Exam Date & Test Admit Card : State Eligibility Test - 2017 राज्य पात्रता परीक्षा - 2017 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, अधिक जानकारी के लिए यहाँ कीजिए।
राज्य पात्रता परीक्षा - 2017 (SET - 2017) का परीक्षा कार्यक्रम मध्य प्रदेश लोक आयोग के राज्य पात्रता परीक्षा प्रकोष्ठ State Eligibility Test Cell द्वारा दिनांक 16/01/2017 को जारी कर दिया गया।
आयोग द्वारा अपनी website पर प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं, जिसकी जानकारी पोस्ट में नीचे दी गई है।
आयोग द्वारा अपनी website पर प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं, जिसकी जानकारी पोस्ट में नीचे दी गई है।
आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार SET - 2017 परीक्षा दिनांक 25 फरवरी, 2017 से 08 मार्च, 2017 तक आयोजित की जाएगी।
राज्य पात्रता परीक्षा - 2017 (सेट परीक्षा) ऑनलाइन परीक्षा की समय सारणी
[25 February, 2017 to 8 March, 2017]
प्रथम प्रश्न पत्र हेतु परीक्षा शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन या सतना में से एक आवंटित किया जाएगा।
प्रथम प्रश्न पत्र - शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता (Teaching and Research Aptitude) (COMPULSORY PAPER)
Date - 25/02/2017
1. Teaching and Research Aptitude (For Art and Law)
Time - 12:15 to 01:30 PM
2. Teaching and Research Aptitude (For Science and Commerce)
Time - 03:30 to 04:45 PM
द्वितीय एवं तृतीय प्रश्न पत्र (ऐच्छिक विषय का प्रश्नपत्र) (OPTIONAL PAPER)
सभी ऐच्छिक विषयों के प्रश्नपत्रों का समय निम्नानुसार रहेगा-
द्वितीय प्रश्नपत्र - Paper II - Time 12:15 to 01:30 PM
तृतीय प्रश्नपत्र - Paper III - Time 02:00 to 04:30 PM
द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्रों के लिए विभिन्न ऐच्छिक विषयों के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तिथियां इस प्रकार रहेगी -
1. Life Sciences Date - 28/02/2017
Political Science Date - 28/02/2017
2. Chemical Sciences. Date - 01/03/2017
Sociology. Date - 01/03/2017
3. Hindi. Date - 02/03/2017
Physical Sciences. Date - 02/03/2017
4. Commerce Date - 03/03/2017
Geography. Date - 03/03/2017
5. Mathematical Science. Date - 04/03/2017
English. Date - 04/03/2017
6. Law Date - 05/03/2017
Economics. Date - 05/03/2017
7. Home Science. Date - 06/03/2017
History. Date - 06/03/2017
8. Sanskrit. Date - 07/03/2017
Urdu. Date - 07/03/2017
9. Defence & Strategic Studies. Date - 08/03/2017
Philosophy Date - 08/03/2017
Music. Date - 08/03/2017
द्वितीय एवं तृतीय प्रश्न पत्र (ऐच्छिक विषय) के प्रश्नपत्रों हेतु परीक्षा केन्द्र भोपाल, इंदौर, ग्वालियर या जबलपुर में से एक आवंटित किया जाएगा, जो कि अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में अंकित रहेगा।
प्रवेश पत्र Admit Card
प्रवेश पत्र (Admit Card) मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की website www.mppsc.nic.in तथा www.mppsc.com से दिनांक 04 फरवरी, 2017 से 24 फरवरी, 2017 तक आवेदन पत्र क्रमांक, जन्मतिथि एवं ई-मेल/माता का नाम की प्रविष्टि कर ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे।
▶State Eligibility Test - 2017 - ONLINE EXAM SCHEDULE DATE◀
Test Admit Card (प्रवेश पत्र) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं, आप निम्न जानकारी दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं -
1. Application Number
2. Gender
3. Email ID / Mother Name
SET Exam : Know Your Score in first paper. राज्य पात्रता परीक्षा - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की Model Answer Sheet. जानिए प्रथम प्रश्नपत्र में क्या रहा आपका स्कोर ?
Test Admit Card (प्रवेश पत्र) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं, आप निम्न जानकारी दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं -
1. Application Number
2. Gender
3. Email ID / Mother Name
SET Exam : Know Your Score in first paper. राज्य पात्रता परीक्षा - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की Model Answer Sheet. जानिए प्रथम प्रश्नपत्र में क्या रहा आपका स्कोर ?
नोट - अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से टाइम टेबल का मिलान कर लेवे तथा Set परीक्षा के सम्बन्ध में अन्य अपडेट के लिए आयोग की website का विजिट करें।
Gyan Deep पर आपके लिए और भी उपयोगी जानकारियां है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ click कीजिए।
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे Like एवं Share भी कीजिए । यदि आप चाहते हैं कि Gyan Deep की जानकारियाँ आपकी facebook टाइम लाइन पर भी मिले तो Please Gyan Deep के facebook page को like कीजिए ।
Post a Comment