Header Ads

mppsc pre exam 2017 मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा - 2017



मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा - 2017 (mppsc - 2017)

http://septadeep.blogspot.in/p/blog-page_22.html?m=0


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (mppsc) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. विज्ञापन क्रमांक 06 / परीक्षा /2016 / 05.12.2016 द्वरा आयोग ने परीक्षा सम्बन्धी विज्ञप्ति जारी की. विज्ञप्ति के अनुसार   प्रदेश के 51 शहरों में इस परीक्षा के केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं. यह परीक्षा दिनांक 10.02.2017 कोआयोजित  की जाएगी. परीक्षा दो सत्र में होगी जिनमे दो प्रश्न पत्र होंगे.




परीक्षा तिथि     : 10.02.2017


"राज्य सेवा परीक्षा - 2017" की परीक्षा तिथि में परिवर्तन -

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुद्धि पत्र क्रमांक 02/06/परीक्षा/2016 , दिनांक 08/02/2017 द्वारा दिनांक 10/02/2017 को होने वाली "राज्य सेवा परीक्षा - 2017" की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब "राज्य सेवा परीक्षा - 2017 दिनांक 10/02/2017 के स्थान पर दिनांक 12/02/2017 को आयोजित की जाएगी। इस हेतु जारी प्रवेश पत्र पूर्वरत रहेगा तथा आवेदकों को नया प्रवेश पत्र डाउनलोड करना आवश्यक नहीं होगा।



प्रथम प्रश्न पत्र   : सामान्य अध्ययन         समय : प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक.

द्वितीय प्रश्न पत्र : सामान्य अभिरुचि परीक्षण  समय : अपरान्ह 02:15 बजे से 04:15 बजे तक 




ऑनलाइन आवेदन :


राज्य सेवा परीक्षा 2017 हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे. परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 09.12.2016 को (दोपहर 12.00 बजे) से दिनांक 08.01.2017 (रात्रि 12:00 बजे) तक www.mponline.gov.in, www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com पर भरे जा सकते हैं . ऑनलाइन किए गए आवेदन में कोई त्रुटी रह जाती है तो त्रुटि सुधार 16.12.2016 से 10.01.2017 तक ऑनलाइन किया जा सकेगा. इस हेतु प्रति त्रुटि सुधार सत्र , 50/- त्रुटि सुधार शुल्क देना होगा. आयोग द्वरा स्पष्ट किया गया है कि आवेदक प्रारम्भिक परीक्षा का आवेदन सावधानी पूर्वक भरे. यदि फिर भी कोई त्रुटि होती है तो त्रुटि सुधार अवधि में वांछित सुधार कर ले. प्रारम्भिक परीक्षा के आवेदन पत्र में हुई किसी भी त्रुटि का सुधार मुख्य परीक्षा अथवा साक्षात्कार के स्तर पर नहीं किया जा सकेगा.



आवेदन एवं परीक्षा शुल्क

मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं नि:शक्त श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन एवं परीक्षा शुल्क  :  रूपये 250/-

शेष सभी श्रेणी एवं मध्य प्रदेश से बहार के निवासी आवेदकों के लिए आवेदन एवं परीक्षा शुल्क  : रूपये 500/-



प्रारम्भिक परीक्षा के प्रस्तावित शहर : -


 
क्रमांक  शहर
क्रमांक  शहर
01 इन्दौर
27 मंदसौर
02 उज्जैन
28 मुरेना
03 उमरिया
29 रतलाम
04 कटनी
30 राजगढ़
05 खंडवा
31 रायसेन
06 खरगोन
32 रीवा
07 ग्वालियर
33 विदिशा
08 गुना
34 शहडोल
09 छतरपुर
35 शाजापुर
10 छिंदवाडा
36 शिवपुरी
11 जबलपुर
37 श्योपुर
12 झाबुआ
38 सतना
13 टीकमगढ़
39 सागर
14 दतिया
40 सिवनी
15 दमोह
41 सीधी
16 देवास
42 सीहोर
17 धार
43 हरदा
18 नरसिंहपुर
44 होशंगाबाद
19 नीमच
45 अशोक नगर
20 पन्ना
46 बुरहानपुर
21 बड़वानी
47 डिंडोरी
22 बालाघाट
48 अनुपपुर
23 बैतूल
49 अलीराजपुर
24 भिण्ड
50 सिंगरौली
25 भोपाल
51 आगर मालवा 
26 मंडला




महत्वपूर्ण तिथियाँ 
08-12.2016 से 08.01.2016   ऑनलाइन आवेदन करना
16.12.2016 से 10.01.2017   ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार
18.01.2017 से 08.02.2017    परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र उपलब्ध 
  
रिक्त पदों का विवरण, परीक्षा योजना, आयु सीमा, आयु सीमा में छुट, शैक्षणिक योग्यता एवं परीक्षा सम्बन्धी सम्पूर्ण निर्देश मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की website -   www.mppsc.com  एवं www.mppsc.nic.in पर देखे . 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.