Header Ads

National Pension System : Adhyapak Samvarg ke Antim Bhugtan Prakaran ( NSDL द्वारा अध्यापक संवर्ग के अंतिम भुगतान प्रकरणों में लगाई गई आपत्तियाँ )


National Pension System : Adhyapak Samvarg ke Antim Bhugtan Prakaran ( NSDL द्वारा अध्यापक संवर्ग के अंतिम भुगतान प्रकरणों में लगाई गई आपत्तियाँ )


अध्यापक संवर्ग के लिए लागू अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत सेवानिवृत्ति , मृत्यु आदि कारणों से अंतिम भुगतान हेतु जो प्रकरण NSDL को प्रस्तुत किए गए थे , उनमें से 190 प्रकरणों में nsdl द्वारा विभिन्न आपत्तियाँ लगाई गई है । इस सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा आदेश क्रमांक / शि.क. / ई / आपत्ति / 117 / 2016 / 874 भोपाल दिनांक 07/05/16 द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आपत्तियों की पूर्ति के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है ।

साथ ही लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा nsdl द्वारा जारी उन प्रकरणों की सूचि जिनमे NSDL द्वारा आपत्तियाँ लगाई गई है ,भी संलग्न दी गई है । इस सूचि में मृत्यु ( Death ) , सेवानिवृत्ति आदि कारणों से अंतिम भुगतान हेतु प्रस्तुत कुल 190 प्रकरणों के विवरण के साथ लगाई गई आपत्तियों का भी उल्लेख किया गया है ।


इस सम्बन्ध में लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश तथा आपत्ति लगाए गए प्रकरणों की सूची देखने के लिए निचे दी गई link पर click कीजिए -

अंतिम भुगतान के प्रकरणों की सूचि जिनमें nsdl द्वारा आपत्तियाँ लगाई गई है , देखने के लिए यहाँ click कीजिए ।


यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए । 

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए ।


**************

Adhyapak Samvarg को Anshdayi Pension Yojna : योजनान्तर्गत सेवानिवृत्ति, सेवा से त्यागपत्र एवं अध्यापक की मृत्यु होने पर अंतिम भुगतान हेतु Online प्रक्रिया




कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.