Header Ads

Duplicate Marksheet or Second Copy Of SLC हेतु आवेदन करने पर शपथ पत्र नहीं लेने सम्बन्धी DPI आदेश

Duplicate Marksheet or Second Copy Of SLC हेतु आवेदन करने पर शपथ पत्र लेने पर रोक

Duplicate Marksheet or Second Copy Of SLC हेतु आवेदन करने पर शपथ पत्र नहीं लेने सम्बन्धी DPI आदेश  

Duplicate Marksheet or Second Copy Of SLC हेतु आवेदन करने पर शपथ पत्र लेने पर रोक
आपने प्राय: ये देखा होगा कि जब किसी कारण से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र (SLC) की द्वितीय / तृतीय प्रति की आवश्यकता पड़ती है. ऐसी स्थिति तब आती है जब शाला से एक बार प्राप्त किया गया प्रमाण-पत्र नष्ट हो जाता है या खो जाता है और विद्यार्थी को आगे अध्ययन के लिए या किसी अन्य कारण से शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र (SLC) की आवश्यकता होती है. इसी प्रकार अंकसूची नष्ट हो जाने या गुम हो जाने पर Duplicate Marksheet की आवश्यकता पड़ती है.

Duplicate Marksheet / TC
इस प्रकार Duplicate Marksheet या शाला स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की द्वितीय प्रति हेतु जब शाला प्रमुख को आवेदन पत्र संस्था प्रमुख को दिए जाते हैं तो छात्रों से शपथ पत्र प्रस्तुत करने हेतु कहा जाता है. यह जानकारी आप Septadeep.blogspot.com पर देख रहे हैं.


Gap Certificate (अध्ययन अन्तराल प्रमाण-पत्र)
इसी प्रकार संस्था में प्रवेश / अध्ययन में वर्ष का अन्तराल हो जाने के कर्ण छात्रों से संस्था प्रमुख शपथ - पत्र दिए जाने का विकल्प प्रस्तुत करते हैं. लोकशिक्षण संचालनालय , मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा उक्त परिस्थितियों में शपथ – पत्र लिए जाने पर रोक लगा दी गई है.

DPI Order
लोक शिक्षण संचालनालय , मध्य प्रदेश के आदेश क्रमांक / विद्या / डी / / 2014 / 3001 भोपाल , दिनांक 29/12/2014 के अनुसार शाला स्थानांतरण प्रमाण-पत्र की द्वितीय अथवा तृतीय प्रति, अंकसूची (Marksheet), अध्ययन अन्तराल (Gap Certificate)आदि के सम्बन्ध में छात्र / छात्राओं से शपथ पत्र प्राप्त करने को प्रतिबंधित कर दिया है.

स्व-घोषणा पत्र - साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जहाँ शपथ पत्र की आवश्यकता महसूस की जाये उन प्रकरणों में छात्र / छात्राओं से स्वघोषणा पत्र प्राप्त किए जाए .


लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश देखने के लिए यहाँ click कीजिए।


आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए। 
https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए.   

यदि ऊपर दी लिंक से ज्वाइन न हो सके तो कृपया Gyan Deep Info Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.