Header Ads

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी संशोधित टाइम टेबल : MP बोर्ड हाई स्कूल (10th) एवं हायर सेकंडरी (12th) परीक्षा - 2026 संशोधित टाइम टेबल यहाँ देखिये

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी टाइम टेबल  : MP बोर्ड हाई स्कूल (10th) एवं हायर सेकंडरी (12th) परीक्षा - 2026 टाइम टेबल यहाँ देखिये 

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी टाइम टेबल mp board time Table, high school, higher Secondary time Table, 10 th 12 th time Table, exam , board exam time Table, mp education

MP Board High School / Higher Secondary  Exam - 2026
MP Board Time Table - 2026 (Regular & Private)

MP Board High School / Higher Secondary Exam 2026 Time Table 

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए टाइम टेबल जारी 

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा (नियमित / स्वाध्यायी) वर्ष 2026 Time Table 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल प्रेस विज्ञप्ति दिनांक- 09/01/2026 

हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा (नियमित / स्वाध्यायी) वर्ष 2026 का परीक्षा कार्यक्रम

  • 👉शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परीक्षा प्राम्भ होने की संशोधित तारीख (MP Board Exam Date)

  • 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं- 13 फरवरी 2026 से 
  • 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं - 10 फरवरी 2026 से 

MP Board Exam Time Table 2026 - माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा वर्ष 2026 की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी  / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा परीक्षा कार्यक्रम (Board Exam Time Table) जारी कर दिए गए हैं. MP Board High School Special Exam (कक्षा 10th) 13 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 06 मार्च 2026 को सम्पन्न होगी, जबकि Higher Secondary Exam (कक्षा 12th) 10 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 07 मार्च 2026 को सम्पन्न होगी. परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रखा गया है. 

बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों अनुसार परीक्षा  केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 08:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा. परीक्षा कक्ष में प्रातः 08:45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.MPBSE द्वारा जारी टाइम टेबल अनुसार इस वर्ष नियमित / स्वाध्यायी / दृष्टिहीन मूकबधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि, दिवस एवं समय में सम्पन्न होगी परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते है।

MPBSE द्वारा जारी टाइम टेबल अनुसार इस वर्ष नियमित / स्वाध्यायी / दृष्टिहीन मूकबधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि, दिवस एवं समय में सम्पन्न होगी परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते है।

परीक्षा कार्यक्रम - हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) दृष्टिहीन, मूकबधिर (दिव्यांग) छात्र सहित

MP Board High School (10th) Exam Time Table – 2026 (समय : प्रातः 09.00 से 12.00 बजे)
1. दिनांक – 13/02/2026 (शुक्रवार) –उर्दू Urdu

2. दिनांक – 14/02/2026 (शनिवार) – NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स (AI) 

3. दिनांक – 17/02/2026 (मंगलवार) – अंग्रेजी English 

4. दिनांक – 19/02/2026 (गुरुवार) –संस्कृत Sanskrit 

MP Board High School (10th) / HSS (12th) Blue Print के लिए यहाँ देखिये.

5. दिनांक – 20/02/2026 (शुक्रवार) – 1-मराठी Marathi, गुजराती Gujrati, पंजाबी Punjabi, सिन्धी Sindhi 2- केवल मुक, बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिये (Only for Deaf, Dumb Students & Blind Students)- पेंटिंग, गायन, वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर

6. दिनांक – 24/02/2026 (मंगलवार) – गणित MATHEMATICS (स्टैण्डर्ड एवं basic) 

7. दिनांक – 27/02/2026 (शुक्रवार) – विज्ञान Science

8. दिनांक – 02/03/2026 (शनिवार) -  सामाजिक विज्ञान Social Science 

9. दिनांक – 06/03/2026 (शुक्रवार) – हिन्दी Hindi

12वीं & VOC - हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा 

(नियमित/स्वाध्यायी) दृष्टिहीन, मूकबधिर (दिव्यांग) छात्र सहित विशेष परीक्षा कार्यक्रम - परीक्षा वर्ष - 2026

MP Board Higher Secondary (12th) Special Exam Time Table – 2026 (समय : प्रातः 09.00 से 12.00 बजे)

1. दिनांक – 10/02/2026 (मंगलवार) – English 

MP Board Question Paper New Pattern - प्रश्न पत्र का नया प्रारूप, 80 अंक के प्रश्न पत्र में 32 अंकों के होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न.

2. दिनांक – 13/02/2026 (शुक्रवार) –1- फिजिक्स Physics 2- अर्थशास्त्र Economics, 3- एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery 4- विज्ञान के तत्व Element of Science, 5- भारतीय कला का इतिहास History of Indian Art

3. दिनांक – 14/02/2026 (शनिवार) – 1- बायोटेक्नोलॉजी - BIOTECHNOLOGY, 2- गायन वादन, 3- तबला पखावज 

4. दिनांक – 16/02/2026 (सोमवार) – संस्कृत Sanskrit 

MP Board HS / HSS Project Work & Practical List के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
5. दिनांक – 17/02/2026 (मंगलवार) - ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, Drawing & Designing  

6. दिनांक – 18/02/2026 (बुधवार) - 1- रसायन Chemistry 2- इतिहास, History 3- व्यवसाय अध्ययन, Business Studies, 4- एली.आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture 5- ड्राइंग एण्ड पेटिंग. Drawing & Painting 6- गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान Home Management, Nutrition & Textile  

7. दिनांक – 19/02/2026 (गुरुवार) – मनोविज्ञान Psychology 

8. दिनांक – 20/02/2026 (शुक्रवार) – 1- NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय 2- शारीरिक शिक्षा - Physical Education  

9. दिनांक – 21/02/2026 (शनिवार) – 1- कृषि (मानविकी), Agriculture (Huminities Group) 2- होम साइंस (कला समूह) 3- बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेंसी Book-Keeping & Accountancy संस्कृत Sanskrit 

10. दिनांक – 23/02/2026 (सोमवार) – बायलाजी BIOLOGY

11. दिनांक – 25/02/2026 (बुधवार) – मेथेमेटिक्स Mathematics   

12. दिनांक – 26/02/2026 (गुरुवार) - राजनीति शास्त्र Political Science

13. दिनांक – 27/02/2026 (शुक्रवार) - इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस Informatic Practices 

14. दिनांक – 02/03/2026 (सोमवार) - समाज शास्त्र, Sociology

15. दिनांक – 05/03/2026 (गुरुवार) - 1- भूगोल, Geography 2-क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, Crop Production & Horticulture 3- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन Still Life & Design, 4- शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anatomy Physiology & Health

16. दिनांक – 06/03/2026 (शुक्रवार) – उर्दू Urdu, मराठी Marathi 

17. दिनांक – 07/03/2026 (शनिवार) -हिन्दी Hindi

⚠️ Disclaimer | MP EDUCATION GYAN DEEP
MP Board कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा 2026 का यह टाइम-टेबल केवल सूचना हेतु है। अंतिम एवं मान्य समय-सारणी MPBSE द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ही मान्य होगी।कृपया संशोधनकी जानकारी के लिए mpbse की अधिकृत वेबसाइट https://www.mpbse.nic.in  देखिये

MP Board Special Exam निर्देश

1. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी, अतः समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

2. अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार ना हो।

3. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। 

4. नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात करने के लिये प्राचार्य/ केन्द्राध्यक्ष से | संपर्क स्थापित रखा जावे। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी। 

5. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। 

6. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 8:50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05  मिनिट के (प्रातः 8:55 बजे से) पूर्व प्रश्न पत्र दिये जाये.

7. मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा। 

नोट : - विद्यार्थी बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल से मिलान कर लेवे।
MP Board Time Table in PDF - माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा जारी टाइम टेबल pdf में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई link से देखिये ~~~

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।

https://septadeep.blogspot.com/p/blog-page_22.html

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep का YouTube Channel - MP Education Gyan Deep के यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक   कर WhatsApp Group   Join कीजिए. 

ये जानकारियां भी देखिए - 

Gyan Deep

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.