाता धारकों के लिए SBI Quick के नाम से Missed Call द्वारा अकाउंट का बैलेंस जानने की सुविधा शुरू की है । इस सेवा के अंतर्गत आप Missed Call से अपने खाते का बेलेंस जान सकते हैं । SBI Quick केे नाम से मिलने वाली इस सुविधा के अंतर्गत आपको दो प्रकार से बैलेंस देखने की सुविधा दी जाती है –
  • Balance Enquiry
  • Mini Statement

Balance Enquiry के अंतगत आपको आपके अकाउंट का करंट बैलेंस SMS के माध्यम से प्राप्त होगा जबकि Mini Statement में आपको आपके अकाउंट के पिछले 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल SMS से प्राप्त होगी.


इसके लिए सबसे जरूरी है आपका मोबाइल नम्बर बैंक शाखा में खाते में दर्ज होना चाहिए । यदि आपका नम्बर अकाउंट के साथ सम्बद्ध है तो आप आगे बताई जा रही प्रक्रिया द्वारा SBI Quick सेवा का लाभ ले सकते है । और अपने अकाउंट का बेलेंस या पिछले 5 ट्रांजिक्शन देख सकते है वह भी अपने मोबाइल पर निशुल्क Missed Call द्वारा ।

  • आइए जानते है SBI Quick सेवा के लिए मोबाइल नम्बर रजि. करने की प्रक्रिया ।

➤SBI Quick सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन  

इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ सम्बद्ध मोबाइल नम्बर से एक SMS मोबाइल नम्बर 09223488888 पर निम्न फॉर्मेट में भेजना होगा ---

REG लिखने के बाद स्पेस देकर अपना अकाउंट नम्बर लिखना है ।
उदाहरण :
REG 12345678901


Registration Process:
SMS, ‘REG(space)account number' to 09223488888
e.g. REG 12345678901
.
इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक पुष्टिकरण मेसेज आएगा , जिसमें रजि. सफल / असफल रहने का उल्लेख रहेगा। यदि रजि. सफल रहता है तो निचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर missed कॉल देकर अकाउंट का बेलेंस या मिनी स्टेटमेंट देख सकते है ------

1. Balance Enquiry: के लिए मोबाइल नम्बर 09223766666 पर missed कॉल दे ।

2. Mini Statement: के लिए मोबाइल नम्बर 09223866666 पर missed कॉल दे ।

missed कॉल देते समय दो - तीन  घण्टी के बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दे ।



आपको मेसेज प्राप्त होगा जिसमे आप बेलेंस / मिनी स्टेटमेंट देख सकेंगे ।


यदि आप इस सुविधा को बन्द करना चाहते है तो 09223488888 पर एक SMS 'DREG अकाउंट नम्बर' लिख कर प्रेषित करना होगा । हमें विश्वास है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी, यदि आपको जानकारी उपयोगी सिद्ध होगी, यदि आपको जानकारी उपयोगी लगे तो कृपया इसे Share जरुर कीजिए.

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए । 
Gyan Deep की यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट द्वारा अवश्य् बताइये ।

Gyan Deep
9755801181


कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.