Header Ads

MPPSC Pre Exam 2016 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2016

MPPSC Pre Exam 2016 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2016 


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के कुल 255 पद के लिये राज्य सेवा परीक्षा-2016 ( Pre Exam 2016 ) का विज्ञापन 17 मार्च 2016 को जारी कर दिया गया है। विस्तृत विज्ञापन 'रोजगार
और निर्माण' समाचार-पत्र के 21 मार्च 2016 के अंक में प्रकाशित किया जायेगा।
विज्ञापन आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in, www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र mponline के अधिकृत कियोस्क पर शुल्क का नगद भुगतान कर जमा कर सकते हैं। इसके साथ अभ्यर्थी क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से नेट बैंकिंग द्वारा घर बैठे शुल्क भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
राज्य सेवा परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार तीन स्तर होंगे। परीक्षा के विज्ञापन में मुख्य निम्न व्यवस्था की गयी हैं:-
👉आवेदकों को विज्ञापन के संदर्भ में आवश्यक सूचनाएँ उसके मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल पर एस.एम.एस. अथवा ई-मेल के माध्यम से दी जायेंगी। इसके लिये उन्हें ऑनलाइन आवेदन-पत्र में विहित स्थान पर अपना मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल पता अंकित करना होगा। अभ्यर्थी प्रश्न-पत्र से संबंधित अपनी आपत्तियों को ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।
👉अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा परीक्षा के 10 दिन बाद उनकी ओ.एम.आर. शीट नाममात्र शुल्क पर ऑनलाइन उपलब्ध करवायी जायेगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के साथ विहित शुल्क जमा कर अथवा बाद में निर्धारित शुल्क भुगतान कर ओ.एम.आर. शीट आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। 
👉अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा नि:शक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति सीधे उनके बैंक खाते में की जायेगी। इस हेतु उन्हें ऑनलाइन आवेदन-पत्र में अपने बैंक का नाम, खाता क्रमांक तथा आई.एफ.एस.सी. कोड की प्रविष्टि करना अनिवार्य होगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.