MP Board High School And Higher Secondary School Supply Exam Time Table 2016 : हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2016
MP Board High School And Higher Secondary School Supply Exam Time Table 2016 : हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2016
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश , भोपाल ( mp board ) द्वारा पूरक परीक्षा कार्यक्रम - 2016 घोषित कर दिया गया । mpbse द्वारा 16/05/2016 को घोषित पूरक परीक्षा कार्यक्रम ( Supplementary Exam Time Table ) के अनुसार हायर सेकण्डरी ( HSS ) के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा दिनांक 04/07/2016 सोमवार को आयोजित की जा रही है ।परीक्षा का समय प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा ।
हाई स्कूल ( High School ) की पूरक परीक्षा दिनांक 05/07/2016 से प्रारम्भ होकर दिनांक 15/07/2016 तक चलेगी । हाई स्कूल परीक्षा का समय भी प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा ।
High School का पूरक परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा -
1. दिनांक 05/07/2016 मंगलवार को - गणित
2. दिनांक 08/07/2016 शुक्रवार को - सामान्य हिन्दी
3. दिनांक 09/07/2016 शनिवार को - विज्ञान
4. दिनांक 11/07/2016 सोमवार को - सामान्य भाषा :-
संस्कृत,मराठी,उर्दू,
पंजाबी,गुजराती,
सिंधी,बंगाली,तेलगू,
तमिल, मलयालम,
अरेबिक,परशियन,
फ्रेंच,रशियन,कन्नड़
एवं उड़िया ।
5. दिनांक 12/07/2016 मंगलवार को - सामाजिक विज्ञान
6. दिनांक 13/07/2016 बुधवार को - विशिष्ट भाषा :-
हिन्दी , अंग्रेजी ,
मराठी,उर्दू,बंगाली,
गुजराती,तेलगू, तमिल,
पंजाबी, सिंधी, मलयालम,
कन्नड़ ,उड़िया एवं संस्कृत ।
केवल मूक एवं बधिर छात्रों के लिए - ड्राइंग एण्ड पेंटिंग ।
केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए - संगीत ।
7. दिनांक 14/07/2016 गुरुवार को - सामान्य अंग्रेजी ।
8. दिनांक 15/07/2016 शुक्रवार को - NVEQF ( नेशनल व्होकेशनल एजुकेशन क़्वालिटी फेमवर्क )
IT/SECURITY VOC.
इसके साथ ही mpboard ने हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट व्यावसायिक पाठ्यक्रम ( व्होकेशनल कोर्स ) द्वितीय अवसर परीक्षा वर्ष 2016 का परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है । यह परीक्षा दिनांक 05/07/2016 से प्रारम्भ होकर दिनांक 13/07/2016 तक चलेगी ।
नोट : - विद्यार्थी बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल से मिलान कर लेवे ।
MP Board द्वारा जारी Time Table download करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए -
HIGH SCHOOL/HIGHER SECONDARY/HIGHER SECONDARY (VOCATIONAL)CERTIFICATE SUPPELEMENTARY EXAM 2016
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।
Post a Comment