Header Ads

Delhi Chhatra Grih Yojna For OBC students मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग (OBC)के छात्र-छात्राओं के लिए दिल्ली छात्रगृह योजना 2006-07

मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग ( OBC )के छात्र-छात्राओं के लिए दिल्ली छात्रगृह योजना 2006-07



    दिल्ली स्थित उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत मध्य प्रदेश के मूल निवासी पिछड़ा वर्ग ( OBC )के छात्र- छात्राओं के लिए मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा " दिल्ली छात्रगृह योजना 2006-07 " योजना संचालित है । इस योजना का उद्देश्य मध्यप्रदेश के ऐसे पिछड़ा वर्ग छात्रलृछात्राओं के लिये आवासीय व अन्य सुविधायें जैसे-पानी, विद्युत व्यय की प्रतिपूर्ति, शिष्यवृत्ति आदि की सुविधायें उपलध कराना है, जो दिल्ली स्थित उच्च शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत हैं।
छात्र-छात्राओं को स्नातक (प्रथम वर्ष) तथा उसके ऊपर की कक्षाओं या व्यावसायिक पाठ्यक्रमो में शासकीय अथवा मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत/प्रवेशित होना अनिवार्य होगा।



     इस योजना के लिए मध्य प्रदेश के मूल निवासी पिछड़ा वर्ग के वे ही छात्र-छात्राएं पात्र हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश में स्थित किसी शिक्षण संस्था से कक्षा 12 वी उत्तीर्ण की है ।  छात्र-गृह हेतु मध्यप्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग तथा अलपसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रति छात्र प्रति माह 1000/- रुपये की दर से मकान किराया। पानी एवं विद्युत व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु प्रति विद्यार्थी प्रति माह 50/- रुपये की दर से 12 माह हेतु दिया जावेगा। इसके साथ ही शिष्यवृत्ति प्रति छात्र प्रतिमाह रु. 500/- 12 माह हेतु एवं एक मुश्त अनुदान प्रति विद्यार्थी रुपये 2000/- केवल एक बार प्रवेश के समय देने का प्रावधान योजना में किया गया है ।



        दिल्ली छात्रगृह योजना 2006-07 के बारे में अधिक जानकारी छात्रवृत्ति का उद्देश्य , योजना का क्षेत्र ,छात्रवृत्ति हेतु  पात्रता की शर्तें , प्रवेश प्रणाली , छात्र गृह के लिये भवन , छात्र/छात्राओं द्वारा देय राशि , स्वीकृति हेतु सक्षम अधिकारी , छात्र-गृह का रख-रखाव एवं छात्रों को देय सुविधायें  आदि के बारे में जानने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -



Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियाँ है । Gyan Deep पर जाने के लिए यहाँ Gyan Deep by Septadeep पर क्लिक कीजिए ।



यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट में जरूर लिखिए । जानकारी को शेयर भी अवश्य् कीजिए जिससे अधिक लोगों तक उपयोगी जानकारी पहुंचे ।

Gyan Deep पर विजिट करने के लिए आपका आभार ।


संघ एवं म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 'सिविल सेवा परीक्षा' में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहन योजना ।


CENTRAL SECTOR SCHEME OF SCHOLARSHIP FOR COLLEGE AND UNIVERSITY STUDENTS केन्द्रीय क्षेत्र की महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना



कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.