Header Ads

PS - MS Half Yearly Exam Time Table 2024-25 : राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी अर्द्धवार्षिक परीक्षा वर्ष 2024-25 संशोधित टाइम टेबल यहाँ देखिये

PS - MS Half Yearly Exam Time Table

कक्षा 4 व 5 तथा कक्षा 6 से 8 अर्द्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2024-25 

राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश भोपाल ने आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / मूल्याङ्कन / अर्द्धवार्षिक मूल्यां. / 2024-25  / 5004 भोपाल दिनांक 29/10/2024 द्वारा अर्द्धवार्षिक मूल्याङ्कन सत्र 2024-25 हेतु समय सारणी जारी की है.

RSK MP द्वारा कक्षा 1 से 8 के लिए Half Yearly Exam Time Table जारी कर दिया गया है. कक्षा 3 से कक्षा 8 तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2024 की अवधि में किया जाएगा. 

कक्षा 3 से 5 अर्द्धवार्षिक मूल्याङ्कन परीक्षा टाइम टेबल वर्ष 2024-25 

अकादमिक सत्र 2024-25 हेतु अर्द्धवार्षिक प्रश्नपत्र का प्रारूप

प्रश्नों का विवरण व अंक विभाजन कुल प्रश्न संख्या पूर्णांक
• विषय के कौशल / लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्न
• बहुविकल्पीय (5 प्रश्न x 1 अंक = 5 अंक)
• रिक्त स्थान की पूर्ति (5 प्रश्न x 1 अंक = 5 अंक)
• अतिलघुत्तरीय- (6 प्रश्न x 2 अंक = 12 अंक)
• लघुत्तरीय- (6 प्रश्न x 3 अंक = 18 अंक)
• दीर्घउत्तरीय (4 प्रश्न 5 अंक = 20 अंक)
26 60

प्रश्नपत्र का कठिनाई स्तर व कौशल -

High Order Thinking Questions] 10% Understanding 50% Applying 30% Knowledge Remembering 10%
Easy 30% Average-50% Difficult-20%

Class 3 to 8 Half Yearly Exam Time Table

कक्षा 3 से 5 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसम्बर, 2024 से प्रारम्भ होकर 20 दिसम्बर, 2024 तक चलेगी, परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं।  

कक्षा 3 से 5 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table)
दिनांक / दिन विषय (यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं)
16/12/2024 सोमवार प्रथम भाषा - विशिष्ट हिन्दी / विशिष्ट अंग्रेजी / विशिष्ट उर्दू / विशिष्ट मराठी
17/12/2024 मंगलवार गणित / संगीत दृष्टिबाधितों हेतु 
18/12/2024 बुधवार द्वितीय भाषा - सामान्य अंग्रेजी / सामान्य हिन्दी
19/12/2024 गुरूवार पर्यावरण अध्ययन
20/12/2024 शुक्वारर अतिरिक्त भाषा - उर्दू / हिन्दी / संस्कृत 

कक्षा 6, 7 एवं 8 अर्द्धवार्षिक मूल्याङ्कन परीक्षा टाइम टेबल वर्ष 2024-25 

कक्षा 6, 7 एवं 8 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसम्बर, 2024 से प्रारम्भ होकर 21 दिसम्बर, 2024 तक चलेगी, परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से 01:30 बजे तक रहेगा. यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं।

कक्षा 6, 7 एवं 8 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्याङ्कन कार्यक्रम (Time Table)
दिनांक / दिन                             
विषय (यह जानकारी आप MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं)
16/12/2024 सोमवार प्रथम भाषा - विशिष्ट हिन्दी / विशिष्ट अंग्रेजी / विशिष्ट उर्दू / विशिष्ट मराठी
17/12/2024 मंगलवार गणित / संगीत दृष्टिबाधितों हेतु 
18/12/2024 बुधवार द्वितीय भाषा - सामान्य अंग्रेजी / सामान्य हिन्दी
19/12/2024 गुरूवार विज्ञान
20/12/2024 शुक्रवार तृतीय भाषा -   संस्कृत / हिन्दी / उर्दू / मराठी / पंजाबी / उड़िया / गुजराती
21/12/2024 शनिवार सामाजिक विज्ञान

MP Education : PS/MS Harlf Yearly Exam Time Table 2024-25

गत वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देश

राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु दिशा निर्देश एवं परीक्षा टाइम टेबल जारी किया है. राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश क्र. / रा.शि.के. / मूल्यांकन / अर्द्धवार्षिक मूल्या. / 2024-25/5004 भोपाल, दिनांक 29.10.2024 अनुसार अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2024-25 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं हेतु दिशा-निर्देश इस प्रकार है -

अकादमिक सत्र 2024-25 में कक्षा 3 से 8 हेतु प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं (अनुदान व गैर अनुदान प्राप्त) एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन सम्बन्धी दिशा निर्देश निम्नानुसार रहेंगे -

अकादमिक सत्र 20022-23 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्याकन संबंधी दिशा निर्देश निम्नानुसार हैं -

  1. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन आयोजन की तिथि अवधि एवं पाठ्यक्रम सीमा 

शासकीय शालाओं हेतु -

० समस्त शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं की कक्षा 3 से 8 हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन दिनांक 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2024 की अवधि में किया जाएगा कक्षावार एवं विषयवार समय-सारणी परिशिष्ट- 1 व परिशिष्ट- 2 पर संलग्न है।

० अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 30 नवम्बर 2024 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्मित कराए गए प्रश्न पत्रों के द्वारा किया जाएगा.

अशासकीय शालाओं हेतु

० प्रशासकीय अनुमोदन उपरांत अकादमिक सत्र 2022-23 में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा में शासकीय शालाओं के साथ-साथ समस्त शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय (अनुदान व गैर अनुदान प्राप्त) शालाओं एवं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों को भी सम्मिलित किया गया है।

० वार्षिक परीक्षा परिणाम में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का 20 प्रतिशत अधिभार लिया जाएगा। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि शाला द्वारा विद्यार्थियों के कक्षा 5 व 8 के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि पोर्टल पर की जानी है अधिभार की गणना शाला द्वारा नहीं की जाएगी। यह गणना साफ्टवेयर द्वारा स्वतः ही हो जाएगी।

० एकरूपता की दृष्टि से शासकीय शालाओं के समान ही मान्यता प्राप्त अशासकीय (अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त) शालाओं एवं डाइस कोड प्राप्त मदरसों में भी कक्षा 5 एवं 8 के छात्रों हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 की अवधि में संलग्न समय-सारणी (परिशिष्ट-1 एवं 2) अनुसार किया जाएगा। कक्षा 5 एवं 8 के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्रों का निर्माण 30 नवंबर 2024 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर किया जाएगा। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि इन शालाओं में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रश्न पत्र शाला स्तर पर ही निर्मित किए जाएंगे। कक्षा 5 व 8 के प्रश्नपत्र निर्माण हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित ब्लू प्रिंट (परिशिष्ट-3) संलग्न है।

० कक्षा 5 एवं 8 के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्रों का निर्माण 30 अक्टूबर 2022 तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर किया जाएगा। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि इन शालाओं में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन कक्षा 5वीं एवं 8वीं के प्रश्नपत्र शाला स्तर पर ही निर्मित किए जाएंगे। कक्षा 5 एवं 8 हेतु प्रश्नपत्रों के निर्माण हेतु ब्लूप्रिंट राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे है जोकि परिशिष्ट- 3 पर संलग्न है।

० शेष कक्षाओं (कक्षा 1 से 4, 6 व 7) में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन शालाओं द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार कराया जा सकता है।

० कक्षा 5 व 8 के विषयवार प्रश्न पत्रों की 1-1 प्रति बी.आर.सी.सी. कार्यालय में जमा करना मान्यता प्राप्त अशासकीय (अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त) शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसे निर्धारित समय-सारणी अनुसार अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करने के उपरांत 24 दिसंबर 2024 तक कक्षा 5 व 8 के विषयवार प्रश्नपत्रों की 11 प्रति बी आर सी.सी. कार्यालय में जमा कर पावती प्राप्त करेंगे।

० बी.आर.सी.सी. यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्रांतर्गत आने वाली समस्त मान्यता प्राप्त अशासकीय (अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त) शालाओं एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसे की प्रत्येक शाला के कक्षा 5 व 8 के विषयवार प्रश्नपत्र उनके कार्यालय में जमा हो जाएं एवं उक्त सभी शालाओं के प्रमुख द्वारा निम्न प्रारूप में प्रमाणीकरण भी बी.आर.सी.सी. कार्यालय में जमा कराया जाए -


प्रश्नपत्र प्रमाणीकरण प्रारूप

प्रमाणित किया जाता है कि …………………………………………………………………………  (शाला का नाम व डाईस कोड) में दिनांक 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर की अवधि में कक्षा 5 एवं 8 में आयोजित अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में इन प्रश्नपत्रों का उपयोग किया गया है।

० समस्त मान्यता प्राप्त अशासकीय (अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त) शालाओं एवं डाइस कोड प्राप्त मदरसों से प्राप्त प्रश्नपत्रों को बी.आर.सी.सी द्वारा संबंधित जिले की डाईट में जमा किया जाए एवं पावती प्राप्त की जाए। 

उक्त प्रश्नपत्रों को ब्लूप्रिंट में निर्धारित संरचना/कौशल व कठिनाई स्तर हेतु निर्धारित अधिभार इत्यादि मापदण्डों पर विश्लेषण प्रत्येक जिले की डाईट द्वारा किए जाने हेतु निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे।

2. परीक्षा संचालन हेतु पोर्टल की व्यवस्था

2.1 परीक्षा पोर्टल पर कक्षा 5 व 8 के बच्चों का पंजीकरण गतवर्षानुसार ही वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 5 एवं 8 की परीक्षा हेतु ऑनलाईन पोर्टल (rskmp.in) की व्यवस्था है, जिसके माध्यम से समस्त शासकीय शालाओं, मान्यता प्राप्त अशासकीय (अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त) शालाओं तथा डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5 व 8 के छात्रों हेतु वार्षिक परीक्षा का संचालन किया जाएगा। गतवर्षानुसार ही वर्तमान सत्र 2024-25 में शासकीय शालाओं के साथ-साथ समस्त मान्यता प्राप्त अशासकीय (अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त) शालाओं तथा डाईस कोड प्राप्त मदरसों के कक्षा 5 व 8 के छात्रों का पंजीयन परीक्षा पोर्टल पर किया जाना है। बच्चों के पंजीकरण हेतु पोर्टल शीघ्र ही खोला जाएगा।

2.2 परीक्षा पोर्टल पर अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के प्राप्तांकों की प्रविष्टि कक्षा 5 व 8 के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन उपरांत समस्त शालाओं द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं की जांच 26 दिसंबर 2024 तक पूर्ण कर ली जाए। तत्पश्चात् परीक्षा पोर्टल rskmp.in पर छात्रवार-विषयवार अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के प्राप्तांकों की प्रविष्टि पूर्ण की जाएगी।

3. प्रश्नपत्र का स्वरूप

3.1 कक्षा 1, 2 हेतु -

समस्त शासकीय शालाओं में कक्षा 1 व 2 में विभिन्न विषयों हिन्दी, गणित व अंग्रेजी में FLN आधारित आवधिक आकलन, अभ्यास पुस्तिका व शिक्षक संदर्शिका अनुसार विषयवार किया जाए। इन कक्षाओं में पृथक से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन नहीं किया जाए।

शासकीय शालाओं में कक्षा 1 व 2 में विद्यार्थियों के आकलन के लिए (हिन्दी, गणित व अंग्रेजी विषयों हेतु) राज्य द्वारा पृथक से कोई प्रश्नपत्र प्रदाय नहीं किये जाएंगे। शिक्षकों हेतु कक्षा व 2 में शिक्षक मार्गदर्शिका में मूल्यांकन टूल (उपकरण) एवं निर्देश (प्रक्रिया) दिए गए हैं, जिसके आधार पर विषयवार आवधिक मूल्यांकन की प्रक्रिया की जाए।

3.2 कक्षा 3 से 8 हेतु -

गतवर्षानुसार ही शासकीय शालाओं, शासकीय मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं (अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त) एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों हेतु कक्षा 3 से 8 के लिए सभी विषयों हेतु प्रश्नों विवरण एवं अंक विभाजन की योजना समान है।

शासकीय शालाओं हेतु अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के प्रश्नपत्र की विभिन्न स्तर पर उपलब्धता

राज्य स्तर से जिले को मुद्रण हेतु प्रश्नपत्र की सॉफ्टकापी की उपलब्धता - समस्त शासकीय शालाओं में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन सत्र 2024 हेतु समस्त विषयों के कक्षावार प्रश्नपत्र व प्रपत्रों की साफ्टकॉपी (पीडीएफ फाइल में) दिनांक 20 नवंबर 2024 तक उपलब्ध कराई जाएगी। सभी जिला परियोजना समन्वयक जिले की समस्त शासकीय शालाओं हेतु समय-सीमा में प्रश्नपत्र मुद्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

जिले स्तर से मुद्रित प्रश्नपत्र व अन्य मूल्यांकन सामग्री का शालाओं को वितरण - जिले स्तर से शासकीय शालाओं में विद्यार्थियों की वास्तविक दर्ज संख्या के मान से मुद्रित प्रश्नपत्र के कक्षावार-विषयवार पैकेट व अन्य मूल्यांकन सामग्री बीआरसीसी एवं जनशिक्षक के माध्यम से शालाओं को 14 दिसंबर 2024 से पूर्व अनिवार्यतः उपलब्ध कराई जाए। शालाओं तक समस्त सामग्री सुरक्षित रूप से गोपनीयता के साथ समय-सीमा में पहुंचाने का दायित्व जिला परियोजना समन्वयक एवं संबंधित बी.आर.सी.सी. का रहेगा।

उत्तरपुस्तिकाओं की जांच व शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र भरना - अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन गतवर्ष की भांति शाला स्तर पर किया जाए एवं शैक्षिक मूल्यांकन प्रपत्र-1 में जानकारी भरकर शाला स्तर पर संधारित की जाए।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम में 'E' ग्रेड प्राप्त करने वाले विषयों में विद्यार्थियों को शाला स्तर पर उपचारात्मक शिक्षण प्रदान कराया जाए तथा अपेक्षित दक्षता प्राप्त कराना सुनिश्चित किया जाए। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

शासकीय शालाओं हेतु बजट प्रावधान अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन संबंधी गतिविधियों में होने वाला समस्त व्यय समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2024-25 के प्रतिभा पर्व मद से किया जाये।

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2024-25 शासकीय एवं अशासकीय शालाओं हेतु दिशा-निर्देश पीडीएफ में देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep

Gyan Deep के facebook पेज पर जाने के लिए यहाँ click कीजिए, और हमारे facebook पेज को like कीजिए 

>>> MP Education Gyan Deep के मार्गदर्शक आदरणीय श्री दीपक हलवे "प्राचार्य" द्वारा संचालित 'शैक्षणिक परिसरों की ख़बरें' Facebook ग्रुप से जुड़ने की लिंक <<<   

Telegram पर MP Education Gyan Deep की अपडेट पाने के लिए ज्ञानदीप टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info : स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग , सामान्य प्रशासन विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र, लोक शिक्षण संचालनालय, MPBSE, MPPEB आदि द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

MP Education Gyan Deep की अपडेट Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक  कर WhatsApp Group Join कीजिए. 

Follow the MP Education Gyan Deep Channel on WhatsApp:

👉शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही उपयोगी जानकारियों की अपडेट अपने Whatsapp पर प्राप्त करने के लिए  MP Education Gyan Deep का Whatsapp Channel यहाँ क्लिक कर Follow कीजिए 

कोई टिप्पणी नहीं

Gyan Deep. Blogger द्वारा संचालित.