*99# banking-mera mobile mera bank mera batua जानिए साधारण GSM मोबाइल से USSD Code *99# डायल कर कैसे करें ट्रांजिक्शन .
Get Your Bank Account Details using USSD Code *99# from your GSM Mobile with out Internet
जानिए साधारण GSM मोबाइल से USSD Code *99# डायल कर कैसे करें ट्रांजिक्शन
जानिए साधारण GSM मोबाइल से USSD Code *99# डायल कर कैसे करें ट्रांजिक्शन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने काले धन पर रोक लगाने के लिए 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा 8 नवम्बर 2016 को की. सरकार द्वारा अचानक लिए गए इस निर्णय ने लोगों को अचंभित कर दिया. विमुद्रीकरण के इस निर्णय से नोट बदलने के लिए बैंकों में लोगों की कतार लग गई. बैंक और ATM से लोगों को पर्याप्त धनराशि एक साथ न मिल पाने के कारण दैनिक जीवन तथा व्यापर में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परेशानी और black money पर रोक लगाने के लिए प्रधान मंत्री श्री Narendra Modi ने लोगों से Less Cash Transaction अपनाने की अपील की. "मेरा मोबाइल-मेरा बैंक-मेरा बटुआ" सरकार ने Economy को Cash Less बनाने की दिशा में प्रयास भी शुरू कर दिए . कई बैंकों के एंड्राइड apps हैं जिनके माध्यम से ऑनलाइन Transaction किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए डेटा पैक तथा स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी होता है.
*99# USSD बैंकिंग
ऐसे लोग जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है या वे डाटा पैक नहीं खरीदना चाहते तो इसका भी विकल्प USSD (Unstructured Supplementary Service Data) के रूप में सामने आया है. USSD के माध्यम से साधारण GSM मोबाइल के माध्यम से भी Cash Transaction किया जा सकता है. इसके लिए एंड्राइड मोबाइल होना आवश्यक नहीं है।
*99# बैंकिंग का उपयोग कैसे करें ?
इसके लिए सर्वप्रथम खाताधारक को अपनी बैंक शाखा से अपने मोबाइल नम्बर को अकाउंट के साथ *99# बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा. (*99# सेवा के लिए GSM mobile Network के अंतर्गत Transaction चार्ज लिया जा सकता है.)
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से *99# डायल कीजिए. आने वाली स्क्रीन पर अपने बैंक के संक्षिप्त नाम के 3 Letters या बैंक के IFSC Code के प्रथम 4 letters दर्ज कर send करना होगा . इसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिस पर निम्नानुसार Option आयेंगे –
(बैंक के अनुसार ऑप्शन में कुछ अंतर हो सकता है)
1. Account Balance
2. Mini Stmt
3. Fund Transfer - MMID
4. Fund Transfer - Account No.
5. Fund Transfer - Aadhar
6. Know MMID
7. Change MPIN
8. Generate OTP
इसके बाद जिसके खाते में पैसे भेजना है उसका मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा.
Enter Beneficiary Mobile No.
उसके बाद Enter Beneficiary MMID
फिर Enter Amount & remarks (optional) seprated with single space का ऑप्शन आएगा।
स्क्रीन पर राशि, मोबाइल नम्बर और MMID (Beneficiary) आएगा , आपको अपना M-Pin तथा खाता नम्बर के अंतिम 4 अंक दर्ज करने होंगे. transaction हो जाएगा. बैंक के अनुसार option में थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है.
आपको ज्ञान दीप की यह जानकारी कैसी लगी कमेन्ट के द्वारा जरुर बताइए तथा अपने मित्रों को facebook एवं whatsapp के माध्यम से share कीजिए.
Download Apps and get free Recharge कुछ एप्प जिनसे आप प्राप्त कर सकते हैं फ्री रिचार्ज ।
Find Working ATM With Cash Near You : "अपने आसपास स्थित एटीएम का पता और कैश की उपलब्धता जानने के लिए यहाँ click कीजिए ।
Download Apps and get free Recharge कुछ एप्प जिनसे आप प्राप्त कर सकते हैं फ्री रिचार्ज ।
Post a Comment