B.A. B.Ed. / B.SC. B.Ed. / Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed.) - 2016 (4 Years Course) प्रवेश परीक्षा : Professional Examination Board ( peb ) Bhopal
Septadeep.blogspot
B.A. B.Ed. / B.SC. B.Ed. / Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed.) - 2016 (4 Years Course)
Professional Examination Board ( peb ) Bhopal द्वारा बी.ए.बी.एड. / बी.एससी.बी.एड. / बी.एल.एड. चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है ।
इस प्रवेश परीक्षा हेतु Professional Examination Board , Bhopal द्वारा 4 अप्रैल , 2016 को विज्ञापन जारी किया गया ।
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों ( भोपाल , ग्वालियर , रायसेन , इंदौर , जबलपुर , रतलाम , बुरहानपुर , कटनी , मुरैना , खंडवा , गुना , सतना तथा सागर ) में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए Online आवेदन 6 अप्रैल , 2016 से 26 अप्रैल , 2016 तक mponline के माध्यम से भरे जा सकते हैं । Online आवेदन में संशोधन दिनांक 06/04/2016 से दिनांक 29/04/2016 तक किए जा सकते हैं ।
परीक्षा शुल्क :
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए ( केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए ) 250/-
तथा ऑनलाइन आवेदन भरने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए mponline पोर्टल शुल्क 70/- अतिरिक्त देय होगाय ।
दस्तावेजों का सत्यापन :
पंजीकृत आवेदकों को निर्धारित Help Centres पर online दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा । दस्तावेजों के सत्यापन के बिना आवेदकों को परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होगी । दस्तावेजों का सत्यापन हेल्प सेंटरों पर दिनांक 06/04/2016 से दिनांक 29/04/2016 तक कराया जा सकता है ।
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि :
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 22 मई, 2016 रविवार है ।
परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ
1. विज्ञापन का प्रकाशन : 04/04/2016
2. Online आवेदन प्रारम्भ की तिथि : 06/04/2016
3: Online आवेदन की अंतिम तिथि : 26/04/2016
4. Online संशोधन हेतु : 06/04/2016 से 29/04/2016
5. दस्तावेज सत्यापन हेतु। : 06/04/2016 से 29/04/2016
परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी यथा परीक्षा योजना, अनिवार्य योग्यता, पाठ्यक्रम, हेल्प सेंटर की सूचि आदि के बारे में जानने के लिए निचे दी गई link पर click किजीए-
।
B.A. B.Ed. / B.SC. B.Ed. / Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed.) - 2016
Post a Comment