MP Board Principal Declaration Form PDF - MP Board का नया नियम, प्राचार्य को अपलोड करना होगा घोषणा पत्र, mpbse प्राचार्य घोषणा पत्र का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
MP Board Principal Declaration Form - MP Board का नया नियम, प्राचार्य को अपलोड करना होगा घोषणा पत्र, mpbse प्राचार्य घोषणा पत्र का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
MP Board Principal Declaration Form कैसे अपलोड करें?
प्राचार्य को अपलोड करना होगा घोषणा पत्र
प्राचार्य Dummy Admit Card Download कर उसकी जाँच कर तथा छात्र व अभिभावकों से चेक करवाएंगे. प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि यदि कोई त्रुटि है तो उसे नियत अवधि में ऑनलाइन संशोधन कर घोषणा पत्र अपलोड करेंगे. संस्था प्राचार्य को यह घोषणा पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा कि ‘संस्था में अध्ययनरत छात्रों के आवेदन-पत्रों की शाला रिकार्ड से जाँच कर ली है, सभी छात्रों की जानकारी (नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, माध्यम व विषय) में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है। (डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड की जानकारी तथा लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं. छात्रों एवं अभिभावकों से भी डमी प्रवेश-पत्र जाँच कराकर हस्ताक्षर लेने उपरान्त शाला रिकार्ड में सुरक्षित रख लिया है.’
घोषणा-पत्र का प्रारूप आप mpbse द्वारा जारी प्रवेश एवं परीक्षा मार्गदर्शिका एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देश 2023-24 (प्रवेश नीति 2023-24 देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए) में देख सकते हैं.
प्राचार्य द्वारा घोषणा पत्र अपलोड की अंतिम तिथि
मण्डल द्वारा संशोधन उपरांत सम्बन्धित संस्था प्राचार्य / अग्रेषण संस्था प्राचार्य द्वारा घोषणा पत्र ऑनलाइन जमा करने की तिथि ---------------- निर्धारित की गई है. जिन संस्थाओं द्वारा घोषणा पत्र अपलोड नहीं किया जाएगा, ऐसी संस्थाएं प्रवेश पत्र व नामांकन कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेगी. मण्डल द्वारा प्रवेश पत्र जारी करने के उपरांत परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का विषय संशोधन मान्य नहीं किया जाएगा.
कैसे अपलोड करें प्राचार्य घोषणा पत्र
संस्था प्राचार्य द्वारा mpbse.mponline Website पर School Code और Password से लॉग इन करने पर Declaration Form का आप्शन शो होगा. Declaration Form पर क्लिक करने पर प्राचार्य का नाम के साथ घोषण पत्र .jpg फोर्मेट में (Size 80kb तक) अपलोड करना है.
Download Principal Declaration Form in PDF :
प्राचार्य द्वारा अपलोड किये जाने वाले घोषणा पत्र का प्रारूप पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. (फॉर्म का प्रारूप mpbse द्वरा जारी प्रवेश नीति 2023-24 अनुसार है)
आपने Gyan Deep पर विजिट किया, थैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।
Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:
Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
MP Board Exam Time Table 2024 : MP बोर्ड हाई स्कूल (10th) एवं हायर सेकंडरी (12th) परीक्षा - 2024 टाइम टेबल यहाँ देखिये
Post a Comment