Header Ads

TA/DA Rules : मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों / अधिकारीयों को देय यात्रा भत्तों ( Travel Allounnce ) एवं दैनिक भत्तों ( Daily Allounnce ) की दरें -

मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों / अधिकारीयों को देय यात्रा  भत्तों ( TA )एवं दैनिक भत्तों ( DA )की दरें -

माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षाएं ( MP BOARD EXAM ) 2016 में कई शिक्षक /अध्यापक साथियो की परीक्षा में दूसरे गाँव में ड्यूटी लगी है। उन्हें टीए /डीए की पात्रता है । इस सम्बन्ध में वित्त विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी किये गए आदेश का अवलोकन कीजिए । 
 TA /DA बनाने के Rules

(१) सबसे पहले आप अपनी ग्रेड पे के हिसाब से आप किस श्रेणी के कर्मचारी है ,यह पता करें ।
 (२) जिस श्रेणी के कर्मचारी है उनको किस दर से डीए की पात्रता है ,इस बात का पता लगाये।

 राज्य वेतन आयोग की अनुशंसाओं के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन के कर्मचारियों को देय यात्रा भत्तों की दरों का पुनरीक्षण -
            मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग , वल्लभ भवन मंत्रालय के आदेश क्रमांक : एफ 11-12 / 2010 / नियम / चार , दिनांक 5 सितम्बर , 2012 के अनुसार राज्य शासन के कर्मचारियों / अधिकारीयों को देय यात्रा भत्तों को दरों एवं देय भत्तों की संरचनाओं में पुनरीक्षण सम्बंधित अनुशंसाओं पर राज्य शासन द्वारा संशोधन किया गया है । 
आदेश से जानिए -
1. कर्मचारियों एवं अधिकारीयों का वर्गीकरण
2. वाहन भत्ता
3. दैनिक भत्ता
4. यात्रा के साधन
5. मील भत्ता
6. ठहरने की पात्रता
7. प्रदेश के बाहर की यात्रा के दौरान स्थानीय परिवहन व्यय
8. स्थानांतरण पर घरेलू सामान का परिवहन
9. स्थानांतरण अनुदान ।
इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी और नियम को जानने के लिए आदेश डाउनलोड कीजिए ।



Gyan Deep का प्रयास है आपको हर नई और उपयोगी जानकारी से अपडेट रखना । आपको ज्ञान दीप की जानकारियाँ कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइये । यदि आप Gyan Deep की हर नई अपडेट अपने ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ Gyan Deep ईमेल अपडेट पर क्लिक कीजिए ।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.